श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी – Janmashtami Shayari, Wishes, Quotes 2023

श्री कृष्ण जी के जन्मदिन को हम जन्माष्टमी त्योहार के रूप में मनाते हैं जो की भादपद्र माह में कृष पक्ष को अष्टमी तिथि में मनाया जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण को उनके बाल रूप को सराहा जाता है तथा उनकी बाल लीलाओं को याद किया जाता है की कैसे बचपन में ही श्री कृष्ण ने कई आश्चर्यजनक कार्य किए तथा यही लीलाओं एवं भगवान श्री कृष्ण तथा उनके जीवन से सीख प्राप्त करने के लिए हम जन्माष्टमी का त्योहार मनाते हैं।

krishna janmashtami shayari

भगवान श्री कृष्ण का जीवन हर एक इंसान को प्रभावित करता है उन्हे जीवन का असली मोल एवं जीवन में शिक्षा तथा ज्ञान के जरिए लोगो को सफल एवं बेहतर बनाने का कार्य करता है इसी हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी के त्योहार को और भी खुशहाल बनाए Happy Janmashtami 2023 Shayari, Quotes, कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी 2023 जिसे आप अपने प्रियतम लोगो को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी - Krishna Janmashtami Shayari/Wishes 2023

जन्माष्टमी अर्थात अष्टमी के दिन जन्म यानी श्री कृष्ण का जन्म एकता को दर्शाता है इसे सामाजिक दृष्टि से भी समझा जा सकता है की श्री कृष्ण के जन्म को लोग एक साथ मनाते है तथा जश्न मनाने के साथ - साथ उन्हे याद करके उनसे प्रेरणा लेते हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी में यही एकता बनी रहे और लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं जन्माष्टमी शायरी, Wishes, Happy Birthday Shree Krishna Shayari 2023 के द्वारा देते रहें ताकि इस दिन को और भी खास बना सकें।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी में शायरी - Krishna Happy Janmashtami and Wishes 2023

जन्माष्टमी की शायरी जिन्हे आप अपने संबंधियों को भेज सकते हैं और जन्माष्टमी को Janmashtami Shayari 2023 से इस साल को यादगार बना सकते हैं।

कृष्ण जी का बाल रूप सबको प्रिय है Krishna Shayari 2023 से बालरूप को समझ सकते हैं उनके नटखटपन को समझ सकते हैं।

(1)

माखन चुराकर घर पर कृष्ण का आगमन हो, 

दिल के संसार में आपकी सब ख्वाहिशें पूरी हो।

(2)

नन्द के घर कन्हैया आए, खुशियों की बेला लेकर आए

जन्माष्टमी शुभ हो और बधाई हो आपको।

(3)

बंसी की मीठी धुन पर राधा नाचेगी,

इस जन्माष्टमी जब धरती पर आगमन होगा श्याम का।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं।

(4)

रास मचेगा वृंदावन में, गौरी भोले नाचेंगे।

धरती भी झूम उठेगी,हर्षित होगा कण कण।

(5)

राधा के प्रेम में कृष्णा आएंगे धरती पर,

फिर से बरसेगा प्रेम धरा पर,खुशियां ही खुशियां बरसेंगी।

(6)

माता यशोदा का लाड़ला है वो,गोपियों का श्याम मतवाला है वो।

ग्वालों का है परम मित्र, कंस वध जिसने किया ऐसा है हिम्मत वाला।

(7)

सारे जग में राधा राधा गूंजेगा,

और कण कण कृष्ण कहलाएगा।

फिर से होगी रासलीला,प्रेम की बौछार बरसेगी।

(8)

माता यशोदा के लिए कन्हैया है वो,राधा के रंग कर श्याम हुए।

मित्र सुदामा कहे त्रिपुरारी, पांडवों ने कहा माधव और जग के लिए हैं पिता वह जिनका है जन्मदिवस आज।

Read Also,

अंत में

इस 2023 में जन्माष्टमी में आप इस त्योहार को यादगार बना लेंगे जन्माष्टमी शायरी 2023 से। आप त्योहार को शायरी अंदाज में Wish कर सकते हैं तथा शायरी में मौजूद लीलाओं को अनुभव कर सकते हैं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Admin

By Admin

Hello World!

Related Posts

Post a Comment