Oneplus Nord CE 4 Mobile Price In India : 50MP कैमरे में Sony का सेंसर वाला फोन जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज मोबाइल कम्पनी OnePlus ने भारत में एक और अपना बेहतरीन प्रोडक्ट उतार दिया है इसके पहले इसका Nord Series काफी सक्सेसफुल रही वहीं नॉर्ड की CE सीरीज बजट और फीचर के मामले में बेहतरीन साबित हुई।

oneplus Nord CE 4 specification feature price

वनप्लस ने 2 सप्ताह पहले ही Oneplus Nord CE 4 फोन की घोषणा 1 अप्रैल के दिन लॉन्च करने की घोषणा कर दी थी आइए जानते हैं इसका प्राइस, स्पेसिफिकेशन और अन्य फीचर के बारे में।

Oneplus Nord CE 4 Specifications & Features 

इस फोन के अंदर पावरफुल Snapdragon 7 Gen का Nm प्रोसेसर मिलता है और साथ ही 5500MAh की बैटरी का कांबिनेशन इस मोबाइल फोन को और बेहतरीन बनाता है। 

oneplus Nord CE 4 connectivity 5g

  • इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं - 8GB RAM(LPDDR4X)128GB/256GB ROM(UFS 3.1)
  • In Display Fingerprint Sensor के साथ ही face अनलॉक का भी सेंसर मिलता है।
  • कनेक्टिविटी में 7- 5G बैंड्स के साथ Dual 4G Volte और Dual Band Wi-Fi के साथ Bluetooth 5.4 मिलता है।
  • Head SAR Value 1.158 W/kg
  • Body SAR Value 0.911W/kg है और IP 54 की वाटर प्रूफ कैपेसिटी है।
  • Android 14 और OXygenOS 14.0 के साथ 2 साल का मेजर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।
  • Antutu Benchmark टेस्ट में वनप्लस नोर्ड CE 4 का स्कोर 849495 है

Oneplus Nord CE 4 Display

यह वनप्लस का प्रोडक्ट डिजाइन और लुक वाइज काफी प्रीमियम फील देता है और इसके डिस्प्ले से संबंधित फैक्ट इस प्रकार हैं।

oneplus Nord CE 4 Display

  • इस मोबाईल का डिस्प्ले साइज 6.7" का Full HD+ एमोलेड देखने को मिलता है जिसमे 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ 2160HZ PWM Dimming है जो अंधेरे में आंखों को नुकसान नहीं पहुंचता है।
  • हाई या पीक ब्राइटनेस की बात करें तो 1100 Nits तक मिलती है जो कि धूप छांव कहीं भी चलाव कोई दिक्कत नही है।
  • HDR 10 का सपोर्ट के साथ पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।
  • स्क्रीन टू बॉडी आर 93 प्रतिशत है मतलब कि बेजल काफी पतले से हैं।

Oneplus Nord CE 4 Battery & Charger

वनप्लस के इस फोन में 5500mAh की लिथियम की नॉन रिमूवल बैटरी मिलती है USB Type C चार्जर मिलता है जो कि 100 वॉट का होगा, 30 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।

Oneplus Nord CE 4 Camera Setup और Performance

इस फोन का रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में कुछ इस प्रकार से खूबियां हैं।

oneplus Nord CE 4 Camera Setup

  • बैक कैमरा में 2 लेंस के साथ एक सेंसर दिया हुआ है प्राइमरी सेंसर 50 Megapixel का Sony LYT 600 है वही सेकेंड्री 8MP का Ultrawide Sensor दिया हुआ है यह भी सोनी कम्पनी का ही है।
  • सेल्फी कैमरा में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया हुआ है जिसकी क्वालिटी पिछले वाले फोन के कैमरे से बढ़िया है।
  • वीडियो शूट 4K@30fps तक मिलता है साथ ही Portrait, Slow Motion, Text Scanner जैसे बेसिक फीचर मिलते हैं।
  • इस फोन के गेमिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो 60fps तक गेमिंग कर पाओगे, CPU throttled Score 76 प्रतिशत था।
  • नॉर्मल यूज में इसका टच परफॉर्मेंस बेहतरीन है BGMI भी काफी स्मूद चलता है।

Oneplus Nord CE 4 Price In India

यह फोन वैल्यू फार मनी है जिसका भी बजट 25 हजार के आसपास का है वह इसे ले सकते हैं इसके 8GB/128 वाले वेरिएंट की कीमत 24999/रुपए है वहीं 8GB/256 की प्राइस 26999/RS है।

इस लेख में OnePlus Nord CE 4 से सम्बन्धित सारी जानकारियां साझा की हैं आपको किसी भी प्रकार के सवाल हैं तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment