South Cinema की रोमांस, एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्में जो नवम्बर-दिसम्बर 2024 में होंगी रिलीज़!

आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री किसी पहचान की मोहताज नहीं है इनकी फिल्मों की सराहना भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी की जाती है, पहले South Film Industry केवल 4 भाषा तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम तक ही सीमित थी लेकिन आज पूरे देश भर में दर्शकों का उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है। 

South Cinema Romantic Action Drama Movies November December 2024 Release

जब से फिल्में हिंदी में डब होने लगी तब से देश के कोने-कोने में उनकी गूंज है आज थियेटर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में यह फिल्में जमकर कमाई कर रही हैं। आइए जानते हैं साल 2024 के अंत में साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की ओर से रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में।

Upcoming South Indian Movies In November-December 2024

बात एक्शन की हो तो KGF और RRR जैसी फिल्मों ने परचम लहराया है वहीं रोमांस की हो तो गीता गोविंदम और सस्पेंस थ्रिलर में तो मलयालम फिल्मों का कोई जोड़ ही नहीं है अगर आप भी साउथ फिल्मों को देखने के शौकीन है और साल के  अंत यानी नवम्बर दिसम्बर में फिल्मों के इंतजार में है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सी देखें तो इस ब्लॉग में ऐसी फिल्मों की चर्चा की गई है जो आपको मनोरंजन से भरपूर लुफ्त देंगी और नए साल आने का मजा दोगुना कर देंगी।

Suriya की अपकमिंग फिल्म Kanguva

यह इस साल की पूरे भारत की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है इसके पीछे की कहानी यह है कि इसे 10000 थिएटर में उतारा जाएगा, इसके पहले केवल 3 ही फिल्में Jawan, RRR और KGF-2 को इतने भव्य तरीके से रिलीज किया गया था यह चौथी फिल्म है।

फिल्म में लीड रोल में साउथ के सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल के साथ दिशा पटानी, जगपति बाबू जैसे कलाकार दिखेंगे। साढ़े 350 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 14 नवम्बर को PAN इंडिया सभी भाषाओं में रिलीज होगी, फिल्म की कहानी 6वीं शताब्दी पर बेस्ड है बॉबी और सुरिया दोनों का लुक खतरनाक है।

Shiva Rajkumar की Bhairathi Ranagal

यह कन्नड़ इंडस्ट्री की ओर से आने वाली फिल्म है जिसमें मुख्य कलाकार शिवा राजकुमार और श्रीमुरली के साथ रुक्मिणी वसंत और राहुल बोस नजर आएंगे। यह फिल्म 2017 में आई फिल्म मुफ्ती का प्रिक्वल है यह एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी।

कहानी की बात करें तो मुफ्ती में शिवराजकुमार के कैरेक्टर गैंगस्टर के रूप में दिखाया है जिसे श्रीमुरली अंडरकवर कॉप द्वारा गिरफ्तार करवाया जाता है भैरथी रानागल उसी के पहले की कहानी है। यह फिल्म 15 नवम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

Allu Arjun की Pushpa 2: The Rule

यह फिल्म PAN इंडिया की मच अवेटेड फिल्म है यह साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा का सेकंड पार्ट है इस फिल्म के चर्चे देश विदेश में हो रहे हैं रिलीज के पहले ही इसने 1000 करोड़ ओटीटी को राइट्स बेचकर कमा लिए हैं।फिल्म में मुख्य भूमिका में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मांधना और फहाद फ़ासिल जैसे कलाकार हैं इसे डायरेक्शन का जुम्मा साउथ के फेमस निर्देशक सुकुमार का है। 

पुष्पा के पहले पार्ट ने 400 करोड़ का बिजनेस किया था जो कि एक तेलुगु इंडस्ट्री की फिल्म है। इस बार जगपति बाबू और प्रकाश राज जैसे एक्टरों की बूम होगी, फिल्म की कहानी पार्ट एक के आगे की होगी इस बार पुष्पा सिर्फ पुष्पराज नहीं बल्कि जंगल का किंग बनकर आएगा, यह फिल्म 5 December 2024 को रिलीज होगी।

Varun Dhavan की Baby John

Bollywood के कलाकार Varun Dhawan अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन कलीस द्वारा किया जा रहा है जो साउथ के डायरेक्टर हैं और यह उनकी दूसरी फिल्म है फिल्म में वरुण के साथ साउथ की चार्मिंग सिंपल फेस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी।

फिल्म की कहानी की बात करें तो 2017 में आई फिल्म थालापति विजय की फिल्म 'थेरी' का रीमेक है फिल्म के पहले हॉफ में वरुण धवन इंस्पेक्टर होते हैं बाद में अपनी बच्ची को बचाने के लिए एक गुमनाम जिंदगी जीते हैं लेकिन पास्ट पीछा नहीं छोड़ता है फिल्म सिनेमाघरों में 25 दिसम्बर 2024 को लगेगी, ट्रेलर में एक्शन भरपूर है जिससे पता चलता है कि काफी मार धाड़ के सीन होंगे।

Upendra की UI

यूआई एक कन्नड़ सिनेमा की फिल्म है जिसे कन्नड़ एक्टर उपेंद्र ने लिखा है इस फिल्म में वह लीड रोल में नजर आएंगे और उनके साथ रेशमा ननाया, मुरली शर्मा और सनी लियोनी जैसी कलाकार होंगे। 

इस फिल्म की घोषणा 2022 में की गई थी अभी तक इसके कहानी के बारे में चर्चा नहीं की गई है लेकिन यह कहा गया है कि मनोरंजक विषय है जिसे दर्शक एंजॉय करेंगे, फिल्म का बजट 100 करोड़ के आसपास है यह हिंदी समेत साउथ की सभी भाषाओं में पूरे भारत में 20 December को रिलीज की जाएगी।

निष्कर्ष

यह साउथ की कुछ बड़ी फिल्में हैं जिन्हें साल के अंत में देखकर दर्शक एंजॉय कर सकते हैं इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी की कान्तारा का सेकंड पार्ट कतार में है वहीं Kanpappa और Marco जैसी छोटे बजट की फिल्में धूम मचाने को तैयार हैं नए साल के पहले यह फिल्में एंटरटेनमेंट में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली हैं वैसे आप भी अगर साउथ की मूवी के फैन हैं तो अपनी फेवरेट मूवी का नाम बताएं और किस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं कमेंट में जरूर बताएं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment