Khesari Lal Yadav की मूवी 'Godfather' का ट्रेलर रिलीज: ट्रिपल रोल के साथ एक्शन, इमोशन और जबरदस्त कहानी का डोज

भोजीवुड के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की गॉडफादर का ट्रेलर रिलीज हो गया है आपने नहीं देखा तो जाकर यूट्यूब खंगाल लीजिए, देखने के बाद दिल आपका खुशी के मारे लबरेज हो उठेगा, देखकर लगेगा कि भोजपुरी सिनेमा भी धीरे धीरे अपग्रेड कर रहा है।

Khesari Lal Yadav की मूवी 'Godfather' का ट्रेलर रिलीज: ट्रिपल रोल के साथ एक्शन, इमोशन और जबरदस्त कहानी का डोज

अगर आप यह सोच रहे हैं कि ट्रेलर देखकर आप स्टोरी का अंदाजा लगा लेंगे तो बिल्कुल गलत सोच रहे हैं आप! लेकिन यह जरूर समझ आ जाएगा कि फिल्म फूली एंटरटेनमेंट देगी, आइए जानते हैं खेसारी की आने वाली फिल्म के बारे में सारी जानकारी।

क्या है खूबी “गॉडफादर” के ट्रेलर में

2 मिनट 59 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत में ही भरी भरकम सीरियस टोन में यह डायलॉग है कि “आज की जेनरेशन के लिए रिश्तों की अहमियत सिर्फ मतलब के लिए रह गई है” इसके बाद खेसारी लाल एक बुजुर्ग के रोल में सफेद बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं बाप के रोल में जहां खेसारी भावुक दिख रहे हैं वहीं बेटे के रोल में एक दम स्वैग नजर आ रहा है फिल्म में वह सब मसाला है जो भोजपुरी दर्शकों को चाहिए, ट्रेलर के कुछ एक्शन सीन देखकर लग रहा है कि यह फिल्म बंपर हिट होने वाली है।

खेसारी का डबल रोल या ट्रिपल रोल

बेटे के रोल में सुपरस्टार जब ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “बाप के खातिर दुनिया से लड़ जाईब” तो ऐसा लगता है कि अब खेसारी काफी मैच्योर हो गए हैं उनकी एक्टिंग में धार नजर आने लगी है, अब सवाल यह उठता है कि फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद यह कह पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है कि यादव जी के दो रोल हैं या तीन, क्योंकि एक तो पिता का रोल, दूसरा बेटे का लेकिन रुकिए! 

खेसारी का डबल रोल या ट्रिपल रोल

एक तीसरा रोल भी है जिसमें वह शहरी बॉय की तरह लग रहे हैं लेकिन पीठ में उनके कूबड़ निकला हुआ है उस कैरेक्टर में देख कर ऐसा लग रहा जैसे साउथ की आई मूवी में विक्रम की एक्टिंग और अपरिचित का मिला जुला अवतार हो, बहरहाल यह पुष्टि कर पाना मुश्किल है कि रोल दो हैं या तीन लेकिन इतना जरूर है कि कैरेक्टर 3 है।

हॉलीवुड और बॉलीवुड में भी बन चुकी है गॉडफ़ादर 

हॉलीवुड की गॉडफादर फिल्म का रीमेक साउथ और बॉलीवुड दोनों में बन चुकी है लेकिन भोजपुरी वाली गॉडफादर उनसे मिलती है या नहीं? तो आपको बता दें कि ट्रेलर देखकर तो बिल्कुल अलग कहानी लग रही है अब फिल्म के आने का इंतजार है फिलहाल रिलीज डेट की कोई घोषणा नहीं हुई है ज्यादा जानकारी के लिए Times Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं।

ट्रेलर के एक सीन में खेसारी कूबड़े नजर आ रहे हैं।

गॉडफादर स्टार कास्ट व डायरेक्शन

ट्रेलर के एंट्री सीन में ही यामिनी सिंह की एंट्री है वहीं आस्था सिंह भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं इसके अलावा जे नीलम, विनोद मिश्रा, संजय पांडे, सुबोध मिश्रा व निशा तिवारी जैसे दिग्गज कलाकारों की भरमार है फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है वहीं प्रोड्यूसर सुबोध सेठ और पराग ने पैसा लगाया है। इन सब कलाकारों से सही फिल्म और खेसारी लाल हिट मशीन का जलवा बॉक्स ऑफिस बदलने का माद्दा रखता है।

विवरण जानकारी
फिल्म का नाम गॉडफादर (Godfather)
मुख्य अभिनेता खेसारी लाल यादव (डबल रोल: पिता और बेटा)
अन्य कलाकार यामिनी सिंह, आस्था सिंह, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, जे नीलम, निशा तिवारी
निर्देशक पराग पाटिल
निर्माता पराग पाटिल, राकेश रोशन सिंह, सुबोध सेठ
कहानी लेखक प्राण नाथ
संगीतकार कृष्णा बेदर्दी
ट्रेलर रिलीज डेट 12 मई 2025
फिल्म रिलीज डेट अभी घोषित नहीं (संभावित: 2025 के मध्य)
प्रकाशक (ट्रेलर) टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी (यूट्यूब चैनल)
थीम/जॉनर एक्शन, ड्रामा, रोमांस, बदला, फैमिली ड्रामा
खास बात खेसारी लाल का डबल रोल, हाई प्रोडक्शन वैल्यू, भोजपुरी मसाला स्टाइल
यूट्यूब व्यूज (ट्रेलर) 2.5 लाख+ (रिलीज के कुछ घंटों में)

निष्कर्ष

खेसारी लाल यादव भोजपुरी के बड़े चेहरे माने जाते हैं उनकी 2024 में आई फिल्म “रंग दे बसंती” को 250 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, पहले दिन का बॉक्सऑफिस कलेक्शन ₹60 लाख का था। इसके बाद 'डंस' और 'राजाराम' फिल्म ने सफलता के नए आयाम सेट किए, बिहार से लेकर बंगाल तक इनकी गजब की फैन फोलोइंग है ऐसे में इस फिल्म का हिट होना पहले से ही तय माना जाता है, ट्रेलर मात्र रिलीज के 15 घंटे के अंदर ढाई लाख व्यूज पार कर चुका है।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment