आए दिन गैंगस्टर्स अपना भौकाल दिखाने के लिए कुछ भी करने की कोशिश करते हैं चाहे वह असल जिंदगी में हो या सोशल मीडिया में हो लेकिन बाद में इस चीज की गलती खुद उन्हें ही भुगतनी पड़ जाती है।
ऐसे ही सेंसेशन बनाने वाले गोल्डी बरार हैं जिनकी हत्या किसी अज्ञात ने कर दी है तथा साथ Salman Khan के घर के बाहर दो शूटर्स में से किसी एक शूटर ने आत्महत्या कर ली है अब इन गैंगस्टर्स का अचानक से कैसे खात्मा हुआ है क्या है मामला जानेंगे आज हम आखिर Goldy Brar की हत्या कैसे हुई साथ ही गोल्डी बराड़ और Lawrence Bishnoi से संपर्क रखने वाले Salman Khan के घर के बाहर गोली चलाने वालों में से एक अनुज Thapan ने की आत्महत्या।
Goldy Brar और Anuj Thapan
Photo: Instagram and Google |
सोशल मीडिया में कई बार वायरल सेंसेशन बने रहने वाले Goldy Brar जिसको माना जाता है की Sidhu Moosewala हत्याकांड में मुख्य रूप से इनकी ही भूमिका थी Goldy Brar ने ही जिम्मेदारी ली थी सिद्धू मूसेवाले को मारने की अपने सहायक लॉरेंस बिश्नोई के साथ और Anuj Thapan इनका नाम मुख्य रूप से तब आया जब यह अपने साथी के साथ मिलकर Salman Khan के घर के बाहर दीवार में शूट करके आ गए थे हालाकि यह कोई प्रसिद्ध गैंगस्टर में से नहीं थे लेकिन Lawrence Bishnoi तथा Goldy Brar गैंग से संपर्क रखते थे आज 1 May दोनो ही हत्या हो चुकी है गोल्डी बराड़ जिसको अमेरिका में खत्म किया तथा Anuj Thapan सलमान खान के घर के बाहर शूट करने वाले ने की खुदकुशी करने की कोशिश और इसी कोशिश में हुई हत्या।
Goldy Brar की मौत कैसे हुई
Photo: Instagram and Google |
गोल्डी बराड़ जो की लगभग दूसरे गैंगस्टर्स के साथ लॉरेंस बिश्नोई से भी संपर्क रखते हैं और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उनका नाम चर्चा में लगातार बना रहा है वर्तमान में गोल्डी बराड़ अमेरिका में रहते थे और अमेरिका के कैलिफोर्निया में ही किसी अज्ञात ने उनको शूट करके मार दिया जब वह बाहर टहल रहे थे। हालाकि गोल्डी बराड़ की कई लोगो से दुश्मनी भी थी चूंकि गैंगस्टर्स हैं तो आपस में बैर लगभग दूसरे गैंग से होना आम बात है बताया जा रहा है की गोल्डी बराड़ को मारने की जिम्मेदारी डल्ला लखबीर गैंग ने ली थी।
Anuj Thapan सलमान खान के घर बाहर करने वाले शूटर की भी मौत
Anuj Thapan का नाम चर्चा में तब आया जब सलमान खान के घर की दीवारों में अपने साथी के साथ उन्होंने 14 अप्रैल 2024 को शूट किया और फौरन वहां से भाग निकले लेकिन पुलिस तथा महाराष्ट्र सरकार के सौजन्य से सलमान खान को चेतावनी देने वाले शख्स का पता लगाया गया जिसमे Anuj Thapan का नाम निकला और तभी से यह नाम प्रचलन में आया रिपोर्ट्स की माने तो निराश होकर वह आत्महत्या की कोशिश की कुछ का मानना है की पुलिस वाले की Gun से ही और कुछ मानना है की उन्होंने किसी और तरीके से खुदकुशी कर ली।
Goldy Brar और Lawrence Bishnoi दोनो ही चर्चा में तब से बने हुए हूं जब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उनका नाम आया लेकिन इनका दबदबा इसीलिए कायम रहा क्योंकि इन्होंने Salman Khan को मारने की जिम्मेवारी ली थी जिनमे से एक गैंगस्टर Goldy Brar तथा साथी गैंगस्टर Anuj Thapan की हत्या हो गई।