16 हजार के बजट में आने वाला है यह फोन जिसका डिस्प्ले, डिज़ाइन और परफॉर्मेंस महंगे फोन को फेल कर देगा : POCO X6 Neo Full Specifications

Xiaomi का सब ब्रांड POCO ने कुछ समय में भारतीय बाजार में अलग पहचान बनाई है जल्दी ही इसका अगला फोन भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा।

poco x6 neo 5G mobile specifications and features

अगर आप एक बेहतरीन कैमरा और लुक वाइज 15 से 16 हजार की कीमत में लेना चाहते हैं तो पोको कंपनी द्वारा यह मोबाइल फोन आपके काम का हो सकता है आइए जानते हैं POCO X6 Neo 5G Design , Features, Battrie, Processor, Display, Camera, Price और Launch Date के साथ इसका फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में।

POCO X6 Neo Design और कलर कांबिनेशन 

इसकी डिजाइन की बात करें तो कुछ कुछ पुरानी सीरीज के आईफोन की तरह दिखता है यह बहुत ही लाइट वेट और स्लिम फोन है। इसके बैक पैनल में गोरिल्ला ग्लास की सेफ्टी है देखने में बहुत ही पतला है, फोन का वजन 177 ग्राम के लगभग है।

  • रियर कैमरा पोको के पहले वाले फोन की ही तरह सेटअप दिया गया है।
  • दाएं तरफ वॉल्यूम रॉकर और बाएं तरफ सिम लगाने का सेटअप कौजूद है।
  • नीचे की तरफ हेडफोन जैक के बगल में नॉइस कैंसिलेशन का पोर्ट दिया हुआ है।
  • खबर है कि यह ऑरेंज, ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

POCO X6 Neo 5G Specifications

स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलेगी और SD Card केवल एक सिम के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे, अगर 2 सिम लगाएंगे तो एसडी कार्ड नहीं लगेगा।

Poco X6 Neo feature

फोन की डिस्प्ले और अन्य फीचर

इस रेंज के फोन में शानदार डिस्प्ले देखने को मिलेगी।

  • इसके बेजल 93.3% Screen to Body Ratio 
  • 6.67" Full HD Amoled Display
  • Display Protection Gorilla Glass 5
  • 1000 Nits की Peak Brightness
  • 120Hz का Refresh Rate
  • 100% DCI-P3 Color Gamut
  • 1920 Hz PWM Dimming(अंधेरे में आंखों के लिए फायदेमंद)
  • मोनो स्पीकर डॉल्बी एटॉम ट्यून्ड के साथ मिलेंगे।
  • 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है।
  • साइड Mounted Fingerprint Sensor है और फेस अनलॉक भी है।
  • Connectivity की बात करें तो Dual Sim 5G के 7 बैंड्स जो कि भारत की सभी कंपनियों के लिए सपोर्टेड है Wifi 5 और Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी का फीचर है
  • IP 54 का सर्टिफिकेट मिला हुआ है जो कि हल्के पानी से बचाने में सक्षम होगा।

इसे TUV Rheinland का सर्टिफिकेट मिला हुआ है और फोन में ब्लू लाइट जो आंखों को नुकसान पहुंचाती है उसे कम किया गया है।

प्रोसेसर और स्टोरेज स्पेस

POCO X6 Neo 5G फोन में जबरदस्त प्रोसेसर देखने को मिलता है

  • MediaTek Dimensity 6080 (nm) Octa Core Max 2.40Ghz
  • बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी।
  • इससे ऊपर वाले वेरिएंट में आपको 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है।
  • वर्चुअल रैम बराबर कैपेसिटी में मिलेगी अगर 12GB का है तो 12GB ही एक्स्ट्रा मिलेगी।

बैट्री और कैमरा

इस फोन का Antutu Benchmark Result Score 438474 है जो कि गेमिंग के लिहाज से बेहतरीन होगा।

POCO X6 Neo 5G Camera Setup

  • 5000 MAh की बड़ी बैट्री जो कि 33Watt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है
  • 108 Mega Pixel का मेन कैमरा है और 2 मेगा पिक्सल का Depth Sensor है।
  • फ्रंट कैमरा 16MP है इसका एपर्चर 1.73 से 1.75 तक है जो लो लाइट में भी आपको बढ़िया फोटोज खींचने में मदद करेगा।
  • बैक कैमरे में शॉर्ट विडियोज मोड, डॉक्यूमेंट मोड, स्लो मो और पैनोरोमा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • वीडियो शूट मैक्सिमम 30 एफपीएस तक ही मिलेगा।

Official  Launch Date And Expected Price

POCO X6 Neo Launch Date On Flipkart

आगामी 13 मार्च को यह लॉन्च होगा और इसकी सेल 18 मार्च से फ्लिपकार्ट में स्टार्ट होगी और कीमत लगभग 15 से 17 हजार रुपए(Expected) तक होने के चांसेज हैं।

अगर आपको स्लिम और थिन के साथ हल्के वजन और बहुत ही बेहतरीन डिस्प्ले के साथ बेहतर परफॉर्मेंस चाहिए तो यह आपके लिए गोल्डन ऑपर्च्युनिटी वाला ऑफर हो सकता है।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment