बिग बॉस 19 में जब से मालती चहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है जबकि पहले से ही Tanya Mittal, Farhana Bhatt और Ashnoor ने पहले ही अपनी तरफ कैमरा खींच रखा है।

इस बार Weekend Ka War में Salman Khan ने सबकी क्लास ली है इसी बीच एक प्रोमो लॉन्च हुआ जिसमें Malti Chahar, Amaal Malik पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं और ऐसी बाते कर रही हैं जैसे उनका रिलेशनशिप रहा हो। आइए इस खबर पर विस्तार से बात करते हैं।
Bigg Boss 19 का नया प्रोमो
BB 19 के हाउस में जब से क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती की एंट्री हुई है तभी से अमाल और उनके बीच कुछ चल रहा है कि अफवाहें तेज हो रही थी, तान्या का अमाल के करीब जाने से मालती का चिढ़न और जलन वाला रवैया फैंस की नजर में कुछ तो खिचड़ी पकाने जैसा था।
हालांकि बिग बॉस सीजन के हाल के प्रोमो में मालती चहर गुस्से में अमाल से कहती नजर आ रही हैं कि वह पहले भी मिल चुकी हैं और बदले में मलिक ने जवाब दिया कि सिर्फ 5 मिनट, फिर चहर ने कहा कि तुमने मेरे लिए 4 गाने भी गाए थे और इस मीटिंग के बारे में मेरे पापा तक को पता था। जबकि सिंगर का कहना है कि 5 मिनिट से ज्यादा की मुलाकात नहीं हुई। ऐसे में सवाल यह है कि क्या यह दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं या कुछ खिचड़ी पक चुकी है अगर ऐसा था तो इतने दिन से ये बातें अब क्यों सामने आ रही हैं।
Amaal और Malti का अफेयर
खोज खबर के बाद यह पता चला कि अमाल की 4 गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं दो उनके स्कूल और कॉलेज के समय की थीं लेकिन सीरियस लव अफेयर हुआ उनका 2018 में एक जाट गर्ल से यह बात उनके पुराने इंटरव्यू से पता चली है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके पिता मुस्लिम और माता ब्राह्मण होने की वजह से उनकी प्रेमिका को इनका बैकग्राउंड पसंद नहीं आया और उसने शादी कर ली इसके बाद मलिक काफी टाइम तक डिप्रेशन में रहे। अभी उनके जीवन में कोई मिस्ट्री गर्ल है जिसका नाम वह नहीं बताना चाहते हैं।
वहीं मालती की बात करें तो इनका जीवन हद्द से ज्यादा प्राइवेट है चीयर लीडर और एक्ट्रेस मॉडल के तौर पर काफी फेमस हैं लेकिन व्यक्तिगत लाइफ का उल्लेख कहीं नहीं मिलता है हां पहले क्रश के बारे में वह कहती हैं कि Mahendra Singh Dhoni थे।
ये TRP स्टंट है या BB का रियलगेम
कई बार बिग बॉस में प्रतियोगी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए सनसनीखेज चीजें करते हैं यह एक तरह से गेम का पार्ट होता है पहले भी यह हथकंडा कई प्रतियोगियों ने अपनाया है दूसरी बात सारे फैक्ट्स और न्यूज सोर्स चेक करने के बाद भी कहीं से भी दोनों के रिलेशनशिप की खबर नहीं है सिवाय इस एंगल से की मालती चहर भी जाट फैमिली से हैं। वैसे आपको क्या लगता है कि पूरी बात क्या हो सकती है?