चाइनीज कंपनी BBK Electronics ने अपने ब्रांड iQOO के एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है पहले ही इस ब्रांड द्वारा लगभग 30 से ज्यादा फोन लॉन्च किए जा चुके हैं इसका Z सीरीज गेमिंग फील्ड में काफी पॉपुलर हुआ है और Z3 भारत समेत कई देशों में टॉप सेलिंग स्मार्टफोन में से एक था।
अभी कुछ दिनों पहले iQOO ऑफिसियल द्वारा घोषणा की गई कि भारत में आने वाले महीनों में Iqoo 13 लॉन्च किया जाएगा जिसमें दुनिया का सबसे फास्टेस्ट प्रोसेसर और दमदार बैटरी के साथ 144Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट और भी बेहतरीन फीचर मिलेंगे, आइए जानते हैं Iqoo 13 की Launching Date, Specifications, Features इत्यादि के बारे में।
iQOO 13 Launch Date In India
iqoo 13 के पहले इसका iqoo 12 स्मार्टफोन को जबरदस्त रेटिंग प्राप्त हुई थी अब इस वाले मॉडल का इंतजार प्रो गेमिंग लवर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं Amazon की वेबसाइट और iqoo इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर इसकी लांच डेट 3 दिसम्बर दोपहर को 12 बजे से बताई गई है यह चीन में 30 अक्टूबर को लॉन्च हो चुका है और अब ग्लोबल मार्केट में धूम मचाने को तैयार है।
iQOO 13 Specifications
इस फोन में Funtouch 15 OS मिलेगा जो कि Android 15 पर बेस्ड होगा, इस मोबाइल में दुनिया का सबसे फास्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 4.3Ghz की रफ्तार के साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट होगा, गेमिंग के लिए Q2 चिप होगी जो गेम को स्मूथनेस प्रदान करेगी, 16GB का LPDDR5x RAM और 1TB UFS4.0 स्टोरेज एवं 3 कलर ऑप्शन में वाइट, ग्रे और ब्लैक में आने की उम्मीद है बाकी फीचर्स टेबल में दिए गए हैं।
Category | Specification |
General | Android 15 |
In-Display Fingerprint Sensor | |
Display | 6.82 inch, 2K LTPO AMOLED |
Resolution: 1440 x 3168 pixels | |
Pixel Density: 510 ppi | |
Refresh Rate: 144 Hz | |
Punch Hole Display | |
Camera | Triple Rear Camera Setup@50 MP |
Rear Video Recording: 4K @ 60 fps | |
Front Camera: 32 MP 2X Zoom | |
Technical | Snapdragon 8 Elite, 4.3Gz |
Processor: 4.3 GHz, Octa Core | |
RAM : 12GB, 16GB | |
Storage 256 GB, 512GB, 1TB | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth: v5.3 | |
WiFi-7, NFC | |
USB-C: v3.1 | |
IR Blaster | |
Battery | Battery Capacity: 6150mAh |
Fast Charging: 120W |
iQOO 13 Display
iqoo 13 में 6.82 इंच का बड़ा 2K LTPO AMOLED Display मिलेगा जिसका रेजोल्यूशन 1440×3168(WQHD+) और 510ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है यह एक पंच होल डिस्प्ले होगा और इसमें अधिकतम 4500 Nits की पीक ब्राइटनेस और 144Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलेगा जो कि फोन को चलाते समय यूजर को अलग अनुभव प्रदान करेगा।
iQOO 13 Battery & Charger
इस फोन का सबसे लाइमलाइट वाला फीचर इसकी 6150mAh बैटरी है जिसे सिलिकॉन एनोड तकनीक से बनाया गया है जो नॉर्मल लिथियम की बैट्री से 25 प्रतिशत ज्यादा कैपेसिटी मिलती है इसको चार्ज करने के लिए 120 Watt का USB - C Type फास्ट चार्जर मिलता है जो इसे 27 मिनट में 100 प्रतिशत व 5 मिनट में 20 परसेंट चार्ज करने की क्षमता रखता है।
iQOO 13 Back & Selfie Camera
इस फोन के रियर कैमरे के सेटअप की बात करें 50MP के Primary, Ultrawide और Telephoto(2X) वाला दिया गया है साथ में जबरदस्त फ्लैश लाइट मिलती है कैमरे का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है और खास बात यह है कि कैमरा सेटअप के चारों तरफ एक RGB रिंग लाइट मिलती है जो व्हाइट कलर के फोन में और अट्रैक्टिव लगती है OIS, HDR और स्लो मोशन जैसे बेसिक फीचर मिलते हैं 4K, 1080p @ 60fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।फ्रंट या सेल्फी कैमरा 32MP के साथ 2X जूम और 4K @ 60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
iQOO 13 RAM & Storage
इस फोन में तेज रफ्तार वाला प्रोसेसर के साथ और स्मूद बनाने के लिए रैम और स्टोरेज के लिए 5 वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे।
- 12GB+256GB
- 16GB+256GB
- 12GB+512GB
- 16GB+512GB
- 16GB+1TB
इन कॉम्बिनेशन को आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद पाएंगे।
iQOO 13 Price in India
यह फोन भारतीय बाजार में आगामी 3 दिसंबर 2024 को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध हो जाएगा इसकी खास बात यह है कि BMW कार ब्रांड की बैजिंग भी देखने को मिलेगी, इनके टाईअप करने के पीछे का कारण है फोन की रफ्तार, और प्राइस की बात करें अलग अलग स्टोरेज क्षमता के हिसाब से मूल्यों में अंतर होगा लेकिन भारतीय बाजारों के हिसाब से अभी तक कीमतें रिवील नहीं की गई है लेकिन एक्सपेक्टेड प्राइस 55,000 से 59,000 रुपए के बीच हो सकता है।
यह भी पढ़ें:मोबाइल फोन हैंग होने से कैसे बचाएं
अगर आप एक पावरफुल प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरा, रिलायबल बैटरी के साथ खूबसूरत कलर और शानदार हैंडलिंग यह सब चीजें एक ही फोन में खोज रहें हैं तो यह स्मार्टफोन एक बढ़िया डील हो सकती है इसके चारो तरफ बराबर बैजल और और ग्लासी बॉडी इस फोन को अट्रैक्टिव बनाती है।
इस आर्टिकल में iQOO की तरफ से लॉन्च होने वाले अगले मॉडल 13 से संबंधित समस्त जानकारी जैसे फीचर, स्पेसिफिकेशन और कीमतों के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई है ब्लॉग से रिलेटेड अगर कोई प्रश्न है तो कमेंट में आपका स्वागत है आप हमे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी फॉलो कर सकते हैं।