कुछ ही दिनों पहले एयरटेल ने भारतीय बाजार में अपनी "Airtel Xstream Fiber" को लॉन्च किया था ऐसे में उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी Reliance industries कैसे पीछे रहती,आज Ganesh Chaturthi के मौके पर रिलायंस ने Jio की तरफ से Airfiber 5g को मार्केट में उतार दिया है।

आइए Jio Airfiber plans, Price, और सारी अपडेट के बारे में जानते हैं।
जियो एयरफाइबर क्या है (What is Jio Airfiber)
Jio Airfiber एक पोर्टेबल डिवाइस है जो कहीं भी बिना किसी तार यानी कि वायरलेस कनेक्शन के जरिए 5g इंटरनेट स्पीड का लुत्फ उठा सकेंगे।
इसे Home या ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
आज के समय में ऑफिस या किसी बड़े सेटअप को चलाने के लिए ज्यादातर लोग ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करते हैं ब्रॉडबैंड के लिए एक पूरा भौतिक सेटअप लगाने की जरूरत होती है ऐसे में Jio एयरफाइबर एक बड़ा बदलाव हो सकता है इसकी हाईस्पीड 1.5gbps का कंपनी दावा कर रही है।
इन शहरों में हुआ लॉन्च Reliance Jio Airfiber
Reliance के Mukesh Ambani ने 46वीं AGM मीटिंग में एयरफाइबर को 8 बड़े शहरों में लॉन्च किया।
- Ahmedabad
- Bengaluru
- Chennai
- Delhi
- Kolkata
- Mumbai
- Pune
जियो फाइबर की कीमत और प्लान (Price and plans Of Reliance Jio Airfiber,airfiber max)
कीमत की बात करें तो सबसे बेस प्लान की शुरुवात 599 रुपए से होती है जिस पर 30mbps स्पीड के साथ Disney Hotstar,Sony Liv जैसे ऐप्स सहित 12 OTT का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान 6 माह से 12 महीने की अवधि तक ले सकते हैं। कुछ plans के बारे में जानकारी इस प्रकार है
- 899 वाला Jio Airfiber plan -इस प्लान में यूजर को 14 OTT platform Subscription के साथ 100एमबीपीएस स्पीड वाला अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इस प्लान में GST अलग से देना पड़ेगा
- 1199 का Jio। Airfiber plan - इस प्लान में नेटफ्लिक्स,हॉटस्टार,प्राइम के साथ 17 OTT प्लेटफार्म का सपोर्ट मिलता है। इस प्लान में भी 100mbps की स्पीड मिलती है और GST charges अलग से Pay करने होंगे।
- 1499रु का jio Airfiber plan- इस प्लान में इंटरनेट स्पीड 300mbps की प्रोवाइड होगी और साथ ही 16 मजेदार OTT चैनल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
- 2499 वाला Jio Airfiber pack- लगभग ढाई हजार पर Month वाले प्लान में 16 ओटीटी प्लेटफार्म और 500एमबीपीएस की स्पीड वाला इंटरनेट मिलेगा,कस्टमर को जीएसटी अलग से देना होगा।
- 3999 रुपए में जिओ Airfiber प्लान -इसमें अनलिमिटेड डाटा और 1जीबीपीएस की स्पीड के साथ साथ सारे OTT का सपोर्ट मिलता है इस प्लान में भी जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा।
Reliance Jio Airfiber plans की कुछ खास बातें
- Jio Fiber एक प्रकार से पोर्टेबल फिक्स्ड डिवाइस है जिससे 6 डिवाइस एक साथ कनेक्ट किए जा सकते हैं
- Jio क्लेम करता है कि 100Sq फीट तक इसकी रेंज होगी
- कंपनी ने घोषणा की है कि 20 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का प्लान है।
कैसे और कहां मिलेगा Air jio Fiber
- 60008-60008 इस नंबर पर मिस कॉल देकर बुक करा सकते हैं।
- Jio के स्टोर से डायरेक्ट बुक कर सकते हैं
- Jio की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।
इन सब प्रोसेस के बाद jio की टीम आपके ऑफिस या होम एरिया पर विजिट करेगी।
Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी Telecom Industry है टेलीकॉम में रिवोल्यूशन का श्रेय रिलायंस को ही जाता है।