Coal India MT Vacancy: कोल इंडिया में 640 पदों पर मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है

कोयला या कोल संबंधित जॉब करने के लिए बंपर भर्तियां आईं हैं जिसमें कुल 640 पद हैं और यह Coal India में मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती है।

coal india mt vacancy 640 posts

Coal India एक भारत की सरकारी कंपनी है जो कि कोल या कोयला प्रोड्यूसिंग कंपनी है और इसी कंपनी ने भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन सूचना जारी किया है।

Coal India Management T Vacancy - कोल इंडिया में नौकरी के लिए वैकेंसी

Coal India द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए यह भर्ती निकाली गई है जिसमे कुल 640 पद हैं। कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए विभिन्न पद हैं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं 29 अक्टूबर से आवेदन शुरू होंगे और 28 नवंबर 2024 तक चलेंगे यानी इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Coal India Management Trainee वैकेंसी शैक्षणिक योग्यता - Educational Qualification

इस भर्ती के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, बीटेक इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है जिसमें कम से कम 60% अंक के साथ पास होना चाहिए और गेट परीक्षा में इन्वॉल्व्ड होना चाहिए तभी इस भर्ती के लिए योग्य हो पाएंगे।

Coal India Management Trainee वैकेंसी आयु सीमा - Age Limit

कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी के इस भर्ती के लिए आयु 30 वर्ष तक रखी गई है जो कि अधिकतम आयु है और आयु की गणना 30 सितंबर 2024 से माना जाएगा तथा अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी आरक्षित वर्ग को।

कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी वैकेंसी आवेदन शुल्क - Application Fee

यदि हम इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो ST, SC श्रेणी के कैंडिडेट्स से कोई शुल्क नहीं ली जाएगी लेकिन जनरल, OBC और EWS श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1180₹ है।

कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी वैकेंसी चयन प्रक्रिया - Selection Process

चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थी के दस्तावेज को वेरिफाई किया जाएगा उसके शैक्षणिक योग्यता, मेडिकल परीक्षा, मार्क्स ऑब्टेन्ड और इंटरव्यू द्वारा चयन किया जाएगा।

Coal India मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती आवेदन प्रक्रिया - Application Process

नीचे दिए हुए आधिकारिक सूचना को चेक करना होगा उसमें दिए हुए जानकारी को पढ़ना होगा उसके बाद दिए हुए आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होगा आवेदन करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि जो भी डिटेल्स दें वह सही और स्पष्ट होना चाहिए उसके बाद आवेदन शुल्क देकर आवेदन कर दें।

Official Notificationनोटिफिकेशन देखें
Application Formफॉर्म देखें

Coal India एक सरकारी कंपनी है जिसमें मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 640 पद हैं यह एक मौका हो सकता है इसीलिए इच्छुक अभ्यर्थी को Try करना चाहिए।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Sumit Mishra

By Sumit Mishra

A passionate digital creator with 13+ years of IT experience, I specialize in full-stack development, mobile apps, graphic design, writing, editing, content creation, and seo, along with advanced programming. My expertise includes frontend and backend frameworks, databases, cloud computing, cybersecurity, and emerging technologies like AI and machine learning. This versatile technical expertise enables me to deliver secure, scalable, and innovative digital solutions. Beyond technology, I enjoy creating music, combining creativity with logic in every aspect of life.

Related Posts

Post a Comment