KGMU Nursing Officer Vacancy 2025: राजधानी लखनऊ में सेटल होने का मौका, जानिए पूरी प्रक्रिया

अगर आप नर्सिंग फील्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ में आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. 733 पदों पर निकली है।

KGMU Nursing Officer Vacancy 2025: राजधानी लखनऊ में सेटल होने का मौका, जानिए पूरी प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार इस लेटेस्ट सरकारी नौकरी का फॉर्म भरकर अपने सपनो को पूरा कर सकते हैं अच्छा वेतनमान और सुख सुविधाओं से पूर्ण इस नौकरी के बारे में पूरी जानकारी नीचे लिखी हुई है।

KGMU Nursing Recruitment 2025

लखनऊ के मेडिकल कॉलेज से मशहूर KGMU संस्थान में नर्सों के लिए नौकरी आ चुकी है यह भर्तियां परमानेंट पोस्ट के लिए हैं विज्ञापन संख्या 01/R के नाम से विश्विद्यालय की वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी, यह वेकेंसी Level 7 के अंतर्गत हो रही हैं। उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं फॉर्म सबमिशन की अंतिम तिथि 31 मई तक है और शुल्क जमा करने की 25 मई है।

कैटेगरीविवरण
कुल पद733
बैकलॉग पद107
सामान्य पद626
योग्यताB.Sc Nursing / GNM डिप्लोमा
आयु सीमा18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)
आवेदन प्रारंभ25 अप्रैल 2025
अंतिम तिथि31 मई 2025
आवेदन शुल्कGEN/OBC: ₹2360, SC/ST: ₹1416
वेतनमान₹44,900 – ₹1,42,400 (लेवल-7, 7वां वेतन आयोग)
इन-हैंड वेतनलगभग ₹65,000 – ₹67,500 प्रति माह (स्थान और भत्तों के अनुसार)
भत्तेDA (53%), HRA (16–20%), TA, यूनिफॉर्म, मेडिकल, NPS
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा (100 अंक)
परीक्षा पैटर्न नर्सिंग: 60, GK: 10, English: 10, Math: 10, Reasoning: 10
इंटरव्यूनहीं होगा
ऑफिशियल साइटnursing2025.kgmu.edu.in

आयु सीमा व आवश्यक योग्यताएं

KGMU Job 2025 के लिए एज लिमिट कैंडिडेट के लिए मिनिमम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी, SC/ST और OBC कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी. दिव्यागों को 15 वर्ष का एज रिलैक्सेशन दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएं होना अनिवार्य है।

  1. बी.एससी. (ऑनर्स) नर्सिंग या बी.एससी. नर्सिंग किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किया हो, जो इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त हो।
  2. या फिर बी.एससी. (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग किया हो।
  3. उम्मीदवार को स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

या फिर यह योग्यता हो.

  1. उम्मीदवार ने जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा किया हो, जो इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से हो।
  2. स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकरण होना चाहिए।
  3. डिप्लोमा के बाद किसी 50 बेड या उससे अधिक वाले अस्पताल में कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया व जरूरी दस्तावेज

अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट {www(dot)kgmu(dot)edu(dot)in} पर विजिट करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ध्यान रहे कि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बहुत ध्यानपूर्वक भरना है फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं।

  • हाल की कैंडिडेट की कलर्ड फोटो की स्कैन कॉपी जिसका मैक्सिमम साइज 80Kb हो।
  • साइन किया हुआ स्कैन फोटो जिसका साइज 80kb से कम होना चाहिए।
  • Email ID, Mobile Number & Aadhar Card
  • 10th, 12th और स्नातक की मार्कशीट की स्कैन की हुई कॉपी.
  • कैटिगरी और अनुभव सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी और जो रेगुलर एंप्लॉई हैं उन्हें No Objection Certificate की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

फॉर्म फीस व चयन प्रक्रिया

आवेदन कर्ता Net Banking, UPI व डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकता है।

  • General/OBC/EWS के लिए ₹2000+₹360(GST)
  • SC/ST/PWD के लिए ₹1200+₹216(GST)

KGMU नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए आपको किसी इंटरव्यू की जरूरत नहीं, बस इस प्रक्रिया से गुजरना होगा, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी।

कुल 100 प्रश्नों में से

  • कोर नर्सिंग सब्जेक्ट: 60 अंक
  • 10 नंबर जनरल इंग्लिश
  • 10 मार्क्स का जनरल नॉलेज
  • 10-10 नंबर की रीजनिंग और बेसिक मैथ्स
  • Negative Marking - 1/3 अंक

इस परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम अंक UR/OBC/EWS को 50% और SC/ST कैंडिडेट को 45 प्रतिशत लाना अनिवार्य है फाइनल मेरिट लिस्ट केवल CBT के स्कोर के आधार पर और नॉर्मलाइजेशन पद्धति का उपयोग कर किया जाएगा।

निष्कर्ष: समय न गवाएं तैयारी में जुटे

KGMU नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 आपके लिए एक प्रतिष्ठित संस्थान में स्थिर और सम्मानजनक नौकरी का अवसर है। अगर आप पात्र हैं, तो आज ही आवेदन करें और तैयारी शुरू करें।

अगर आप उत्तर प्रदेश या पड़ोसी राज्य से हैं तो यह आपके लिए सोने में सुहागा है क्योंकि राजधानी में रहने का मौका वह भी सिक्योर नौकरी के साथ, और किसी जानकारी के लिए कमेंट में लिख सकते हैं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment