पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने नारा दिया था 'जय जवान जय किसान' इस नारे का आशय यह था कि जवान और किसान का कर्ज देश के लोग कभी नहीं उतार सकते हैं उनकी हमेशा जयकार रहेगी, आज देश के जवानों की बात करेंगे उनके लिए देश के प्रसिद्ध निजी विश्वविद्यालय ने स्कॉलरशिप की घोषणा की है।

21 मई 2026 को दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कांफ्रेंस में LPU के चांसलर और राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने “जय जवान स्कॉलरशिप” की घोषणा की जो की देश के बाहर और अंदर सुरक्षा कर रहे जवानों के लिए है आइए जानते हैं इस स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से।
क्या है Jai Jawan Scholarship
हर साल लगभग एक से डेढ़ लाख के बीच सभी सेनाओं में जवान भर्ती किए जाते हैं सामान्यतः नए रंग रूटों की उम्र 16 से 22 साल के मध्य होती है और यह सभी जवान बहुत ही सामान्य घरों से होते थे इनकी शैक्षणिक योग्यता देखी जाए तो अधिकतर 12वीं पास होते हैं ऐसे में यह योजना उन लोगों के लिए वरदान होगी जो अपनी आगे की पढ़ाई बिना किसी शुल्क दिए कर सकेंगे।
- यह योजना भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और अर्धसैनिक बलों जैसे CRPF, BSF, ITBP, और SSB के सक्रिय जवानों के लिए है, इसका उद्देश्य जवानों को उच्च शिक्षा देना है इस अवसर से 22 लाख जवान लाभार्थी बनेंगे।
- इस छात्रवृत्ति के लाभ से जवानों को ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन के लिए 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी, 2025-26 और 2027 सत्र के लिए यह सुविधा शुभारंभ हो चुकी है।
कैसे करें आवेदन
यह एक प्रकार का ऑनलाइन कोर्स होगा जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर सैनिकों को अप्लाई करना होगा, इसका लाभ देश के किसी भी कोने में कार्यरत जवान कर सकता है बिना ड्यूटी छोड़े ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मिलेगी।
इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम के लिए सभी रैंक के ऑफिसर व सैनिक पात्र रहेंगे, यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (www.lpu.in) में जय जवान स्कॉलरशिप के नाम का अलग से पोर्टल है उसमें जाकर सारी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए मेल (admissions@lpu.co.in) व इस हेल्पलाइन +91-1824-517000 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या कहा LPU के चांसलर ने
राज्यसभा सांसद व विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर से मिली उन्होंने कहा कि आर्म्ड फोर्सों का देश के लिए समर्पण भाव देखकर उनके सम्मान में यह सुविधा देने का भाव आया है यह एक तरह से एक आम आदमी की तरफ से सेना को सच्ची श्रद्धांजलि है यूनिवर्सिटी के संस्थापक ने आगे कहा कि वह कई दशकों तक सेना के कई कामों से जुड़े रहे हैं यह सेवा करके उसी विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं आगे कहते हैं कि वह चाहते हैं कि सेना का जवान जब तक सेना में रहे तब तक अग्रणी रहे और जब सामाजिक जिम्मेदारी के ताने बाने में पहुंचे वहां भी वह शैक्षिक रूप से अव्वल होना चाहिए, इसी में राष्ट्र का हित है।
अन्तिम बात
देश की सुरक्षा में जवानों के लिए LPU की ओर से यह पहल सराहनीय है 100 प्रतिशत ट्यूशन फीस छोड़ देना बढ़िया कदम है। Lovely Professional University की बात करें तो यह 600 एकड़ में फैला हुआ देश का सिंगल सबसे बड़ा कैंपस है यह पंजाब के फगवाड़ा में स्थित है इसे NAAC द्वारा A++ ग्रेड प्राप्त है आपको विश्विद्यालय का यह अनुदान कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।