गणेश चतुर्थी पर शायरी – Ganesh Chaturthi Shayari, Wishes, Quotes 2023

इस साल बप्पा यानी प्रथम पूज्य "गणेश" का आगमन 19 September 2023 को हो रहा है यह दिन 'गणेश चतुर्थी' का दिन है चारो तरफ हर्ष उल्लास का माहौल है सनातन हिंदू धर्म में श्रीगणेश जी प्रथम पूज्य और विघ्नहर्ता माने जाते हैं।

ganesh chaturthi shayari

इस बार गणेशजी की प्रतिमा आप 19 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक विराजित कर सकते हैं।विनायक चतुर्थी के दिन भक्त व्रत रहते हैं और लड्डू के भोग के साथ पूजा आराधना करते हैं। आप अपने परिवारजन,मित्रों और कलीग को शुभकामनाएं संदेश नीचे लिखी हुई Ganesh Chaturthi Shayari 2023, Ganesh Chaturthi Par Shayari, Wishes, Quotes, गणेश चतुर्थी शायरी 2023 की पंक्तियों के माध्यम से दे सकते हैं।

Ganesh Chaturthi की शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari, Wishes, Quotes 2023

गणेश चतुर्थी गणेश जी के जन्मदिन पर यह त्योहार मनाया जाता है गणेश भगवान शिव और पार्वती जी के पुत्र हैं तथा गणेश चतुर्थी का त्योहार दस दिन तक मनाया जाता है जिसमे पूरी धूम -धाम से पूजा की जाती है और सभी त्योहार को हर्षोल्लास से मनाते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन सभी लोग एक दूसरे को बधाईयां तथा शुभकामनाएं देते हैं Ganesh Chaturthi की शायरी को मदद से।

गणेश चतुर्थी में शायरी - Ganesh Chaturthi Shayari 2023

गणेश चतुर्थी की शायरी, Wishes, Quotes जिनके माध्यम से आप भी अपने परिवारजनों तथा प्रियजनों को बधाई और शुभकामनाएं दे सकते हैं।

(1)

मूसक जिनकी सवारी है

लंबोदर वो कहलाते हों 

प्रथम पूज्य हैं ब्रम्हांड के

विघ्नकर्ता हैं संसार के

पिता जिनके महादेव

ज्ञानी ध्यानी कहलाते वो

रिद्धि सिद्धि के स्वामी वह

भक्तों के कष्टों को हरते वह

देवताओं के ईष्ट हैं जो

ऐसे गणेश भगवान को बारम्बार प्रणाम,और सभी भक्तजनों को "गणेश चतुर्थी" आगमन पर ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

(2)

Ganesh Chaturthi Shayari

आपके नए कामों का "श्री गणेश हो" दूर सारे दोष हों

विघ्नकर्ता हर लें सारे द्वेष और दुखों को ऐसी हमारी प्रार्थना है।

विनायक चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं।

(3)

पूजा पंडालों में बाहर आने वाली है

शहर गांव हर जगह बप्पा का आगमन होने वाला है।

गणपति बप्पा मोरिया!

(4)

सुख देने वाले दुखों को हरने वाले

भक्तों के विघ्न को काटने वाले

संसार के राजा गणपति के आगमन पर आपको परिवार सहित शुभकामनाएं।

(5)

Shayari on Ganesh

बच्चों के प्यारे और न्यारे बाल गणेश का जन्मदिन है आज,लड्डू से भोग लगाइए और बच्चों को गणेशजी की कहानियां सुनाइए।

आपके कुटुम्ब को श्रीगणेश जी के जन्मदिन पर कुंटल भर शुभाशीष!

(6)

लड्डू (मोदक) जैसी मिठास हो आपकी जिंदगी में,खुशियां विनायक के उदर जैसी हों

गम ना छू पाए आपको विघ्नहर्ता जब पास हों।

Happy Birthday My Friend Ganesha!

(7)

Ganesh Puja Shayari

एकदंत दयावान तुम बुद्धिनाथ, गौरीसुत हो

चंद्रों में तुम भालचंद्र,बुद्धि के स्वामी तुम

हो वर्णों में तुम धूमर्वर्ण,हो गणों के अध्यक्ष तुम

तुम लंबकर्ण, गजवक्र गजानन हो अक्षरों के एकाक्षर हो।

आप सभी को परिवार सहित लम्बोदर अवतरण की बधाइयां।

(8)

गणेश चतुर्थी के इस मौके पर आप और आपके परिवार पर विघ्नहर्ता की कृपा बनी रहे और आप दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की के शिखर पर विराजित हों, धन वैभव, सम्मान, यश कीर्ति का लाभ अर्जित करें विघ्नहर्ता आगमन पर मंगलकामना।

Read also,

अंततः

गणेश चतुर्थी का त्योहार उत्साह भरा त्योहार होता है और इस उत्साह भरे त्योहार में Ganesh Chaturthi की शायरी, Wishes, Quotes द्वारा बधाई तथा शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment