आगामी 20 October को Karwa Chauth का पर्व मनाया जाएगा, यह सनातन हिंदू परंपरा का त्योहार है यह त्योहार पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक है। इस त्योहार में सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र और स्वस्थ्य जीवन के लिए व्रत रखती हैं।
हालांकि पति की लंबी उम्र के लिए भारत में अलग अलग त्योहार हैं लेकिन करवा चौथ मुख्यत: उत्तर पश्चिम भारत में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।
Karwa Chauth के मौके पर हम लेकर आए हैं शुभकामना संदेश और शायरी 2024 जिसे आप सगे संबंधी तथा रिश्तेदारों को व्हाट्सएप और मोबाइल के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं, पति अपनी पत्नियों को भी यह संदेश भेज सकते हैं और अपना प्यार प्रकट कर सकते हैं।
करवा चौथ पर शायरी - Karwa Chauth Shayari 2024
यदि आप शादी सुदा हैं तो करवा चौथ का त्योहार बहुत पवित्र माना जाता है क्योंकि इसी दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है ऐसे में आप करवा चौथ 2024 शायरी से शुभकामनाएं दे सकते हैं। Karwa Chauth 2024 की Shayari से आप अपने पति या पत्नी या एक दूसरे में से से कोई भी बधाई दे सकते हैं।
Karwa Chauth Shayari 2024 - करवा चौथ पर शायरी 2024
करवा चौथ एक त्योहार ही नहीं बल्कि एक पत्नी अपने पति के लिए क्या कामना करती है तथा लंबी उम्र चाहती है अर्थात करवा चौथ प्रेम व स्नेह का एक प्रतीक भी है। और इसी प्रेम व स्नेह के साथ आप Karwa Chauth 2024 Shayari से बधाई दे सकते हैं एक दूसरे को।
करवा चौथ शायरी 2024/Happy Karwa Chauth 2024 Shayari
(1)
अगर तुम रूठे तो मना लूंगी.
गिरे तो सम्हाल लूंगी.
जीवन के इस पल पल में.
साया बनकर साथ निभाऊंगी.
Happy Karwa Chauth My Love
(2)
पति पत्नी के इस बंधन को,
आओ नया मुकाम दें.
थोड़ा साथ तुम दो थोड़ा साथ हम दें.
कुछ दूर तुम चलो कुछ दूर हम चलें,
यूहीं गुजरती रहे जिंदगी खुशहाल
मुबारक हो करवा चौथ का त्योहार.
करवा चौथ की प्यार भरी शुभकामनाएं मेरी प्रियतम.
(3)
चांद तो दिख गया अब तुम भी दिख जाओ.
बनकर रूह मेरी रूह में समा जाओ.
Happy Karwa Chauth Dear Wife
(4)
चाँद की ही तरह लगती हो खूबसूरत.
तुझमें बसती है प्यार की मूरत.
चाँदनी बसती है जैसे चाँद में.
वैसे ही तुम बसे हो मुझमें.
Happy Karwa Chauth Dear
Happy Karwa Chauth 2024 Shayari
(5)
जीवन में बस खुशियों का यही है पैमाना.
हँसी बसे तेरे चेहरे पर बस यही है मेरा खजाना.
करवा की शुभकामनाएं प्रिय पत्नी
(6)
लंबी उम्र के लिए यह व्रत एक रस्म है.
तेरी लिए भूखा रहना भी एक जश्न है.
Happy Karwa My Dear Hubby
(7)
हाथ दिखा अपना लगा दूं मेंहदी.
गजरे लगा तेरे बालों को संवार दूं.
आ गया है करवा चौथ का पर्व.
अपने चांद की नजर उतार दूं.
हैप्पी करवा चौथ Dear
(8)
तेरे लिए भूखा रहना भी अच्छा लगता है.
तेरी लंबी उम्र के लिए व्रत रहना अच्छा लगता है.
तू सदा खुश रहे बस यही कामना है.
हर साल तेरे साथ बीते "करवा चौथ" बस खुदा से इतनी है गुजारिश.
करवा की बहुत शुभकामनाएं हमसफर
(9)
तुम्हारे बिना जीवन आधा है हमारा.
तुम्हे देख लें तो सफल हो "करवा चौथ" हमारा.
Happy Karwa Chauth
(10)
तुम चांद और मैं चांदनी तुम्हारी.
तुम आँख मैं रोशनी तुम्हारी.
Happy Karwa Chauth प्रिय
(11)
करवा चौथ लेकर आए प्यार अपार.
आप दोनो की जिंदगी में खुशहाली आए हजार.
दुवा है कि हर साल मनाते रहें यह त्योहार.
Happy Karwa Chauth
(12)
चाँद का इंतजार करे जैसे चांदनी
वैसे ही हर रात की चाँदनी में, तेरा ही दीदार करूँ, और खुद को बेकरार करूँ।
ये भी पढ़ें,
- विजयदशमी या दशहरा पर शायरी - Vijayadashami/ Dussehra Shayari, Quotes
- Navratri Shayari - नवरात्रि पर शायरी भेजकर शुभकामनाएं दीजिए
- रक्षाबंधन में शायरी भेजकर शुभकामनाएं दीजिए
अंतिम शब्द।
आपको Karwa Chauth 2024 की Shayari पसंद आई होगी आप सभी पाठक इन सब शायरियों और शुभकामना संदेश द्वारा अपने पति, पत्नी और प्रियजनों को करवा चौथ की बधाई दे सकते हैं।