यूट्यूबर Mani Meraj की पहली भोजपुरी फिल्म 'Welcome' 22 नवंबर को होगी रिलीज़: जानें फिल्म से जुड़े रोचक तथ्य!

आज के डिजिटल क्रांति ने लोगों को वह प्लेटफार्म प्रदान किया है जिससे अपना टैलेंट दिखाकर लोगों तक पहुंचा सकते हैं जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने न सिर्फ लोगों को जोड़ा है बल्कि अपनी ऑडियंस बुक करने का मौका भी दिया है।

यूट्यूबर Mani Meraj की पहली भोजपुरी फिल्म 'Welcome' 22 नवंबर को होगी रिलीज़

भोजपुरी सिनेमा पिछले एक दशक में अनेकों कलाकार दिए हैं वहीं शॉर्ट फिल्मों का भी बोलबाला है यूट्यूब पर, ऐसे ही एक Youtuber हैं मनी मेराज जिन्होंने शुरुआत यूट्यूब से की लेकिन अब वह अपनी फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं आइए जानते हैं फिल्म और उनसे जुड़ी कुछ बातों के बारे में!

कौन हैं Mani Meraj?

मनी मेराज एक पेशेवर यूट्यूबर हैं जो बिहार के साहेबगंज जिला मुजफ्फरपुर से ताल्लुक रखते हैं उनकी पढ़ाई की बात करें तो वह 10 वीं में असफल होने के बाद अपना करियर यूट्यूब को चुना आज उनके 93 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हैं वह कॉमेडी के साथ कई गानों को भी लॉन्च किया है जिनमें कई मिलियन व्यूज मिले हैं।

Personal Details Information
Real Name Mani Meraj
Age 24 years (as of 2024)
Date of Birth 3rd September 2000
Height 5 Feet 9 Inches
Weight Approximately 70 kg
Profession Comedian, Actor, YouTuber
Hometown Muzaffarpur
Birthplace Sahebganj, Muzaffarpur
Religion Islam
Famous For YouTube Channel Comedy
Hobbies Swimming, Travelling
Marital Status Unmarried

Youtube से लेकर Bhojpuri फिल्म तक का सफर

हाल ही में मनी मेराज ने कई वीडियो में बताया कि उनकी फिल्म काफी समय से पेंडिंग चल रही है और वह इस फिल्म को बनाने में काफी हार्डवर्क किए हैं।

अपनी पढ़ाई की असफलता के बाद वह मुंबई चले गए जहां उन्होंने फिल्मों की शूटिंग देखी और स्पॉट बॉय बनकर भी काम किया जिसके बाद उनका इंट्रेस्ट बढ़ता गया और फिर टिक टॉक में पहली वीडियो बनाई और सिलसिला शुरू हो गया इंस्टाग्राम, यूट्यूब में उनके कई मिलियन फॉलोवर हैं और अब वह अपनी फिल्म (Mani Meraj Bhojpuri Film) को थिएटर में उतारने जा रहे हैं।

फिल्म Welcome में क्या होगा खास

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और मेराज अपनी कॉमेडी वीडियो और देशीपन के लिए जाने जाते हैं फिल्म के प्लॉट की बात करें तो यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें भोजपुरी के कई नामी किरदार दिखेंगे, फिल्म में भोजपुरी आइटम सांग का तड़का होगा, मनी मेराज के साथ और 3 दोस्त कॉमेडी और दर्शकों को मजा दिलाते हुए नजर आएंगे, फिल्म की कहानी बिहार के गांव और शहर के इर्द गिर्द घूमती है यह फिल्म 22 नवंबर को बिहार, झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में रिलीज (Bhojpuri Film Welcome Release Date) होगी।

पहले यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आना था लेकिन कुछ कारणों से स्थगित करना पड़ा, फिर 15 नवम्बर 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होना था लेकिन मनी के मुताबिक कुछ डेट्स वगैरह का इश्यू था इस वजह से एक सप्ताह की डेट बढ़ानी पड़ी।

फिल्म में सितारों का जमावड़ा

मनी की वेलकम फिल्म बनकर तैयार है और इसका ट्रेलर भी जारी हो चुका है। इस फिल्म के अभिनेता अभिमन्यु कुमार हैं और लेखक व डायरेक्टर संतोष मिश्रा हैं। मूवी में मेराज के साथ Baby Kajal, Khushi Jha, Shashi Yadav और प्रकाश जैश, रत्नेश बरनवाल समेत कई कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म कॉमेडी बेस्ड होने के साथ जया विस्ता के द्वारा निर्देशित फाइट सीन भी देखने को मिलेंगे।

क्या दर्शकों का दिल जीत पाएगी यह फिल्म

यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की ऑपर्च्युनिटी को दर्शाती है कि वहां इतनी जगह है कि एक Youtuber भी हीरो बनकर मूवी में आ सकता है मनी मेराज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और उनकी लोकप्रियता उनके यूट्यूब पर मिलियन व्यूज से ही पता चलता है बिहार झारखंड व अन्य क्षेत्रों में काफी सपोर्ट मिल रहा है दो सप्ताह पहले रिलीज हुए ट्रेलर में लगभग 22 लाख व्यूज आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें,

निष्कर्ष

Mani Meraj Film Welcome यूट्यूबर की पहली डेब्यू फिल्म है इससे उन लोगों के लिए एक पॉजिटिव मैसेज जाएगा जो किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं और फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते हैं भोजपुरी सिनेमा के बड़े बड़े एक्टरों के बीच अपनी फिल्म को प्रमोट कर पाना थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन दर्शकों का प्यार अगर मिलेगा तो यह फिल्म भोजपुरी को एक नया आयाम देगी आप भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसके फैन हैं और यह फिल्म देखने जाएंगे तो कमेंट कर अवश्य बताएं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment