कई बार के बिहार के बाहुबली विधायक रहे अनंत सिंह आज पूरे भारत में फेमस हैं वजह है सोशल मीडिया, जिस प्रकार से उनके पत्रकारों का जवाब देने का तरीका है उनके वीडियो तुरंत वायरल हो जाते हैं। वह अपनी बेबाक शैली और वन लाइनर रिप्लाई के लिए खासा फेमस हैं।

Bihar Election 2025 में वह JDU यानी Nitish Kumar की पार्टी से Mokama विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं लेकिन उनके ऊपर इस बार हत्या का आरोप लगा है और आज 2 नवंबर को तड़के पुलिस ने दलबल के साथ उनके साथी समेत गिरफ्तार कर लिया है। जानते हैं क्या है पूरा मामला!
कौन हैं बाहुबली अनन्त सिंह
58 साल के बाहुबली अनंत सिंह को जनता छोटे सरकार कहती है वह बिहार की दबंग जाति भूमिहार वर्ग से आते हैं उनके भाई दिलीप दो बार जबकि खुद 5 बार मोकामा से विधायक रह चुके हैं 28 मुकदमे पहले से अदालत में चल रहे हैं। कई बार वह जेल में रहने के बाद चुनाव जीत चुके हैं हालिया बयान में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि “वह जेल जाने से नहीं डरते हैं” इसके बाद ही पुलिस द्वारा उन्हें बेढ़ना गांव से साथी मणिकांत ठाकुर व रंजीत सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया।
दुलार चंद यादव की हत्या का आरोप
मामला 30 अक्टूबर का है, जब जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत ने मोकामा को हिंसा की आग में झोंक दिया। पुलिस के मुताबिक, दुलारचंद जनसुराज के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे। अनंत सिंह के काफिले और RJD प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थकों के बीच झड़प हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली न लगने की बात कही गई, लेकिन फेफड़े फटने और पसलियां टूटने से मौत हुई। दुलारचंद के पोते की शिकायत पर दर्ज FIR में अनंत सिंह समेत चार नामजद हैं।

बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को
पहले चरण की वोटिंग में मोकमा विधानसभा भी आता है जहां पर अनंत सिंह कद्दावर कैंडिडेट हैं हालांकि उनके गिरफ्तारी के साथ ही 3 अधिकारियों का ट्रांसफर और SDPO को सस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने उच्च अधिकारियों से बात करते हुए मामले को संज्ञान में लिया है और सिचुएशन में कंट्रोल बनाए रखने को कहा है। अब सवाल यह है कि क्या अनन्त सिंह का नामांकन रद्द हो सकता है, हालांकि इस पर अभी कोई खबर नहीं आई है, लेकिन बिहार की राजनीति में खलल जरूर है।
जोरों पर राजनीति
बिहार में चुनाव की वजह से राजनीति चरम पर है सोशल मीडिया पर एक दूसरी पार्टियों के समर्थक आरोप, प्रत्यारोप खेल रहे हैं अनंत सिंह ने मौत का ठीकरा पुराने दुश्मन सूरजभान सिंह पर फोड़ा, जिनकी पत्नी वीणा देवी RJD से मैदान में हैं। मोकामा, जो बहुबलियों का गढ़ है, अब NDA vs महागठबंधन की जंग में फंसा है। Jan Suraj पार्टी के चीफ Prashant Kishor ने इसे जंगल राज बताया है। अगर आप मोकामा से हैं तो बताएं कि वहां ग्राउंड रियलिटी क्या है?