Bigg Boss 19: सलमान खान की होस्टिंग कराएगी फिर से तांडव, जानें नए बदलाव और डिटेल

बिग बॉस 19 को लेकर बहुत सारी अफवाहें या अपुष्ट खबरें लगातार चल रही थीं कि सलमान होस्ट नहीं होंगे और न ही यह सीजन टीवी पर आने वाला है लेकिन इन सारी बातों से पर्दा उठ चुका है।

Bigg Boss 19: सलमान खान की होस्टिंग कराएगी फिर से तांडव, जानें नए बदलाव और डिटेल

पिंकविला की एक एक्सलुसिव खबर के अनुसार इस बार ओटीटी 4 बिग बॉस सीजन लगभग कैंसिल ही है इसी कारण से 19th सीजन अपने समय से 3 महीने पहले ही शुरू किया जाएगा, हर बार सितम्बर अक्टूबर के महीने से शुरू होता है लेकिन इस बार जुलाई से शुरू होने के आसार हैं।

Bigg Boss Season 19 का प्रीमियर कब और कहां

पुरानी खबरों की माने तो इसके प्रोडक्शन हाउस एंडेमॉल शाइन इंडिया ने Colors TV से विवाद की वजह से खुद को बिग बॉस से अलग कर लिया था लेकिन अब दर्शकों के लिए खुशखबरी है फिर से प्रोडक्शन की बागडोर एंडेमॉल ने सम्हाल ली है। कुछ मीडिया हाउस की खबरों के अनुसार जून में सलमान खान इस सीजन का प्रेम शूट करेंगे और जुलाई में यह शो ऑन एयर होने लगेगा। इस बार चैनल का दावा है कि शो पहले से भी शानदार, मसालेदार होगा और ऑडियंस के एंटरटेनमेंट के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

Salman Khan: बिग बॉस की जान

जब बिग बॉस का पहला सीजन आया था तो करण जौहर ने होस्ट किया बीच में संजय दत्त और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों ने होस्ट किया लेकिन इस शो की TRP टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सुपरस्टार सलमान खान ने दिलाई है, वह अब तक इसके 15 सीजन कर चुके हैं, हालांकि सीजन 18 के अंत में सलमान ने कहा था कि अब वह बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे लेकिन अब वह 19वें सीजन के लिए फिर वापसी करेंगे, हाल ही में सलमान के स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं लेकिन वह फिटनेस आइकॉन हैं सलमान के चटखारे डायलॉग और कंटेस्टेंट को समझाना और गुस्सा करना इस शो की मेन TRP है क्योंकि जब वह वीकेंड के वार में आते हैं तब यह शो भारत का नंबर वन शो बन जाता है।

बिग बॉस 19 में हो सकते हैं बदलाव

बिग बॉस का इतिहास रहा है कि वह हर बार कुछ न कुछ बदलाव करते हैं चाहे घर को लेकर हो या प्रतियोगियों के लिए नए टास्क हों उम्मीद है इस बार भी कुछ नया देखने को मिलेगा आइए जानते हैं कुछ संभावित बदलाव के बारे में।

  • सीजन 18 में करण वीर मेहरा विजेता बने थे उन्हें इनाम के तौर पर ₹50 रुपए की राशि दी गई थी इस बार यह राशि बढ़ाई जा सकती है।
  • बिग बॉस हर सीजन के लिए थीम चुनता है पिछली बार “टाइम का तांडव” नाम की थीम थी इस सीजन के लिए अभी थीम तो डिसाइड नहीं हुई है लेकिन गुप्त रिसोर्सेस से पता चला है कि फ्यूचरिस्टिक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड थीम होगी।
  • सेलिब्रिटी या फेमस Youtuber के अलावा स्प्लिट्सिलवा और खतरों के खिलाड़ी के कंटस्टेंट को इस बार प्रतियोगी बनने का मौका मिल सकता है।
  • पिछली बार बीच में रवि किशन जैसी हस्तियों ने बीच में गेस्ट बनकर शो में चार चांद लगाए थे इस बार कुछ नया देखने को मिल सकता है।
  • बिग बॉस में सबसे महत्वपूर्ण उसका घर होता है अब देखना यह है कि इस बार घर में क्या सुख सुविधाएं होती हैं और पिछले कई सीजन की तुलना में क्या बदलाव होता है।

अंतिम विचार

बिग बॉस भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है इस शो से कई लोगों की किस्मत खुल जाती है और पूरे भारत में फेमस होते हैं नए चेहरों को आगे एक्टिंग या मॉडलिंग के दरवाजे खुल जाते हैं पिछले सीजन में रजत दलाल और चुम जैसे नए लोग रातों रात स्टार बन गए।

इस बार उम्मीद है कि सलमान खान दोगुने जोश के साथ इस शो को होस्ट करेंगे इसके साथ ही नए प्रतियोगी नए नियम, थोड़ा इमोशन, हास्य और मजाक मस्ती के साथ यह शो फिर आने वाला है वैसे आपका अब तक का सबसे फैवरेट सीजन कौन सा है?

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment