POCO C61 Mobile Detail Information : मात्र 7 हजार के बजट में घर ले जाइए पोको सी61 मोबाइल सेट को और लुत्फ उठाइए

बहुत लोगों का सपना होता है कि उनके पास एक बढ़िया फीचर वाला सस्ता मोबाइल फोन हो जिसमे बढ़िया कैमरा, बैट्री बैकअप के साथ बेहतरीन स्क्रीन मिले।

poco c61 mobile features and specifications info

पोको कंपनी ने भारत के अपनी C सीरीज के फोन लगभग 1 करोड़ बेंच चुका है इसी से यह अंदाजा होता है कि 10000 रुपए से कम में इसके फोन कितने किफायती और वैल्यू फॉर मनी हैं आइए जानते हैं Poco C61 Mobile Specifications Design Features Price Launch Date के बारे में।

POCO C61 Mobile जल्द ही दिखेगा मार्केट में

आज यह भारत में लॉन्च हो चुका है 28 मार्च से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट में इसकी सेल स्टार्ट होगी इसके मार्केट प्रतियोगी जैसे इंफिनिक्स टेक्नो और रीयलमी जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी।

Poco C61 Features And Design

यह तीन कलर में मार्केट में उपलब्ध होगा 

  1. Diamond Dust Black
  2. Ethereal Blue
  3. Mystical Green
poco c61 colour varieant

  • इसके बैक डिजाइन में ग्लास का कवर मिलेगा जो अमूमन इस रेंज के फोन में नहीं मिलता है।
  • इसका वजन 200gm है डिजाइन हाथ में लेने पर प्रीमियम लुक देता है।
  • यह 5G नही है बल्कि 4G फ़ोन है कनेक्टिविटी के मामले में इसपर Dual 4G, wi-fi 5 और Bluetooth 5.0 मिलता है।
  • फ्रंट में Gorilla glass 3 की प्रोटेक्शन देखने को मिलती है।
  • FM Radio जैसे बेसिक फीचर दिए गए हैं और SAR Value विथ इन लिमिट है।

Poco C61 Display And Camera

अगर इसके पहले वाले फोन C51 के कंपेरिसन में बात करें तो यह उससे बड़ा है।

poco c61 display specifications

  • इसका डिस्प्ले साइज 6.71 इंच का full HD+ IPS LCD मिलता है।
  • 90Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट स्क्रीन की स्मूथनेस को प्रीमियम फील देता है।
  • 180Hz का TSR है।
  • 500 Nits का मैक्सिमम स्क्रीन ब्राइटनेस है।
  • स्क्रीन टू बॉडी रेशियो औसत से ऊपर मान सकते हैं इस प्राइस रेंज में स्क्रीन बढ़िया है।
  • इस फोन में बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है प्राइमरी कैमरा 8 Megapixel और दूसरा Ai Sensor मिलता है।
Rear Camera Setup Of POCO C61 Mobile
  • वहीं Front Camera में 5MP का सेल्फी सेंसर मिलता है।
  • बैक कैमरे सेटअप का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक और ट्रेंडी लगता है, वृत्ताकार शेप का यह सेटअप काफी अट्रैक्टिव है।
  • Portray Mode, Time Lapse और HDR मोड यह सब कैमरे में फीचर मिलते हैं।
  • वीडियोग्राफी 1080p@30fps में होती है।

पोको सी 61 स्पेसिफिकेशन और UI

इसके विशेष स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं।

  • इसमें MediaTek Helio G36(12nm) का प्रोसेसर मिलता है।
  • 5000MAh की बैटरी है जो 10Watt का चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • RAM 4GB/6GB LPDDR4X और ROM 64GB/128GB eMMC 5.1 का स्टॉरेज मिलता है।
  • साइड फिंगर प्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉक का फीचर भी दिया हुआ है।
  • Android 14 का यूजर इंटरफेस इनबिल्ट मिलता है साथ ही 2 साल के मेजर अपडेट और साथ ही 3 वर्ष का Security Updates मिलता है।
  • 3 से 4 एप्लीकेशन ही होंगे जो UI के साथ मिलते हैं क्लीन एक्सपीरियंस आपको देखने को मिलेगा।

BGMI वगैरह Low Mode पर खेल सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं कर सके हैं हां बजट के हिसाब से तो बेस्ट है।

POCO C61 Mobile Price And launching Date

यह फोन 10 हजार के बजट में बढ़िया फोन हो सकता है इसकी शुरुवाती कीमत कंपनी ने 6999 रखी है। आप इसे 28 मार्च 2024 को 12 बजे के बाद फ्लिपकार्ट में अवेलबल होगा, 7 हजार की रेंज में बेहतरीन मोबाइल है।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment