अमेरिका के मशहूर पॉप सिंगर एनरिक इग्लेसियस का कंसर्ट मुंबई में बीते दिनों हुआ जहां पर हजारों की संख्या में लोग आए हुए थे लेकिन इसी बीच एक अप्रिय घटना सामने आई है कंसर्ट के दौरान 73 मोबाइल फोन गुम हो जाने की खबर सामने आई है।

मुंबई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग 24 लाख बताई जा रही है मेकअप आर्टिस्ट से लेकर जर्नलिस्टों के भी फोन चोरी हुए हैं आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
13 साल बाद Enrique का भारत दौरा
एनरिके इग्लेसियस एक अमेरिकी मूल के पॉप सिंगर हैं भारत समेत विश्व भर में फेमस हैं यह उन सिंगरों में से एक है जिनके गानों से भारत में अंग्रेजी गानों का कल्चर बढ़ा। 2000's के दौरान हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले विदेशी गायकों में से एक थे।
हाल ही में 29 और 30 अक्टूबर की रात को मुंबई में MMRDA ग्राउंड और (BKC) बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एनरिके के कंसर्ट आयोजित किए गए जहां पच्चीस हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ कंसर्ट एंजॉय किया।
73 फोन चोरी और 7 FIR दर्ज
Bandra में स्थित BKC पुलिस स्टेशन में अब तक 7 FIR दर्ज हो चुकी हैं जहां पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है पुलिस की तरफ से कहा गया है कि जब भी ऐसे कंसर्ट होते हैं पॉकेटमारों की गैंग सक्रिय हो जाती है CCTV खंगालने से लेकर कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है।
सिक्योरिटी गार्ड से लेकर मेकअप मैन, जर्नलिस्ट और कई कंसर्ट देखने वालों के फोन गायब होने की सूचना है जबकि कंसर्ट के दौरान ही एक फैन ने एनरिके को फोन देकर सेल्फी लेने के लिए दिया और सिंगर ने क्लिक कर के फोन को वापस किया।
Concert में दिखे बॉलीवुड कलाकार
कई बॉलीवुड हस्तियां भी Enrique के गानों में झूमती दिखीं, Malaika Arora, Rakul Preet और जैकी भगनानी के अलावा सोनल चौहान ने एनरिक के गानों को एंजॉय किया। दूसरे दिन बारिश ने प्रोग्राम को थोड़ा बाधित किया लेकिन 'Be With You‘ और 'Escape' जैसे गानों ने पब्लिक को नास्टैल्जिया दौर की सैर करा दी। लास्ट टाइम अमेरिकी गायक का दौरा 2012 में हुआ था जहां इन्होंने दिल्ली, बंगलौर जैसे बड़े शहरों में अपनी परफोर्मेंस से मनोरंजन किया था।
कॉन्सर्ट की यादें फिर भी मीठी
कॉन्सर्ट के दौरान ऐसी अप्रिय घटना मैनेजमेंट और प्रशाशन दोनों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं वैसे इतनी भीड़ और धक्कम धक्के में एक दो ऐसी घटनाएं होना आम बात होती है लेकिन जब यह बड़े लेवल पर हो जाए तो यह किसी गिरोह का काम लगता है। इतने बड़े कलाकार का शो और लोग इतने महंगे टिकट्स खरीद के जाते हैं और उनका फोन चोरी हो जाए वह अपने फोन में एक सेल्फी भी कैद न कर पाएं तो यह एक खराब मोमेंट होता है लेकिन लोग खूब झूमे मस्ती किए जिससे कि यादें मीठी हैं। बहरहाल आप भी जब ऐसे शोज में जाइए तो अपना फोन टाइट पॉकेट में रखिए।