Sidhu Moose Wala के आरोपी Goldy Brar तथा सलमान खान के घर बाहर शूट करने वाले Anuj Thapan दोनो की हुई मौत, Salman Khan को Warning दे रहे थे मारने की

आए दिन गैंगस्टर्स अपना भौकाल दिखाने के लिए कुछ भी करने की कोशिश करते हैं चाहे वह असल जिंदगी में हो या सोशल मीडिया में हो लेकिन बाद में इस चीज की गलती खुद उन्हें ही भुगतनी पड़ जाती है।

goldy brar and anuj thapan death

ऐसे ही सेंसेशन बनाने वाले गोल्डी बरार हैं जिनकी हत्या किसी अज्ञात ने कर दी है तथा साथ Salman Khan के घर के बाहर दो शूटर्स में से किसी एक शूटर ने आत्महत्या कर ली है अब इन गैंगस्टर्स का अचानक से कैसे खात्मा हुआ है क्या है मामला जानेंगे आज हम आखिर Goldy Brar की हत्या कैसे हुई साथ ही गोल्डी बराड़ और Lawrence Bishnoi से संपर्क रखने वाले Salman Khan के घर के बाहर गोली चलाने वालों में से एक अनुज Thapan ने की आत्महत्या।

Goldy Brar और Anuj Thapan

goldy brar lawrence bishnoi salman khan and sidhu moose wala
Photo: Instagram and Google

सोशल मीडिया में कई बार वायरल सेंसेशन बने रहने वाले Goldy Brar जिसको माना जाता है की Sidhu Moosewala हत्याकांड में मुख्य रूप से इनकी ही भूमिका थी Goldy Brar ने ही जिम्मेदारी ली थी सिद्धू मूसेवाले को मारने की अपने सहायक लॉरेंस बिश्नोई के साथ और Anuj Thapan इनका नाम मुख्य रूप से तब आया जब यह अपने साथी के साथ मिलकर Salman Khan के घर के बाहर दीवार में शूट करके आ गए थे हालाकि यह कोई प्रसिद्ध गैंगस्टर में से नहीं थे लेकिन Lawrence Bishnoi तथा Goldy Brar गैंग से संपर्क रखते थे आज 1 May दोनो ही हत्या हो चुकी है गोल्डी बराड़ जिसको अमेरिका में खत्म किया तथा Anuj Thapan सलमान खान के घर के बाहर शूट करने वाले ने की खुदकुशी करने की कोशिश और इसी कोशिश में हुई हत्या।

Goldy Brar की मौत कैसे हुई

goldy brar and sidhu moose wala
Photo: Instagram and Google

गोल्डी बराड़ जो की लगभग दूसरे गैंगस्टर्स के साथ लॉरेंस बिश्नोई से भी संपर्क रखते हैं और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उनका नाम चर्चा में लगातार बना रहा है वर्तमान में गोल्डी बराड़ अमेरिका में रहते थे और अमेरिका के कैलिफोर्निया में ही किसी अज्ञात ने उनको शूट करके मार दिया जब वह बाहर टहल रहे थे। हालाकि गोल्डी बराड़ की कई लोगो से दुश्मनी भी थी चूंकि गैंगस्टर्स हैं तो आपस में बैर लगभग दूसरे गैंग से होना आम बात है बताया जा रहा है की गोल्डी बराड़ को मारने की जिम्मेदारी डल्ला लखबीर गैंग ने ली थी।

Anuj Thapan सलमान खान के घर बाहर करने वाले शूटर की भी मौत

Anuj Thapan का नाम चर्चा में तब आया जब सलमान खान के घर की दीवारों में अपने साथी के साथ उन्होंने 14 अप्रैल 2024 को शूट किया और फौरन वहां से भाग निकले लेकिन पुलिस तथा महाराष्ट्र सरकार के सौजन्य से सलमान खान को चेतावनी देने वाले शख्स का पता लगाया गया जिसमे Anuj Thapan का नाम निकला और तभी से यह नाम प्रचलन में आया रिपोर्ट्स की माने तो निराश होकर वह आत्महत्या की कोशिश की कुछ का मानना है की पुलिस वाले की Gun से ही और कुछ मानना है की उन्होंने किसी और तरीके से खुदकुशी कर ली।

Goldy Brar और Lawrence Bishnoi दोनो ही चर्चा में तब से बने हुए हूं जब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उनका नाम आया लेकिन इनका दबदबा इसीलिए कायम रहा क्योंकि इन्होंने Salman Khan को मारने की जिम्मेवारी ली थी जिनमे से एक गैंगस्टर Goldy Brar तथा साथी गैंगस्टर Anuj Thapan की हत्या हो गई।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Sumit Mishra

By Sumit Mishra

A passionate digital creator with 13+ years of IT experience, I specialize in full-stack development, mobile apps, graphic design, writing, editing, content creation, and seo, along with advanced programming. My expertise includes frontend and backend frameworks, databases, cloud computing, cybersecurity, and emerging technologies like AI and machine learning. This versatile technical expertise enables me to deliver secure, scalable, and innovative digital solutions. Beyond technology, I enjoy creating music, combining creativity with logic in every aspect of life.

Related Posts

Post a Comment