अक्षय की 'पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर क्यों गिरी औंधे मुंह

'खिलाडी कुमार' की बहुचर्चित फ़िल्म "सम्राट पृथ्वीराज" बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही कर सकी।

अक्षय की 'पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर क्यों गिरी औंधे मुंह

अक्षय कुमार, संजय दत्त,सोनू सूद और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जैसे मल्टी स्टारों से सजी फ़िल्म बुरी तरह असफल रही,  कई सिनेमा घरों में तो ऑडियंस न होने के कारण शो ही रद्द करने पड़ गए।

इस फ़िल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं जो पहले 'पिंजर' 'मोहल्ला अस्सी' और चर्चित टीवी सीरियल 'चाणक्य' को डायरेक्ट कर चुके हैं।

इस फ़िल्म का बजट 200 करोड़ है और इस फ़िल्म को PRODUCE किया है YASH RAJ FILMS ने।

मल्टी स्टारर और यशराज का बड़ा नाम भी फ़िल्म को असफल होने से नही रोक सका

ऐतिहासिक तथ्य और फ़िल्म की कहानी

'Samrat Prithviraj' एक ऐतिहासिक ड्रामा Movie है, चौहान वंश के शाशक सम्राट पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित है।

हालाँकि ऐतिहासिक तथ्यों की माने तो इस कहानी के 2 धड़े हैं और दोनों के अलग अलग मत हैं एक यह मानता है कि सम्राट पृथ्वीराज ने मोहम्मद गौरी का वध नही किया, दूसरा जो इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि सम्राट पृथ्वीराज ने ही मोहम्मद गौरी को मौत के घाट उतारा, इस फ़िल्म की कहानी चंदबरदाई की किताब "पृथ्वीराज रासो" पर आधारित है।

'आल्हा-ऊदल' जैसे महत्त्वपूर्ण किरदारों का न होना भी कहानी को कमजोर बनाता है।

हालांकि Wikipedea की माने तो पृथ्वीराज की मृत्यु 1192ई. में हुई थी और मोहम्मद गौरी की मृत्यु 1206ई. में हुई थी।

कौन सा तथ्य सही है या कौन सा गलत है यह तो रिसर्च का विषय है सबके अपने-अपने मत हैं।

फ़िल्म असफल होने का यह एक बड़ा कारण हो सकता है क्योंकि लोग कहानी को लेकर आशंकित थे। 

अक्षय कुमार का कमजोर अभिनय

जब इसका ट्रेलर आया था तभी से अक्षय कुमार काफी ट्रोल हो गए थे Social networking पर लोगों ने कहा कि अक्षय अपने 'बाला' वाले character से बाहर ही नही आ पाए।

कुछ लोगों का कहना था कि अक्षय की आवाज में वो रौब नही था जो पृथ्वीराज पर फिट बैठता।

कुछ लोगों को अक्षय इस रोल में रौबदार नही लगे, लोग प्रभाष, रितिक और जिमी शेरगिल कलाकारों को देखना चाहते थे, बहरहाल वजह जो भी हो लेकिन यह भी एक कमजोर पहलू था कि लोगों पर First Impression ही प्रभावी नही था।

कमल हसन की 'विक्रम' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया-2'

कमल हसन स्टारर फ़िल्म 'VIKRAM' ने सफलता के झंडे गाड़ दिए, सिर्फ तमिल में ही उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के पार रहा।

South Belt के राज्यों में ज्यादा 'विक्रम' का दबदबा रहा पृथ्वीराज फुस्स साबित हुई।

दूसरी ओर फ़िल्म Bhul Bhulaiyaa-2 बेहतर entertainer साबित हुई।

एक यह भी वजह है कि 'सम्राट पृथ्वीराज' दर्शकों के दिल मे जगह नही बना सकी।

42 दिन में हुई शूटिंग

Akshay Kumar ने अपने एक इंटरव्यू में यह बात कबूली की फ़िल्म की शूटिंग 42 Days में पूरी हुई है, इतनी बड़ी फिल्म के लिए 42 दिन पूरे नही हो सकते,

पृथ्वीराज के साथ साथ अन्य किरदार में ढलने के लिए न केवल Acting की जरूरत है बल्कि उनके बारे में Research और किरदारों को आत्मसात करने की जरूरत है तभी कला में निखार आता, अक्षय कुमार साल में कम से कम 3 Movie करते हैं ऐसे में एक किरदार से दूसरे किरदार में बदलने के लिए वक़्त चाहिए होता है यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है। 

पूरी Movie एक ही लोकेशन पर शूट होना

'Samrat Prithviraj' मूवी पूरी की पूरी केवल एक ही स्टूडियो में फिल्मायी गयी है , यशराज फ़िल्म स्टूडियो में बनी इस फ़िल्म के Scene दर्शकों पर गहरी छाप नही छोड़ पाए, हालांकि Realistic Location की बात अलग होती है लेकिन जितना जल्दी इस मूवी को बनाकर तैयार किया गया था उतने में अलग अलग लोकेशन सम्भव भी नही थी, वास्तविक लोकेशन किरदारों से लेकर पूरे सीन में जान डाल देती है इसके उदाहरण कई फिल्मों के माध्यम से देख भी सकते हैं।

इस फ़िल्म को IMDB ने 7.9 की बेहतर रेटिंग दी है।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Mishra Ji

Author: Mishra Ji

Related Posts

Leave a Comment