दिल्ली में जन्मे 33 वर्षीय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान किंग कोहली 7 जून को 200 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर का आंकड़ा छूने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं

साथ ही साथ वह पहले भारतीय हैं जिन्होंने 200 मिलियन के आंकड़े को छुआ है हालांकि वह 100 मिलियन को पार करने वाले पहले भारतीय भी थे।
वहीं अगर बात की जाए पूरे विश्व में स्पोर्ट्स पर्सन की तो वह तीसरे नंबर पर हैं-
- पहले नम्बर पर पुर्तगाली फुटबॉलर Cristiano Ronaldo हैं जिनके 451 मिलियन फॉलोवर हैं।
- दूसरे नम्बर पर आते हैं Leone मेस्सी जिनके 334 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर हैं।
- तीसरे नम्बर पर काबिज हैं हमारे चीकू भैया 200 मिलियन फॉलोवर के साथ।
वहीं अगर पूरे विश्व मे बात की जाए इंस्टाग्राम फॉलोवर के मामले में तो विराट कोहली से आगे- Ronaldo, Messi, Kylie jenner, Selena Gomez और ड्वेन जॉनसन(The Rock) हैं।
हाल के कुछ समय से किंग कोहली का प्रदर्शन उतना प्रभावी नही रहा जिसके लिए वह जाने जाते हैं। खराब प्रदर्शन के बावजूद एक बात स्पष्ट हो जाती है कि वह लोकप्रियता के मामले में अभी भी लंबी छलाँग पर हैं।
हालाँकि कोहली के कारनामे भी विराट ही रहें हैं उनके नाम कुछ ऐसे रिकार्ड्स जिनसे सिद्ध होता है कि वह यूनिक क्रिकेटर हैं,आइये जानते हैं उनके कुछ अद्वितीय(Unique)रिकार्ड्स-
- विश्व के एकमात्र क्रिकेटर जिन्होंने 20000+ इंटरनेशनल रन 50 के औसत से बनाए हैं, इस बात से अंदाजा लगा लीजिये की वह कितने सफल बैट्समैन हैं।
- T20 फॉर्मेट में वह इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होने सबसे कम इनिंग(341) खेलकर 10000 रन का आँकड़ा पर किया।
- कोहली विश्व के इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्हें ICC ने ODI रैंकिंग में 890 रेटिंग पॉइंट्स दिए थे,इसके पहले यह रिकॉर्ड भारत रत्न सचिन के नाम था जिन्हें वर्ष 1998 में ICC ने 887 पॉइंट्स दिए थे।
बात करते हैं उनके ब्रांड अंडोर्समेंट, कोहली भारत के इंस्टाग्राम में सबसे बड़े सेलिब्रिटी हैं वह इंस्टाग्राम एक पोस्ट का करोड़ों में चार्ज करते हैं उनकी Networth 950 करोड़ रुपए के करीब है।
ब्रांड अंडोर्समेंट की बात करें तो audi India के ब्रांड अम्बेसडर है वहीं ऑडी इटरनेशनल के ब्रांड एम्बेसडर रोनाल्डो हैं।
वहीं Myntra, Puma, MRF, PHILIPS, UBER जैसे ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं।