Dhruva Sarja की "Martin" मचाने आ रही है गदर, Release Date, Star Cast, Budget

कन्नड़ इंडस्ट्री की जब से KGF और Kantara जैसी फिल्में आई हैं एक अलग ही सिनेमा देखने को मिला है कहीं टोटल मास देखने को तो कहीं पर क्लास देखने को मिला है।

Dhruva Sarja Martin

बहुप्रतीक्षित फिल्म Dhruva Sarja की Martin के टीजर को 9 करोड़ लोगों ने यूट्यूब पर देखा है। Martin Movie Budget,Star Cast, Release Date और Hindi Dubbed के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मार्टिन मूवी स्टार कास्ट (Martin Movie Starcast 2023)

DirectorAP Arjun
StoryArjun Sarja
DialogueAP Arjun
CinematographySatya Hegde
EditorKM Prakash
MusicMani Sharma, Ravi Basrur
ProducerUday Mehta
ProductionVasavi Enterprises

टीजर देखकर ही अंदाजा हो गया कि फिल्म में भरपूर एक्शन और हार्ड बैकग्राउंड म्यूजिक का तड़का है KFI इंडस्ट्री की इस फिल्म में कौन कौन से कलाकारों ने काम किया है उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।

  • Dhruva Sarja
  • Vaibhavi Shandilya
  • Anveshi Jain
  • Nikitin Dheer
  • Aarash Shah
  • Malavika Avinash
  • Chikkanna
  • Achyuth Kumar

ये सभी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

मार्टिन मूवी का बजट (Martin Movie Budget)

इस फिल्म में भरपूर एक्शन दिखाया गया है टीजर से पता चलता है कि फिल्म लगभग 70 Crore रुपए में बनाई गई है मार्टिन के प्रोड्यूसर Uday K. Mehta हैं।

कन्नड़,तेलगु,मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी 'मार्टिन'

KFI इंडस्ट्री की लगातार कई फिल्में धमाल मचा चुकी है इसलिए फिल्म मार्टिन को प्रोड्यूसर ने Pan India प्रोजेक्ट के तहत रिलीज की घोषणा की है फिल्म को कन्नड़ समेत 4 भाषाओं में डब किया जाएगा।

मार्टिन रिलीज सिनेमाघरों में (Martin Movie Release Date)

फिल्म के VFX और Actions के साथ ही लीड एक्टर ध्रुव सरजा के फिजिक की भी चर्चा है कई स्रोतों से पता चलता है कि उन्होंने लगभग 15 किलोग्राम अपना वजन बढ़ाया है हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो फिल्म में देखने के बाद ही अंदाजा होगा। फिल्म Martin की Release Date 22 December 2023 रखी गई है।

Read also,

Arjun Sarja ने लिखी है ' Martin'

ध्रुव की इस फिल्म को उनके मामा और कन्नड़ सुपरस्टार अर्जुन सरजा ने लिखी है अर्जुन ने बेंगलुरु में कहा कि यह एक धमाकेदार एक्शन भरपूर फिल्म होगी।

फिल्म के टीजर में पाकिस्तान की जेल दिखाई गई है जहां एक इंडियन सोल्जर यानी की ध्रुव फसे होते हैं ध्रुव का लुक और कहानी देखकर दर्शकों का इस फिल्म का इंतजार है।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

Author: Amit Mishra

Related Posts

Leave a Comment