Anurag Dwivedi Net Worth 2025: एक क्रिकेट एनालिस्ट की शानदार कहानी

आपने कई बार सोशल मीडिया में रील स्क्रॉल करने के दौरान कई बार पॉडकास्ट में एक 25 साल के दुबले पतले नौजवान को बातें करते देख होगा जिसमें वह बोलते हैं कि बाहर घूमने गया था तब मन हुआ तो लग्जरी कार खरीद ली या दुबई गया तो वहां घर ले लिया, कई बार मन में आता है कि यह बन्दा है कौन?

Anurag Dwivedi Net Worth 2025: एक क्रिकेट एनालिस्ट की शानदार कहानी

क्रिकेट और फैंटसी लीग से खेलने वाले लोग उस इंसान यानि कि अनुराग द्विवेदी के बारे में जानते होंगे और जो नहीं जानते तो आगे आप पढ़ेंगे एक साधारण लड़का क्रिकेट फैंटेसी, क्रिकेट एनालिस्ट बनकर 25 की उम्र में करोड़ों रुपए का मालिक बन बैठा। Anurag Dwivedi Net Worth in Rupees में जानेंगे आगे ब्लॉग में।

कौन हैं अनुराग द्विवेदी

बहुत लोगों के मन में सवाल उठता है कि Who is Anurag Dwivedi तो हम उन्हें बता दें कि यह एक 25 साल का नौजवान युवा है जो लखनऊ से ताल्लुक रखता है माता पिता साधारण पृष्ठभूमि से हैं। अनुराग का बचपन से क्रिकेटर बनने का ख्वाब था लेकिन कहते हैं न कि कुछ ख्वाब अधूरे रह जाते हैं और उन्हें एक चोट से लंबे समय तक जूझना पड़ा और सपना टूट गया, लेकिन असली जिंदगी की शुरुआत अब होती है वह भी क्रिकेट की दुनिया में, लेकिन इस बार खेलकर नहीं बल्कि खिलाकर मतलब कि बतौर क्रिकेट एनालिस्ट के तौर पर, फैंटेसी लीग का मास्टर बन कर।

साल 2017 में अनुराग का पहला वीडियो जिसका टाइटल था कि वह 30 लाख रुपए फैंटसी लीग से जीत चुके हैं देखते ही देखते यूट्यूब भी चल पड़ा और रातों रात मिलियन्स में व्यूज आए और उस दिन वह क्रिकेट फैंटेसी जानकारों में जाना मान नाम बन गए। आज इंस्टाग्राम में 27 लाख फॉलोवर्स हैं Youtube पर उन्होंने केवल 8 वीडियो डाली हैं और उनके 7.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

Anurag Dwivedi Personal Life (Gf/Wife)

कई मीडिया वेबसाइट से जानकारी मिलती है कि अनुराग सिर्फ बेसिक शिक्षा प्राप्त कर सके हैं ग्रेजुएशन व उच्चतर पढ़ाई पढ़ने का मौका नहीं मिला है 16 साल की उम्र से ही उन्होंने क्रिकेट फैंटेसी लीग में मास्टरी कर ली थी। अक्टूबर 2024 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें वह सगाई के बंधन में बंधे हुए हैं और लिखा कि 2010 में पहली बार देखा तनिष्का को और 2020 में पहली बातचीत आगे लिखते हैं 14 साल का सफर। हालांकि अभी तक शादी का कोई अपडेट नहीं हुआ है लेकिन तनिष्का जी के इंस्टाग्राम में दोनों की साथ में फोटो लगी हुई है और पूरा नाम तनिष्का कांत द्विवेदी लिखा हुआ है इसका मतलब है कि अब तक शादी हो चुकी होगी।

कैसे मिली एनालिस्ट बनने की प्रेरणा

Anurag Dwivedi age देखी जाए तो अभी 26 साल ही है और 9 साल से लगातार वह इस फील्ड में सक्रिय हैं। 300 रुपए पहली बार उन्होंने फैंटसी ऐप में इन्वेस्ट किए थे। अनुराग बताते हैं कि  क्रिकेट के प्रति दीवानगी तब बढ़ी जब वह 8 या 9 साल के रहे होंगे, उस दौर में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के मारे थे और यही से उन्होंने मन बना लिया था क्रिकेटर बनने का लेकिन बाद में नियत ने कुछ और तय किया था। उनका मैच प्रिडिक्शन इतना एक्यूरेट होता था कि टेलीग्राम में फैंटसी टीम बनाकर लोगों को देते थे जिसका वह चार्ज भी करते थे।

अनुराग द्विवेदी नेट वर्थ 2025 

अनुराग ने अपने यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि उन्होंने पिछले 9 सालों में खुद और अपने क्लाइंट्स को लगभग 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं। फिलहाल उनकी नेटवर्थ पब्लिक में नहीं है लेकिन रेडियोदीवाने.कॉम वेबसाइट ने एक ब्लॉग में उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ के आसपास आंकी है और यह भी जानकारी दी है कि यह कमाई सोशल मीडिया में प्रमोशन व फैंटसी लीग से हुई है।

Anurag Dwivedi Car Collection & Luxury life

Anurag Dwivedi Car Collection में हाल फिलहाल उन्होंने 5 करोड़ की लैंबोर्गिनी ऊरस खरीदी है पहले से ही उनके पास डिफेंडर और BMW जैसी प्रीमियम गाड़ियों का काफिला है।

मीटअप विस्तार और लॉरेंस विश्नोई की धमकी

साल 2024 में अनुराग ने लखनऊ में एक मीटअप का आयोजन किया था जिसका नाम था “Tu Kar Lega” जिसमें एक हजार लोग शामिल हुए थे, इसके बाद साल के अंत तक एक बुरी खबर भी आई जिसमें उन्हें मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने उन्हें धमकी दी थी इसकी FIR उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस में की थी उसके बाद आगे क्या मामला रहा उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई।

युवाओं को लेना चाहिए प्रेरणा

सबसे ज्यादा Anurag Dwivedi Dream 11 फैंटसी में सफलता मिली, हालांकि हाल ही फैंटसी ऐप या किसी भी प्रकार का गैंबलिंग, सट्टा को रोकने के लिए केंद्रीय सरकार ने कानून पारित कर दिया है जिससे इन सब ऐप्स पर बैन लग चुका है तो हम आपको कहानी से इंस्पायर होने की बात करेंगे, अनुराग से सीखना यह चाहिए कि जुनून था क्रिकेटर बनने का लेकिन नहीं बन पाए तो एनालिस्ट बन गए, इसीलिए एपीजे अब्दुल कलाम सर ने कहा है कि सपने देखने चाहिए, सपने पूरे होते हैं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment