17 September PM Narendra Modi के जन्मदिन पर उनके बारे में 17 रोचक तथ्य - Interesting Facts About Narendra Modi

PM मोदी इस साल 17 सितंबर 2023 को अपना 73वाँ जन्मदिन मना रहे हैं इस खास मौके पर उनके समर्थकों द्वारा 2 अक्टूबर तक "सेवा पखवाड़ा" के रूप में मनाया जाएगा

narendra modi life interesting facts

पीएम का जन्मदिन मनाने का तरीका पिछले 10 सालों में काफी खास रहा है जैसे 2017 में उन्होंने विकलांग लोगों के साथ मनाया था कभी 60 किलो के केक के साथ तो कभी सेना के साथ और करोना के समय देश के लोगों को टीका देकर मनाया था।

Narendra Modi के बारे Amazing और रोचक बातें

आज के युवा नरेंद्र मोदी जी को देखकर इंस्पायर हो रहे हैं और लगभग हर भारतीय नरेंद्र मोदी का नाम सुनकर उनमें जुनून आ जाता है क्योंकि मोदी जी के भाषण और संदेश लोगो को भा जाते हैं जो लगभग हर युवा को जुनून में ला देते हैं। मोदी जी के सरल स्वभाव के पीछे उनकी मेहनत है एवं उनका अभी तक का सफर बेहद रोचक है Narendra Modi से जुड़ी ऐसी कई सारी बाते हैं जो सभी को जानना चाहिए।

नरेंद्र मोदी के बारे में रोचक बातें - Interesting Facts of Narendra Modi

नरेंद्र मोदी से संबंधित बातों को युवाओं के साथ - साथ हर क्षेत्र से जुड़े लोग पसंद करते हैं आइए जानते हैं नरेंद्र मोदी सी जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

  • Narendra Modi का जन्म 17 September 1950 को गुजरात के वाडनगर में दामोदर दास मोदी और माता हीराबेन जी के यहां हुआ था।
  • नमो के बचपन का नाम "नरिया" था।
  • 1965 में भारत पाक युद्ध के समय वडनगर स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाई थी।
  • स्कूल के समय NCC में शामिल हुए,इन्हे Debate और एक्टिंग का खासा शौक था।
  • बचपन में संत जनों से प्रभावित होकर सन्यास धारण की मंशा से कोलकाता स्थित रामकृष्ण मिशन चले गए थे।
  • जब मोदीजी की उमर मात्र 8 साल थी तभी रिकॉर्ड से पता चलता है कि RSS ज्वाइन कर लिया था।
  • उन्होंने एक बार जिक्र किया कि जब देश में इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगा दिया गया था उस समय वह सरदार के भेष में कई साल तक रहे थे।
  • मोदी भारत के अब तक के इकलौते प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म भारत की स्वतंत्रता यानी 1947 के बाद हुआ है।
  • प्रधानमंत्री मोदी इंदिरा गांधी के बाद देश के दूसरे ऐसे पीएम हैं जिन्होंने दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है।
  • पीएम मोदी ने अब तक 2 पंचवर्षीय के कार्यकाल में एक भी व्यक्तिगत छुट्टी नहीं ली है।
  • PM Modi की शादी जशोदाबेन से 18 साल की उम्र में हुई थी लेकिन सामाजिक और देश के प्रति लगाव की वजह से वह सब छोड़कर चले गए।
  • Namo स्वामी विवेकानन्द जी के व्यक्तित्त्व से काफी प्रेरित हैं उन्होंने "विवेकानंद युवा विकास यात्रा" का शुभारंभ किया था।
  • उनके राजनीतिक आदर्शों की बात की जाए तो लालकृष्ण आडवाणी का नाम सबसे ऊपर आता है।
  • आज गुजरात की कामयाबी व्यापारिक दृष्टिकोण से पीएम की ही देन है,मुख्यमंत्री गुजरात रहते हुए Vibrant Gujarat के तहत काफी निवेश कर आज यहां तक पहुंचाने में काफी योगदान दिया था।
  • PM मोदी अपने माता पिता की 5 संतानों में से दूसरे नंबर की संतान हैं आज भी वह अपने परिवार से अलग ही रहते हैं।
  • जब कभी भी कुछ नया कार्य का आरंभ पीएम द्वारा किया जाता है वह अपनी माताजी का आशीर्वाद जरूर लेते हैं।
  • 2014 में जैसे ही प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया,पीएम मोदी पर लगभग 40 से ज्यादा ऑटोबायोग्राफी लॉन्च हुई हैं।

Read Also,

अंततः

नरेंद्र मोदी के बहुत से फैक्ट्स हैं और बहुत सी दिलचस्प बातें हैं मोदी जी से जुड़ी कई सारी बाते हैं जो आज के युवा सुनने में Interested हैं उम्मीद है मोदी जी से जुड़े यह तथ्य आपको भी पसंद आए होंगे।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment