रक्षाबंधन के मौके पर कई सारी बेहतरीन Movie रिलीज होने जा रही है Amir Khan और Kareena Kapoor स्टारर Lal Singh Chaddha का दर्शकों को बेसब्री से इन्तज़ार है, काफी लंबे समय से Amir की कोई भी मूवी नही आई है आमिर खान Bollywood के 'परफेक्शनिस्ट' कहे जाते हैं लाल सिंह चड्ढा का लगातार विरोध जारी है सोशल नेटवर्किंग साइट्स में #BoycottLalsinghchaddha लगातार ट्रेंड कर रहा है इसके पीछे की वजह आमिर और करीना के पुराने बयान हैं।

लाल सिंह चड्ढा के साथ और कौन सी मूवीज रिलीज होंगी और कितना कड़ी टक्कर होने वाली है बॉक्स ऑफिस पर यह देखने वाली बात होगी,आइए जानते हैं और इस हफ्ते और कौन कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं किन फिल्मों में होगा टकराव?
Karthikeya-2 की रहस्यमयी कहानी
यह फ़िल्म साल 2014 में आयी फ़िल्म Karthikeya-1 का सीक्वल है, कार्तिकेय-1 का बजट 6 करोड़ के लगभग था और इस फ़िल्म ने 20 करोड़ के आसपास की कमाई की थी इस फ़िल्म के प्लाट की बात करें तो फ़िल्म एक रहस्यमयी सुब्रमण्यम मंदिर के इर्द गिर्द तथा घूमती है फ़िल्म के रिव्यु काफी पॉजिटिव थे, कई सारे अवार्ड मिले थे इस फ़िल्म को।
बात करें karthikeya-2 की तो फ़िल्म का ट्रेलर काफी शानदार है ट्रेलर से कहानी का बिल्कुल अन्दाजा नही लगाया जा सकता, फ़िल्म 12 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी,यह फ़िल्म तेलगु भाषा के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी, फ़िल्म के ट्रेलर में श्रीकृष्ण भगवान की पैंटिंग दिखाई गई है और कई सारे ऐसे सीन हैं जो काफी रहस्यमयी लग रहे।
Karthikeya-2 के कहानी की बात करें तो यह फ़िल्म श्रीकृष्ण की द्वारिका नगरी की खोज पर आधारित है लगभग 5118 साल पुरानी मतलब भगवान श्रीकृष्ण के समय और आज के समय को जोड़ने पर आधारित होगी, ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है हालांकि पूरी कहानी तो थिएटर पर देखने पर ही पता चलेगी, ट्रेलर के एक एक सीन की बात करें तो ऐसा लगता है कि हर एक सीन के लिए बहुत ही महीन रिसर्च हुई है।
Karthikeya-2 के स्टार कास्ट की बात करें तो फ़िल्म के लीड रोल में Nikhil Siddharth, Anupma Parameswaran, Anupam Kher, Aditya Shantanu नजर आएंगे,इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है Chandoo Mondeti ने जो पहले पार्ट को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।
दमदार स्टार कास्ट,शानदार कहानी,शानदार वीएफएक्स से लबरेज यह फ़िल्म Lal Singh Chaddha के लिए रुकावट हो सकती है।
'रक्षाबंधन' त्योहार पर रिलीज हो रही Akshay Kumar स्टारर फ़िल्म 'Raksha Bandhan'
रक्षाबंधन त्योहार के मौके पर अक्षय कुमार की फ़िल्म Raksha Bandhan सिनेमा हाल में दस्तक देगी,चूंकि त्योहार का मौका है और फ़िल्म भी भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है इसलिए यह फ़िल्म त्योहार को एन्जॉय करने का एक आधार हो सकती है,अक्षय कुमार भी मास लीडर हैं उनका एक बड़ा दर्शक वर्ग है।
फ़िल्म के ट्रेलर की बात करें तो अक्षय कुमार अपनी भूमिका में काफी बेहतर नजर आ रहे हैं 4 बहनों के बीच इकलौता भाई जो बहनों की शादियों का जिम्मा निभा रहा है,बीच-बीच मे कॉमेडी के साथ साथ रोमांस और इमोशनल सीन भी हैं।
इस फ़िल्म में Akshay Kumar के साथ Bhumi Pednekar लीड रोल में हैं। रक्षाबंधन त्योहार के मौके पर दर्शकों को लुभाने में कितना कामयाब होगी यह तो वक़्त ही बताएगा।
'Lal Singh Chaddha' के साथ 'Raksha Bandhan' और रोमांचित करने वाली फिल्म 'Karthikeya-2' थिअटर में दस्तक देने वाली है किन फिल्मो में टक्कर होगी यह तो आने दिनों पर पता चल ही जाएगा,यह देखना काफी रोमांचक होगा कि दर्शक ज्यादातर किन फिल्मो का चुनाव करते हैं।
जहां एक ओर आमिर खान Lal Singh Chaddha के साथ पूरे 4 साल बाद वापसी कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर Khiladi kumar अपनी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप का दर्द कम करना चाहेंगे,और तीसरी फिल्म की बात करें Karthikeya-2 की जो कि South Industry की फ़िल्म है और साउथ का इस समय बोलबाला है ऐसे में कौन सी फ़िल्म आगे होगी यह दर्शकों पर छोड़ देते हैं।