WhatsApp Channel क्या है कैसे बनाएं | व्हाट्सएप चैनल की जानकारी

किसी भी हस्ती या संगठन के लिए जनता का साथ बेहद जरूरत होता है चाहे वह प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष रूप से अगर अप्रत्यक्ष रूप की बात करें तो सोशल मीडिया एक ऐसा तरीका है जिसमे किसी भी हस्ती या संगठन के लिए उनकी जनता उनसे जुड़ सकती है

WhatsApp Channel Kya Hai Kaise Banaye

हाल ही में WhatsApp के इस नए अपडेट WhatsApp Channel Feature आ चुका है जिसमे आप अपनी Community या ऑडियंस को व्हाट्सएप पर भी एकत्रित कर सकते हैं WhatsApp Channel क्या है WhatsApp Channel कैसे बनाएं पूरी जानकारी आपको आज के आर्टिकल में मिलेगी।

WhatsApp Channel

अन्य Social Media के जैसे व्हाट्सएप पर भी Channel Feature दिया गया है जो उन यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जिन्हे WhatsApp पर कम्युनिटी बनानी है।

कुछ साल पहले WhatsApp पर जनता जोड़ने के लिए Group बनाना होता है और Group में Members या Audience को बढ़ाने के लिए उनके नंबर को Save करना होता है या उनके नंबर पर Invite किया जाता है तथा Group में कुछ लिमिटेड मेंबर्स ही जोड़ सकते थे इसीलिए इस समस्या को सही करने के लिए WhatsApp पर Channel Feature लाया गया जिसमे Unlimited Members को जोड़ा जा सकता है।

WhatsApp Channel क्या है और इसके Advantages

किसी भी संगठन या हस्ती के लिए उनकी Audience या Fan Following महत्वपूर्ण होती है और इसी ऑडिएंस को एकत्रित करने के लिए WhatsApp पर Channel Feature दिया गया है जिसमे अन्य सोशल सोशल मीडिया की तरह कई सारे लोगो को एक Channel के अंदर जोड़ा जा सकता है।

WhatsApp चैनल फीचर उन लोगो को लिए भी बहुत अच्छा होगा जो पर्सनली अपने Public यूजर या Fans को Manage करना चाहते हैं।

WhatsApp Channel के फायदे (Advantages)

  • WhatsApp Channel पे Admin अपनी गोपनीयता बरकरार रखते हुए मेंबर्स को जोड़ सकता हैं।
  • किसी भी User या Member को किसी अन्य अथवा एक दूसरे का मोबाइल नंबर नहीं Show होगा।
  • रिएक्शन देने पर भी यूजर्स के मोबाइल Number नहीं शो होंगे।

WhatsApp पर WhatsApp Channel कैसे बनाए (Create)

हम में से ज्यादातर यूजर्स यह जानने में बेहद दिलचस्पी रखते हैं की व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाया जाय? या WhatsApp Channel कैसे Create किया जाय तो स्टेप्स के अनुसार समझते हैं।

WhatsApp पर WhatsApp Channel कैसे बनाए

Step 1: सबसे पहले आपको Updates पर क्लिक करना क्योंकि यहीं चैनल्स Show होते हैं

Step 2: अब यह नीचे की साइड में Plus के Icon पर क्लिक करें।

Step 3: Create Channel पर क्लिक करें।

Step 4: अब यहां आप अपने पसंद अनुसार Channel का Name और Description डाल सकते हैं।

WhatsApp Channel बनाना बेहद आसान है सिर्फ 4 स्टेप्स में WhatsApp चैनल बन सकता है।

Read also,

Conclusion

WhatsApp के अंदर जैसे कॉन्टैक्ट्स Manage करते थे वैसे ही अब अपनी Fan Following भी Manage कर सकते हैं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Mishra Ji

Author: Mishra Ji

Related Posts

Leave a Comment