चुनाव का समय चल रहा है और ऐसे में इंटरनेट पर कई सारे सनसनी खबरें आ जाती हैं जो लोगो को अचंभव कर देती हैं ऐसे ही Dhruv Rathee भी इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ न कुछ साझा करते हैं हाल ही में अपनी वीडियो में उन्होंने मोदी जी को तानाशाह (Dictator) कह दिया।
ध्रुव राठी लगातार राजनीति से संबंधित वीडियो डाल रहे हैं जिसमे उनका निशाना मोदी या भाजपा पर रहता है उनका मानना है जो अभी चल रहा है या जो सत्ता पर हैं उनको एक्सपोज करना जरूरी है।
The Narendra Modi Files - ध्रुव राठी का वीडियो
Narendra मोदी फाइल्स में ध्रुव राठी ने कुछ मोदी जी के पुराने बयान लिए हैं और उन्हीं बयानों को अभी के बयानों से बेनकाब किया है। Dhruv Rathee ने वीडियो में पीएम मोदी जी के कुछ पुरानी कही गई बातों को दिखाया है और अभी मोदी जी उन्हीं बातों को लेकर क्या कहते हैं यह भी दिखाया और वर्तमान के कई सारे बयान तथा मोदी जी के कार्य करने के तरीके को वीडियो में ध्रुव राठी ने प्रकट किए हैं और उसी के आधार पर ध्रुव राठी ने कहा हुआ है की मोदी जी Dictator हैं।
इसी संदर्भ में ध्रुव राठी की जनता तथा भाजपा समर्थक जनता की बहस हो जाती है लेकिन सवाल सबसे बड़ा यह बनता है की आखिर मोदी जी को ध्रुव राठी ने तानशाह क्यों बोला और यही सवाल जनता का भी है जिसके जवाब में पहले कई बार ध्रुव राठी बोल चुके हैं की वह ऐसे ही नहीं बोल रहे बल्कि वह तथ्यों तथा मोदी जी की सक्रियता देख कर ही वह बोल रहे हैं ध्रुव राठी कहते हैं वह सीधे नहीं कह रहे बयानों के आधार पर साबित करके कह रहे हैं।