गर्मी के दिन शुरू हो गए हैं ऐसे में हर इंसान चाहता है कि उसे बेहतर कूलिंग मिल जाए, लेकिन इस महंगाई के दौर में सबका बजट महंगे गैजेट को अफोर्ड नही कर सकता

ऐसे में हम आपको कुछ AC कंपनियों को सजेस्ट करेंगे जो आपके बजट पर फिट बैठेंगे।
TOP 4 AC Brands in India 2023
यह लिस्ट हमने बजट और बिजली खपत के हिसाब से तय की है ताकि आप घर पर बेहतर कूलिंग का मजा ले पाएं।
Panasonic 1.5 Ton (5 स्टार AC) ISSER Rating 5.1
हमारी लिस्ट में पहले नंबर एक पर आता है जापान की कंपनी Panasonic का 1.5 Ton वाला 5 Star Rated Air कंडीशनर का जो आपको बेहतर कूलिंग देगा। इसपे Auto Convertible Inverter Compressor देखने को मिलेगा।
इस AC की खास बात यह है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वर्क करता है इस पर कॉपर का कंडेसर लगा हुआ है। इस AC में Shield Blue Technology का इस्तेमाल किया गया है जिसका फायदा यह है कि कंडेसर की लाइफ नॉर्मल AC की तुलना में कई गुना ज्यादा है।
इस AC में आपको 0.1 Air Purification भी लगा होगा और यह 4 Way Swing है मतलब की चारो तरफ हवा की रफ्तार छोड़ेगा। Panasonic का यह AC Mirae Application से कंट्रोल होगा और साथ ही साथ इसपे Wi Fi का भी सपोर्ट है।
Warranty की बात करें तो इसे 1 year की Comprehensive वारंटी और 5 ईयर की PCB Warranty और 10 साल की इन्वर्टर कन्वर्टर कंडेंसर की वारंटी। इस AC की कीमत लगभग 45000 है जिसे आप ऑफर देखकर खरीद सकते हैं।
Daikin 1.5 AC (5 Star) ISSER Rating 5.2
वैसे तो पैनासोनिक और Daikin में कई समानताएं हैं यह भी Japanies AC है,लेकिन इसमें Swing Inverter Compressor Technology देखने को मिलती है इसका तकनीकी का मतलब यह है कि कंप्रेशर की आवाज बहुत Slow होगी।
इस AC में कंडेनसर की Coil 100 प्रतिशत कॉपर से बनी हैं जिससे कंडेनसर की लाइफ बढ़ जाती है इस AC में Konada Airflow देखने को मिलता है जिसका मतलब यह होता है कि कमरे के ऊपर की सतह की गरम हवा को ठंडा कर उसे पूरे रूम में एक जैसा टेंपरेचर मेंटेन करता है।
3D Airflow 4 Way Swing तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है। इस AC में PM 2.5 Air Purifier का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ ही ऑटो क्लीन तकनीकी का भी इस्तेमाल किया गया है।
Daikin AC में 1 Year Warranty Comprehensive और 5 ईयर पीसीबी में और 10 साल की वारंटी कंडेनसर् में मिलती है। इसकी कीमत की बात करें तो 44000 रुपए है जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीके से खरीद पाएंगे।
LG 1.5 Ton AC(5 स्टार AC) ISSER Rating 5.2
वैसे तो हर मायने में LG का यह AC बेस्ट है लेकिन इसकी कूलिंग कैपेसिटी 1.3 Ton के बराबर है। इस पर 6 Convertible mode देखने को मिल जाएंगे।
इस AC पर विराट Mode के साथ AI का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा,विराट mode का मतलब है कि आप बहुत जल्दी रूम ठंडा करना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसपे Ocean Black Protection Technology का इस्तेमाल किया गया है जो कंडेनसर को सुरक्षित रखेगा।
4 Way Air Swing के साथ क्लीन और कूल हवा के साथ Anti Virus Protection देखने को मिलेगी। इस AC की खास बात यह है कि इसपे Noise Level 31 Db है इसका मतलब यह है कि न के बराबर आवाज है कमरे में पता भी नही चलेगा कि Ac चल रहा है।
LG के इस AC में 1 Year Warranty Comprehensive और 5 ईयर पीसीबी में और 10 साल की वारंटी कंडेनसर् में मिलती है। इसकी कीमत की बात करें तो 46000 के आसपास है।
Carrier 1.5 Ton AC(5 स्टार) ISSER Rating 5.13
यह Flexi Cool Technology पर बना हुआ AC है इस AC में 6 इन वन Convertible mode मिलेंगे। 100 प्रतिशत कॉपर का ट्यूब और कंडेंसर लगा हुआ है इसकी आउटडोर की coil पर Aqua Clear Protection देखने को मिलेगी और इंडोर यूनिट में हाइड्रो प्रोटेक्शन मिलती है।
इस पर पीएम 2.5 का air Filter के साथ साथ Auto Clean Technology भी मिलेगी। Carrier के इस AC में 1 Year Warranty Comprehensive और 5 ईयर पीसीबी में और 10 साल की वारंटी कंडेनसर् में मिलती है। कीमत की बात करें तो यह AC आपको 42000 रुपए के आसपास मिलता है।
Read also:
निष्कर्ष
आप इनमे से कोई भी AC अपनी सुविधा अनुसार खरीद सकते हैं यह लिस्ट हमारे द्वारा बनाई गई है आप अपना चुनाव स्वयं कर सकते हैं।