IND vs Aus 3rd T20 Score- "सूर्या" "विराट" का उलटफेर कंगारू हुए ढेर

India Australia T20 Series का तीसरा और आखिरी फाइनल मुकाबला हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में खेला गया.

India vs Australia 3rd t20

कुल तीन Matches की सीरीज में दोनो टीमें 1-1 मुकाबले से बराबरी पर थीं। भारत ने तीसरे मुकाबले में दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए Australia के 186 रन का पीछा करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया और कांटे के मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

Cricket Update T20 Series Australia vs India Score

भारत के Captain Rohit Sharma ने Australian Captain Aaron Finch से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

India Wins Indian Australia T20 Series

Australia ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर खेलते हुए 7 विकेट खोकर भारत को 187 रन का लक्ष्य दिया. Tim Devid(54) और Green(52) रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति मिली.

  • Australia की तरफ से ओपनर बैट्समैन C.Green ने धुवांधार शुरुवात करते हुए 21 गेंदों में 52 रन की पारी खेली.ग्रीन ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
  • Australia के धुरंधर बैट्समैन Tim Devid ने 27 गेंदों की तूफानी पारी खेली,उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए।
  • Josh Inglish ने 22 गेंदों में 24 रन की महत्त्वपूर्ण पारी खेली,Daniel Sams 20 गेंदों में 28 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे।

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट स्पिन गेंदबाज Axar Patel ने तीन विकेट लिए. अक्षर ने तीन महत्त्वपूर्ण विकेट ऑस्ट्रेलियन कप्तान Aaron Finch, Josh Inglish, और Matthew Wade को चलता किया,इसके साथ ही Glenn Maxwell को Run Out किया। भुवनेश्वर कुमार और यजुवेंदर चहल ने 1-1 विकेट लिए।

जवाबी पारी में भारत ने 187 Run का पीछा करते हुए ओपनिंग जोड़ी Rohit Sharma और KL Rahul ने शुरुवात की.

  • KL Rahul ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद में 1 रन बनाकर डेनियल Sams को विकेट दे बैठे।
  • Rohit Sharma ने थोड़ा आक्रामक अंदाज दिखाया लेकिन ज्यादा देर तक टिक नही पाए और Pat Cummins के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर Daniel Sams को कैच थमा बैठे। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए Surya Kumar Yadav की Virat Kohli के साथ मिलकर 104 रन की साझेदारी की.
  • Surya Kumar Yadav के 36 गेंदों में 69 रन की पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में 14 ओवर में 133 रन तक पहुंचा कर Hazelwood की गेंद पर Aaron Finch को कैच दे बैठे.
  • Virat Kohli अपनी सधी बल्लेबाजी करते हुए शानदार 48 गेंद में 63 रन की पारी खेलते हुए आखिरी ओवर में Daniel Sams की गेंद पर कैच थमा बैठे. इसके पहले वाली गेंद पर 6 रन जड़े थे इसके बाद 4 गेंद में 5 रन चाहिए थे.
  • दिनेश कार्तिक आकर 1 रन बनाकर Hardik Pandya को स्ट्राइक दी हार्दिक ने चौका मारकर जीत दर्ज कराई। Hardik ने महत्त्वपूर्ण 16 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो कोई भी ऑस्ट्रेलियन बॉलर Virat और Surya Kumar Yadav की धुवां धार बल्लेबाजी के सामने टिक नहीं सके.

Hazelwood,Pat Cummins ने 1-1 विकेट लिए और Daniel Sams ने विराट कोहली सहित 2 विकेट लिए मगर जीत न दिला सके।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Mishra Ji

Author: Mishra Ji

Related Posts

Leave a Comment