Enrique Iglesias Concert Mumbai: धमाकेदार शो के बीच ₹24 लाख के मोबाइल गायब!

अमेरिका के मशहूर पॉप सिंगर एनरिक इग्लेसियस का कंसर्ट मुंबई में बीते दिनों हुआ जहां पर हजारों की संख्या में लोग आए हुए थे लेकिन इसी बीच एक अप्रिय घटना सामने आई है कंसर्ट के दौरान 73 मोबाइल फोन गुम हो जाने की खबर सामने आई है।

Enrique Iglesias Concert Mumbai: धमाकेदार शो के बीच ₹24 लाख के मोबाइल गायब!

मुंबई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग 24 लाख बताई जा रही है मेकअप आर्टिस्ट से लेकर जर्नलिस्टों के भी फोन चोरी हुए हैं आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

13 साल बाद Enrique का भारत दौरा

एनरिके इग्लेसियस एक अमेरिकी मूल के पॉप सिंगर हैं भारत समेत विश्व भर में फेमस हैं यह उन सिंगरों में से एक है जिनके गानों से भारत में अंग्रेजी गानों का कल्चर बढ़ा। 2000's के दौरान हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले विदेशी गायकों में से एक थे।

हाल ही में 29 और 30 अक्टूबर की रात को मुंबई में MMRDA ग्राउंड और (BKC) बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एनरिके के कंसर्ट आयोजित किए गए जहां पच्चीस हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ कंसर्ट एंजॉय किया।

73 फोन चोरी और 7 FIR दर्ज 

Bandra में स्थित BKC पुलिस स्टेशन में अब तक 7 FIR दर्ज हो चुकी हैं जहां पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है पुलिस की तरफ से कहा गया है कि जब भी ऐसे कंसर्ट होते हैं पॉकेटमारों की गैंग सक्रिय हो जाती है CCTV खंगालने से लेकर कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है।

सिक्योरिटी गार्ड से लेकर मेकअप मैन, जर्नलिस्ट और कई कंसर्ट देखने वालों के फोन गायब होने की सूचना है जबकि कंसर्ट के दौरान ही एक फैन ने एनरिके को फोन देकर सेल्फी लेने के लिए दिया और सिंगर ने क्लिक कर के फोन को वापस किया।

Concert में दिखे बॉलीवुड कलाकार

कई बॉलीवुड हस्तियां भी Enrique के गानों में झूमती दिखीं, Malaika Arora, Rakul Preet और जैकी भगनानी के अलावा सोनल चौहान ने एनरिक के गानों को एंजॉय किया। दूसरे दिन बारिश ने प्रोग्राम को थोड़ा बाधित किया लेकिन 'Be With You‘ और 'Escape' जैसे गानों ने पब्लिक को नास्टैल्जिया दौर की सैर करा दी। लास्ट टाइम अमेरिकी गायक का दौरा 2012 में हुआ था जहां इन्होंने दिल्ली, बंगलौर जैसे बड़े शहरों में अपनी परफोर्मेंस से मनोरंजन किया था।

कॉन्सर्ट की यादें फिर भी मीठी

कॉन्सर्ट के दौरान ऐसी अप्रिय घटना मैनेजमेंट और प्रशाशन दोनों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं वैसे इतनी भीड़ और धक्कम धक्के में एक दो ऐसी घटनाएं होना आम बात होती है लेकिन जब यह बड़े लेवल पर हो जाए तो यह किसी गिरोह का काम लगता है। इतने बड़े कलाकार का शो और लोग इतने महंगे टिकट्स खरीद के जाते हैं और उनका फोन चोरी हो जाए वह अपने फोन में एक सेल्फी भी कैद न कर पाएं तो यह एक खराब मोमेंट होता है लेकिन लोग खूब झूमे मस्ती किए जिससे कि यादें मीठी हैं। बहरहाल आप भी जब ऐसे शोज में जाइए तो अपना फोन टाइट पॉकेट में रखिए।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment