देश के सबसे बड़े रियलिटी शो Bigg Boss 19 और हाल ही में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुआ Rise and Fall दोनों सुर्खियों पर बने हुए है वजह है दोनों की कंपैरिजन, जहां एक तरफ सलमान खान बतौर होस्ट और उनके 16 जाबांज कंटेस्टेंट जिनमें अनुपमा सीरियल के गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी जैसे लोग हैं।

वहीं दूसरी तरफ Ashneer Grover जैसा नामचीन होस्ट और उनके 16 कंटेस्टेंट जिनमें भोजपुरी के पावर स्टार Pawan Singh, एक्टर व कॉमेडियन Kiku Sharda, अरबाज पटेल तथा Anaya Bangar जैसी हस्तियां शामिल हैं। आइए इन दोनों शोज की तुलना और TRP रेटिंग की बात करते हैं।
Bigg Boss ओटीटी पर मजबूत, टीवी पर टॉप 10 से बाहर
बिग बॉस का 19वा सीजन 24 अगस्त को ग्रांड प्रीमियर के साथ शुरू हुआ, सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर इसे होस्ट करते नजर आ रहे हैं बात करें TRP की तो टेलीविजन पर यह शो BARC की रेटिंग के अनुसार टॉप 10 से बाहर होकर ग्यारवें स्थान पर टिका हुआ है वीकेंड के वार पर जरूर औसतन रेटिंग 1.3 से बढ़कर 1.7 तक पहुंची वह भी भाईजान की एंट्री की वजह से, हालांकि टीवी विश्लेषकों ने बताया है कि TRP कम रहने की वजह इस शो को लोग टीवी पर कम बल्कि मोबाइल या पर्सनल डिवाइस पर देखना ज्यादा पसंद करते हैं यही कारण है कि 6 से 10 सितंबर के बीच व्यूवरशिप देखी गई तो लगभग 120 मिलियन से ज्यादा की है और वीकेंड के वार में सलमान खान को लाइव साढ़े तीन करोड़ लोग देख रहे थे यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
Rise And Fall की TRP पावर स्टार Pawan Singh
यह शो टीवी पर लॉन्च नहीं हुआ बल्कि Amazon के MX Player ओटीटी पर 6 सितंबर 2025 को लॉन्च किया गया था, यह एक फेमस अमेरिकी शो का भारतीय वर्जन है जिसे पेश करने का जिम्मा मिला है शार्क टैंक इंडिया के बेबाक जज Ashneer Grover को, जिस दिन से यह शो रिलीज हुआ है उसी दिन से इंटरनेट में इसकी रील ने तूफान मचा रखा है और वजह है भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार पवन सिंह।
भोजपुरी का दर्शक वर्ग बड़ा है। MX Player के डाउनलोड्स में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है यह भी शो एक बिल्डिंग के अंदर फिल्माया जा रहा है। TRP की बात करें तो यह शो अपने लॉन्च के दिन से 5 दिनों में 60 मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है। यह इस शो का पहला सीजन है।
दोनों शोज की तुलना
बिग बॉस का यह 19वा सीजन है इसे अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और पिछले कई सफल सीजन से सलमान खान होस्ट कर रहे हैं इसे पूरे भारत में काफी पसंद किया जाता है और कलर्स चैनल के मेकर्स ने इसको भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है टीवी और ओटीटी दोनों पर यह शो सदाबहार है।
वही “राइज एंड फॉल” अभी नया शो है और लोगों को अभी शो के फॉर्मेट को समझने में समय लगेगा, और हाल फिलहाल भोजपुरी सुपरस्टार की वजह से यह शो वन मेन शो बना हुआ है और सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है, लेकिन पवन सिंह के जाने के बाद यह कितना इंट्रेस्टिंग रह जाएगा यह कहना मुश्किल है हालांकि कीकू शारदा और धनश्री जैसे लोग भी मौजूद हैं लेकिन अभी तक कुछ खास छाप नहीं छोड़ी है। सिंगल डे में पीक व्यूज बिग बॉस के 30 मिलियन वहीं राइज और फॉल के 15 मिलियन ओटीटी व्यूज हैं।
दोनों शोज की तुलना का कोई तुक नहीं बनता है क्योंकि फॉर्मेट के अलावा दोनों का विस्तार बिल्कुल अलग है जहां बिग बॉस 3 महीने वहीं राइज और फॉल की ड्यूरेशन 42 दिनों की है फिर भी देखें तो व्यूवरशिप और ट्रेंड पर बिग बॉस ही बना हुआ है।
निष्कर्ष
अगर सिर्फ ओटीटी का ही कंपैरिजन करें तो भी बिग बॉस प्लस पर ही चल रहा है व्यूज में भी लगभग डबल है हालांकि सोशल मीडिया में लोग अश्नीर और सलमान की व्यक्तिगत लड़ाई के तौर पर देख रहें हैं क्योंकि बिग बॉस के 18वें सीजन में ग्रोवर बतौर मेहमान बनकर गए थे तो एक बात के चलते सल्लू ने उन्हें खरी खोटी सुनाई थी, लोग इसे इस मामले से जोड़ रहे हैं। दूसरा पहलू पवन सिंह को भोजपुरी का सलमान कहा जाता है तो एक यह बात भी है दोनों शोज की तुलना की वजह। वैसे आप कौन सा शो देख रहे हैं कमेंट में बताएं।