Housefull 5 का टीजर अचानक गायब! Akshay Kumar की फिल्म को रिलीज से पहले बड़ा झटका

बॉलीवुड के मशहूर फ्रैंचाइज़ी Housefull की नई किस्त Housefull 5 को रिलीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। फिल्म का टीजर, जिसे हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, अचानक प्लेटफॉर्म से गायब हो गया है। 

Housefull 5 का टीजर अचानक गायब! Akshay Kumar की फिल्म को रिलीज से पहले बड़ा झटका

अक्षय कुमार की इस अपकमिंग कॉमेडी फिल्म के फैंस हैरान हैं कि आखिर टीजर क्यों हटाया गया। क्या यह कोई टेक्निकल गड़बड़ी है या फिर प्रोडक्शन टीम ने जानबूझकर इसे हटाया? फिलहाल, इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा था।

क्यों हटाया गया हाउसफुल 5 का टीजर

अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' का टीजर यूट्यूब से हटा दिया गया है, जिसकी वजह कॉपीराइट से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। KhiladiAKfan नाम के X यूजर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि Mofusion Studio द्वारा कॉपीराइट क्लेम दिया गया है जिसकी वजह से टीजर यूट्यूब टीम द्वारा रिमूव कर दिया गया है।

अभी तक फिल्म प्रोडक्शन की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं प्राप्त है लेकिन यह बात पक्की है कि यह कोई तकनीकी समस्या नहीं बल्कि यूट्यूब कॉपीराइट क्लेम का मामला है, Times Now ने भी इस खबर की पुष्टि की है।

6 जून को सिनेमाघरों में

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले और तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित मल्टी-स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) का टीजर 30 अप्रैल को रिलीज किया गया था।

अक्षय कुमार की यह धमाकेदार कॉमेडी 6 जून को दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। हाउसफुल 5 का टीजर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसे लाखों व्यूज मिले। हालांकि, 9 मई को जब फैंस ने टीजर का लिंक खोला, तो उन्हें एक एरर मैसेज दिखाई दिया, 

इंस्टाग्राम पर मौजूद है ट्रेलर

बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज फिल्म हाउसफुल का यह पांचवां पार्ट है पहला पार्ट इसका 2010 में आया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था। फिलहाल अगर इसका टीजर आप देखना चाहते हैं तो नाडियावाला के इंस्टा पर जाकर देख सकते हैं.

इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडिस, और सोनम बाजवा जैसे बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे। इस टीजर में यो यो हनी सिंह और सिमर कौर का मशहूर गाना 'लाल परी' बैकग्राउंड में सुनाई देता है, जिसे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है, जैकलीन इस गाने में काफी हॉट लगी हैं।

निष्कर्ष : क्या रिलीज पर हो सकता है खतरा

यह मल्टी स्टारर फिल्म अपनी तय डेट को ही रिलीज होगी क्योंकि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है प्रोडक्शन हाउस और कॉपीराइट धारक के बीच जैसे ही मामला शॉर्टआउट होगा तुरंत ही टीजर वापस आ जाएगा।

अक्सर बड़े यूट्यूब चैनल 3rd पार्टी क्लेम एक सप्ताह के अंदर निबटा लिए जाते हैं, अब देखना यह है कि नया ट्रेलर कितना जल्दी लॉन्च होता है इस फिल्म के अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिए।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment