Smartwatch Under 3000 Rupees Budget : इन स्मार्टवॉच के दमदार प्रीमियम लुक्स के साथ मजेदार स्मार्ट फीचर्स का मजा लीजिए

आजकल घड़ी बांधना जरूरत से ज्यादा फैशन बन गया है कुछ सालों पहले तक मैचिंग के हिसाब से कई घड़ियां रखनी पड़ती थीं।

Under 3000 rupees Budget smartwatch in india list

आज के तकनीकी युग ने अब वॉचेस को स्मार्ट बना दिया है प्रति सेकंड डायल से लेकर उसका स्ट्रैप तक बदला जा सकता है, अपनी फोटो को वॉलपेपर लगा सकते हैं साथ ही अपनी हार्टबीट के साथ अपनी दिनचर्या को भी काउंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं 3000 Rupees  Me Best Smart Watches जो आपकी कलाई में बखूबी जमेंगी।

Smart Digital Watches Under 3000 Rupees In India

अगर आपका बजट तीन हजार रुपए है और आप एक बेस्ट प्रीमियम लुक्स के साथ बढ़िया फीचर वाली घड़ी खोज रहे हैं तो बेधड़क हमारे द्वारा बताई गई लिस्ट को फॉलो कर सकते हैं लगभग 30 से ज्यादा वॉचेस को आपस में कंपेयर करके 3 मुख्य रूप से घड़ियों का चुनाव किया है आप इन्हे बेधड़क होकर अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

FastTrack Optimus Smartwatch Features

Titan और Tata का विश्वास फास्ट्रैक कंपनी की तरफ से आने वाली यह स्मार्ट वॉच Round Dial में आती है। इसका वर्तमान प्राइस फ्लिपकार्ट में 2999 रुपए है (समय के साथ मूल्य घटता बढ़ता रहता है) तथा वारंटी एक साल है इसे 5 में से 4.3 Star की बेहतरीन रेटिंग 14k कस्टमर द्वारा दी गई है आइए इसके कुल फीचर के बारे में जानते हैं।

FastTrack Optimus Smart watch full specification

  • 1.43" (36.2mm) Amoled Display के साथ 550 Nits Brightness
  • AI Voice Assist और 100 से ज्यादा Watchfaces
  • 100 से ज्यादा Sports Mode
  • Health monitoring में Heart Rate, Spo2, Breath Exercise के अलावा वूमेन हेल्थ मॉनिटरिंग का फंक्शन भी मिलता है।
  • camera और Music Control Option
  • Alarm, Stopwatch, Timer और कैलकुलेटर मिलता है।
  • IP68 की रेटिंग 
  • Voice Control और इसका वजन 43.6g है।

यह एक यूनिसेक्स वॉच है इसी की कटेगरी में आप Noisefit Evolve 4, Boat Lunar Peak को भी देख सकते हैं।

Boat Ultima Select Smartwatch Features 

Aman Gupta की कम्पनी Boat की तरफ से आने वाली यह स्मार्ट वॉच Premium Rectangle Shape में मिलती है इसका प्राइस अमेजॉन में लगभग 3 हजार के करीब है साइज के मामले में 2 सेगमेंट है एक 2.01" और दूसरा 2.04" है दोनो की कीमत में लगभग 100 रुपए का अंतर है इसके कुछ मुख्य फीचर इस प्रकार हैं।

Boat Ultima Select Smartwatch all features

  • 2.01 का Amoled AOD Slim Display
  • Bluetooth Calling
  • 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स mode
  • IP68 की वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग
  • हार्ट रेट और आक्सीजन मॉनिटरिंग जैसी हेल्थ फिटनेस रीडिंग
  • अलार्म, ट्रैक स्टेप, स्लीप और स्ट्रेस मोड जैसे बेसिक फीचर का सपोर्ट
  • 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस
  • 5 दिन की बैटरी लाइफ के साथ फास्ट मैग्नेटिक चार्जिंग सुविधा उपलब्ध है।
  • Payment Received Method एक यूनिक फीचर है।

एआई कमांड के साथ 4.4 स्टार की रेटिंग और एक साल की वारंटी मिलती है इसी के समकक्ष Fire Bolt Visionary और Noise Vision 3 स्मार्ट वॉच का  चुनाव कर सकते हैं।

Fire Bolt invincible plus smartwatch Features

3000 की प्राइस रेंज में फायर बोल्ट कम्पनी की स्मार्टवॉच इस लिस्ट में वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है यह घड़ी अपने अट्रैक्टिव लुक की वजह से प्रीमियम डायल सेगमेंट में आती है। अमेजॉन में 4.2 की रेटिंग के साथ एक बरस की वारंटी के साथ उपलब्ध है इसपर आपको 4GB की स्टोरेज भी मिलती है कुछ मुख्य फीचर इस प्रकार हैं।

Fire Bolt invincible plus smartwatch specification

  • 1.43" Amoled Curved Display के साथ 700 Nits की ब्राइटनेस
  • सिंगल चार्ज में 5 दिन तक बैटरी और कॉलिंग करने पर 2 दिन तक  बैकअप रहेगा।
  • 3 घंटे में फुल चार्ज होगा और 30 से 40 मिनट में 20 प्रतिशत तक चार्ज होगा।
  • 300 प्लस Sports Mode
  • 1000 Songs Storage Capacity
  • TWS (Ear Buds) Connecting features
  • 120 Watch Faces
  • Bluetooth Calling
  • SPO2, Heart, Sleep Monitoring
  • 5 In-built Games, 7 Layouts
  • Voice Assist
  • 380 MAh Battery
  • स्मार्ट नोटिफिकेशन, अलार्म, लॉकस्क्रीन और कैलकुलेटर

यह एक बढ़िया स्मार्टवॉच है इसके साथ बोट की Lunar को भी कंसीडर कर सकते हैं।

यह कुछ स्मार्ट वॉच की लिस्ट है जिसे आप Under 2500 To 3000 Rupees Budget Smartwatch में खरीद सकते हैं इनमे कोई नंबर एक या दो की कैटेगरी नही है आपकी चॉइस ही टॉप कैटेगरी है लेकिन लेने के पहले पूरी तरह जानकारी लेना आवश्यक है।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment