जानिए वॉल्वो एक्स30 इलेक्ट्रिक लग्जरी कार की भारत में कीमत लॉन्चिंग डेट और फीचर्स के बारे में : Volvo EX30 EV Price in India, Design And Features, Launch Date, Photo

स्वीडिश कम्पनी वॉल्वो भारत के बाजार में एक से बढ़ कर एक दनादन कारें पेश कर रही है वॉल्वो अपनी सेफ्टी और प्रीमियम कारें बनाने के लिए जानी जाती है।

Volvo EX30 EV Price Launch Date photo

वॉल्वो ने हाल ही में ऑटो एक्सपो में भारतीय बाजारों के लिए एक बजट इलेक्ट्रिक कर उतारी है जिसका नाम है Volvo EX30, मजेदार बात यह है कि इसकी रेंज और बजट दोनों ही कमाल की हैं आइए जानते हैं इस Volvo EX30 Specifications, Features, Range और Launch Date in India के बारे में।

Volvo EX30 Design And Look

इस कार की रियर प्रोफाइल बहुत ही यूनिक है बहुत ज्यादा मिक्सडअप करके बैक प्रोफाइल नही बनाई गई है बहुत ही सिंपल और प्रीमियम दिखती है ब्लैक पियानो फिनिश के साथ बैकप्रोफाइल में अलग लुक दिखता है वहीं इस पर एलिमेंट बहुत बड़े इस्तेमाल नहीं किए गए हैं।

EngineBattery 69 KiloWatt (Single Motor And Twin Motor)
Fuel TypeElectric
Max power (bhp)In Single Motor - 272 HP In Twin Motor - 420 HP
Max Tourque343Nm(S) 523Nm(T)
TransmissionAutomatic
DrivetrainFront Wheel Drive,AWD
EmissionBs6 Phase 2
StartIdle Start Stop Button
DimensionL-4233m, H-1555, W-1800, Wheelbase-2650
Volvo EX30 Electric Rear Profile photo

  • LED Lights 
  • Tail Lamp Structure with Volvo Badging
  • Defogger
  • Rear Wiper
  • Parking Sensor
  • Body Color Door Handle

साइड प्रोफाइल में बहुत ही कट और कर्व डिजाइन जो काफी अट्रैक्टिव है।

Volvo EX30 Electric front View

  • वहीं कार के फ्रंट लुक की बात की जाए तो बहुत ही स्मार्ट दिखता है आगे की डिजाइन में सबसे अट्रैक्टिव इसका 
  • Thor Hammer Style DRLs सेटअप है आगे वॉल्वो की बेजिंग में ही कैमरा की फिटिंग है गाड़ी का एयरोडायनामिक शेप एक दम आइडल है।
  • पार्किंग सेंसर के साथ फ्रंट का डिजाइन स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।

Volvo EX30 Electric Range In Kilometers Battery And Battery Backup

कार को सेफ्टी और लुक के मामले में कोई भी पीछे नहीं छोड़ सकता, इसमें बैटरी 69KW की मिलती है इसमें मोटर की बात करें तो खरीदार के लिए 2 तरह के सेगमेंट पेश किए जाएंगे।

ex 30 steering 360 camera, wheel size pic

  1. Single Motor
  2. Twin Motor

सिंगल मोटर में गाड़ी रियर व्हील ड्राइव होगी और ट्विन में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन देखने को मिलता है।

  • एक बार फुल चार्ज करने पर रियर व्हील ड्राइव पर 592 किलोमीटर मिलेगी।
  • ऑल व्हील वाले सेगमेंट में 580 किलोमीटर के आसपास कम्पनी क्लेम करती है।
  • चार्जिंग में Ac और DC दोनो का ऑप्शन मिलता है घर पर चार्ज करने पर लगभग 11 घंटे लगेंगे।
  • और अगर DC चार्जिंग से स्टेशन पर Charge करते हैं तो यह 26 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।

Volvo EX30 Electric Interior Design And Other Specifications 

कार में 318 लीटर की बूट स्पेस के साथ 7 लीटर का फ्रंट में भी आगे की साइड जगह मिलती है अंदर के Door Colour को Unique डिजाइन और कलर दिया गया है।

Volvo EX30 Electric Interior Dashboard Look

  • ड्राइवर और कोपैसेंजर दोनो के लिए इलेक्ट्रॉनिक सीट एडजस्टेबल का ऑप्शन दिया गया है।
  • स्टियरिंग 3 स्पोक डिजाइन के साथ कंट्रोल्स के बटन दिए gye हैं डैशबोर्ड काफी प्रीमियम है।
  • स्टीयरिंग के पास एक ऐसा सेंसर दिया गया है जो गाड़ी के ड्राइवर को स्लीपिंग या कुछ और स्थिति में सचेत करेगा।
  • Tab की तरह दिखने वाला 12.3 Inches इनफोटमेंट सिस्टम दिया गया है इसी से आप गाड़ी की रेंज और अलग सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं गाड़ी में कोई भी Instrument Cluster नहीं दिया गया है।
  • Harman Kardon के 9 स्पीकर के साथ म्यूजिक सिस्टम इस कार में देखने को मिलता है।
  • 360 डिग्री पार्किंग कवरेज कैमरा की बेहतरीन क्वालिटी देखने को मिलती है।
  • पावर विंडो ऑपरेट करने के बटन आर्म रेस्ट के पीछे दिए गए हैं।
  • गाड़ी की कंट्रोल के सारे बटन इंफोटमेंट सिस्टम पर ही टच के माध्यम से दिए गए हैं।
  • ट्रांसपेरेंट सनरूफ मिलेगा लेकिन यह ओपन नही होगा।
  • रियर सीट काफी कंफर्टेबल है और लेदर क्वालिटी काफी बेहतर है।
  • इस गाड़ी में Ground Clearance 177mm और Tyre साइज 19 इंच का मिलता है।

Volvo EX30 EV Launch Date And Price in India

भारत में इस गाड़ी के आने की खबर हाल ही में मीडिया से मिली है कि यह गाड़ी 2025 के शुरुवाती 3 महीनों के अंदर भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो शुरुआती कीमत 35 से 40 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

इस गाड़ी का कंपटीशन हुंडई की कोना जैसी गाड़ियों से होगा और वॉल्वो की सेफ्टी के विश्वास के साथ टेस्ला जैसी ड्राइव क्वालिटी मिलेगी क्योंकि जिस प्रकार टेस्ला अपनी गाड़ियों में बहुत हौच पौच वाले बटन न देकर एक ही जगह से ऑपरेट सिस्टम देता है ठीक वैसा ही इस गाड़ी में भी है।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment