एक Car Owner के लिए सबसे जरूरी होता है Car के लिए Accessories क्योंकि यदि Car की Maintanence चाहिए तो कार के लिए Accessories बेहद ज़रूरी हैं यह आपके Car को एक अलग Look के साथ Car की Security के लिए भी उपयोगी है।

Car Accessories का चुनाव उनके लिए बेहद असमंजस भरा होता है जिन्होंने अपनी पहली कार खरीदी है ऐसे में मार्केट में ढेर सारे प्रोडक्ट्स के बीच क्या - क्या जरूरी है उसका चुनाव करने के लिए हम इस लेखन के माध्यम से आपकी मदद कर रहे हैं।
Best and Cool Car Accessories
ज्यादातार Car Owners की Car ज्यादा पुरानी ना होने बावजूद भी उनकी कार पुरानी सी दिखती है इसको हम Tool या Accessories की कमी बोल सकते हैं। एक्सेसरीज हमारे कार के लिए उतने ही जरूरी हैं जितना किसी इंसान के लिए उसकी सामग्री जरूरी है ज्यादातर Car Owners इस बात से अनजान रहते हैं की Usefull Car Accessories कौन सी हैं इसीलिए कुछ कार Owners गलत एक्सेसरी खरीद लेते हैं और इसीलिए कार Maintanence के मामले में थोड़ा पीछे रह जाते हैं। कौन सी हैं Car के लिए उपयोगी बेस्ट एक्सेसरीज चलिए जानते हैं।
Car Perfume/ Car Fregrance
ज्यादातर Car Owners कार परफ्यूम एक बेकार सी चीज मानते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है एक अच्छे वातारण में अच्छी खुशबू का होना जरूरी है यह सिर्फ Fregrance के लिए ही नहीं बल्कि अच्छे और Fresh Mind के लिए भी जरूरी होता है एक अच्छी खुशबू वातावरण को बदलने का काम करती है और यदि आपकी Car Fregrance Less है तो ये आपके ड्राइविंग या Car में जो बैठेंगे उनके लिए सही नहीं है।
यदि आपकी Car पुरानी भी हो चुकी है और यदि आपके Car में Car Perfume या Fregrance है तो आपकी Car पुरानी होने के बाद भी आपके कार से नई कार की Feeling आएगी। Car Perfume की फ्रेग्रेंस हमेशा नेचुरल होनी चाहिए क्योंकि जितना ज्यादा यह आर्टिफिशियल होगा उतना ही यह आपको नुकसान कर सकता है या गलत Car Perfume के चुनाव से यह आपकी कार का माहौल भी खराब कर सकता है।
Car फ्रेगरेंस हमेशा Normal होना चाहिए यदि परफ्यूम ज्यादा High है तो यह आपके नींद के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है और Car में अचानक से नींद आना सही नहीं है।
Microfiber Cloth For Cleaning Glass
नई कार होने के बावजूद भी कभी - कभी कार इसलिए पुरानी दिखने लगती हैं क्योंकि Car के Glasses साफ एवं स्वच्छ नहीं होते क्योंकि ज्यादातर Car Owners अपने Car के कांच या शीशे को Normal कपड़े से साफ करते हैं इसीलिए कांच या शीशे की सफाई हमेशा अधूरी रह जाती है और समय के साथ उस पर दाग धब्बे ज्यादा नजर आने लगते हैं। इसीलिए Car के Glasses या Mirrors हमेशा माइक्रोफाइबर Cloth या कपड़े से साफ करना चाहिए
क्योंकि कपड़े में मौजूद माइक्रोफाइबर कांच में जमे कचड़े को जड़ से खींच लेता है जो की अन्य कपड़ा नहीं कर पाता इसीलिए चस्मे के साथ भी Microfiber कपड़ा मिलता हैं ताकि चस्मे का कांच साफ रह सके ठीक उसी प्रकार कार में जो शीशे वा कांच लगे हैं उनके लिए भी हमे Microfiber Cloth का इस्तेमाल करना चाहिए।
Glass Cleaner Liquid
Microfiber Cloth से सफाई करना तो जरूरी होता है लेकिन बिना Liquid सिर्फ Cloth से सफाई करने से कुछ नहीं होगा क्योंकि पानी के साथ यदि आप Microfiber Cloth का इस्तेमाल करते हैं तब सिर्फ साधारण दाग धब्बे जायेंगे ना की जो जड़ से दाग धब्बे होंगे इसीलिए Glass Cleaner Liquid का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। Glass Cleaner Liquid में Smoothness पानी अपेक्षा ज्यादा होती है इसीलिए Liquid के साथ सफाई करना ज्यादा सही होगा।
Seat Covers
Car हमेशा नई जैसे दिखे इसीलिए सफाई बेहद जरूरी है जिस प्रकार की कांच सफाई आवश्यक होती है उसी प्रकार अंदर सीट की सफाई जरूरी है Car को नई रखने के लिए साफ - सफाई की अहम भूमिका है।
समय के साथ कार में सीट पुरानी हो जाती है या सीट कवर में दाग धब्बे या निशान पड़ जाता है पर Most Of Car Owners इस चीज को अनदेखा कर देते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चहिए।
Car के Seats Cover समय के अनुसार हमेशा बदलते रहना चाहिए। Car अंदर अच्छे वातावरण के लिए अच्छी खुशबू के साथ अच्छी सीट्स का भी होना जरूरी है यदि Seat Cover में सिर्फ Dust जमा है तो उसे आप साफ कर सकते हैं अगर सफाई के बावजूद भी साफ सुथरा या पुराने जैसा दिख रहा है तब आपको नए सीट कवर लाने की जरूरत है।
Dashboard Cleaner
Car को अलग और Clean लुक के लिए Dashboard क्लीनर बहुत जरूरी होता है और Clean लुक तभी आएगा जब डैशबोर्ड में Dust या दाग नहीं रहेगा।
Dashboard Cleaner एक प्रकार का लिक्विड होता है पर यह फाइबर या प्लास्टिक में जमें दाग धब्बों को हटाने में उपयोगी है क्योंकि इसमें मौजूद लिक्विड सबसे पहले Fiber की सतह में जाता है फिर सतह में मौजूद लिक्विड झाग में बदल जाता है उसके बाद कचरे को सतह से अलग कर ऊपर ले आता है जिसे आप Normal कपड़े से साफ कर सकते हैं।
Read Also:
- कम कीमत में एसी का मजा लेना चाहते हैं तो खरीदें इन Brands के AC को - Top 4 Best AC (Air Conditioner) 2023
- Salman Khan वाला बूटकट जींस - Bootcut Jeans for Men
Conclusion
एक Car को साफ और स्वच्छ रखना जरुरी होता है क्योंकि साफ और स्वच्छता न सिर्फ आपके Car को नए जैसे बनाए रखता है बल्कि यह आपके वातावरण में भी सकारात्मक प्रभाव लाता है।