साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग जल्द ही गूगल के साथ मिलकर XR प्लेटफार्म पर बने AR चश्मे को बनाने वाले हैं कोरियन मीडिया के हवाले से खबर है कि लगभग डेढ़ साल से ज्यादा का समय इस प्रोजेक्ट में लग चुके हैं ग्लोबल स्तर पर यह प्रोडक्ट अगले 6 महीने में लॉन्च हो सकता है। इसे Project Haean के अंतर्गत बनाया जा रहा है।

इस डिवाइस के बारे में खबरें मार्च 2024 से चल रहीं हैं लेकिन सैमसंग और गूगल इसे मार्केट में उपलब्ध पहले से उपलब्ध उत्पाद जैसे Meta Ray Ban Glasses से बेहतर बनाने में जुटी हुई है, फोन से लेकर स्मार्टवॉच तक कंपनी ने हरदम कुछ नया करने की कोशिश की है। जानें क्या विशेष है Samsung AR Glasses के बारे में!
Samsung Smart Glasses क्या है?
बहुत लोगों के मन में यह होगा कि यह है क्या? तो आपको बता दें यह एक प्रकार का चश्मा है जिसका वजन 50 ग्राम होने वाला है इसे लगाने के बाद आप रियल दुनिया से कनेक्ट हो जाएंगे ठीक वैसे ही जैसे आयरन मैन के शूट में फंक्शन होता है। AR (Augmented Reality) यह वास्तविक दुनिया में डिजिटल जानकारी या ऑब्जेक्ट्स को जोड़ता है, लेकिन यूजर असल दुनिया में ही रहता है।

Samsung Smart Glasses Features
सैमसंग का Project Haean, जिसका मतलब समुद्री किनारा है यह टेक्नोलॉजी का उत्कृष्ट उदाहरण होगा जो डेली लाइफ को AR से जोड़कर एक नया युग शुरू करेगा, जहां चश्मा आपका पर्सनल असिस्टेंट बनेगा। खास फीचर इस प्रकार हैं।
- चश्मे का लेंस ही डिस्प्ले होगा लेकिन बाहर के विजन को बिना ढके जानकारी दिखाएगा।
- कैमरा ऑन करना या गाना आगे पीछे करना हुआ तो बटन की जरूरत नहीं हाथ से आगे पीछे होगा।
- Google Gemini AI के थ्रू रियल टाइम ऑब्जेक्ट को आइडेंटिफाई कर पाएंगे साथ ही किसी भी भाषा को ट्रांसलेट कर पाएंगे और वॉयस कमांड दे सकेंगे।
- कॉल और म्यूजिक के लिए फ्रेम में ही स्पीकर और माइक होंगे।
- Qualcomm Snapdragon AR1 प्रोसेसर चिप, Android XR OS और पावर सेविंग के लिए सेकेंडरी चिप।
- 155mAh बैटरी (10-15 घंटे), Galaxy इकोसिस्टम सपोर्ट और कॉन्टैक्टलेस Payment Features होगा।
भारत में लॉन्च, कीमत, कंपटीशन और उपलब्धता
ग्लोबल मीडिया सूत्रों के हवाले से खबरें तो इस प्रोडक्ट के बारे में डेढ़ साल पहले से चल रही हैं लेकिन सैमसंग की वेबसाइट पर अभी तक कोई अपडेट इस बारे में नहीं आया है। कुछ टेक न्यूज दावा जरूर कर रहे हैं कि इसी साल 29 सितंबर 2025 को साउथ कोरिया में होने वाले अनपैक्ड इवेंट में Moohan XR के साथ इसे भी लॉन्च किया जाएगा, इसके 4 हफ्ते के अंदर ही भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा।
हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है सिर्फ अंदाजा है क्योंकि कुछ वेबसाइट इसकी लांच डेट 2026 में बता रही हैं, कीमत की बात करें तो अपने कंपटीटर Meta Ray-Ban Smart Glasses, JioFrames और Lenskart AI-Powered Smart Glasses से कम भारतीय रुपयों में ₹20 से 25 हजार के बीच होगा। फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ ऑफलाइन डिजिटल स्टोर से यह डिवाइस खरीदा जा सकेगा।
क्या आप AR क्रांति का हिस्सा बनने को तैयार हैं?
AR तकनीक पर बेस्ड यह चश्मा फुली AI फ़ीचर्ड होगा जो आपके रोजाना काम जैसे शॉपिंग, मेडिसिन, कैलकुलेशन, मैप नेविगेशन जैसे डेली टास्क को चुटकियों में हल कर आपके जीवन को आसान कर देगा। गूगल और सैमसंग दोनों ने अपने फोन और एंड्रॉयड फीचर से अपना डंका बजाया था अब देखना यह है कि इस बार क्या नया ऐसा लेकर आएंगे जो टेक जगत में मिशाल होगा वैसे आपने अभी तक AR या VR का इस्तेमाल किया?