Daddy is Home ने हिला डाला इंटरनेट, Yash की Toxic का टीजर आउट, लोगों ने कहा कि मॉन्सटर इज बैक!

रॉकिंग स्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक थे फेयरी टेल का टीजर रिलीज हो चुका है अगर क्रेज की बात करें तो यूट्यूब में लगभग डेढ़ घंटे में ही पौने दो मिलियन के करीब उसे आ चुके हैं।

Daddy is Home ने हिला डाला इंटरनेट, Yash की Toxic का टीजर आउट, लोगों ने कहा कि मॉन्सटर इज बैक!

आज 8 जनवरी सुबह को 10:10 में यह टीजर रिलीज हुआ है आज के ही दिन यश का बर्थडे है और उन्होंने अपने फैंस को यह गिफ्ट में दिया है। पिछले कुछ समय से यस अपनी फिल्म को लेकर काफी सीरियस है इसी वजह से वह किसी से मिलजुल नहीं रहे थे और उनकी मेहनत फिल्म के टीजर में दिखती भी है। 

गैंगस्टर लुक में दिखे Rocking Star Yash

फिल्म की कहानी की बात कर रहे हैं तो फिल्म गोवा के ड्रग कार्टेल की अंधेरी दुनिया में बेस्ट है और यश ने जो भूमिका निभाई है वह गैंगस्टर की जिसमें वह बखूबी जम भी रहे हैं बड़ी दाढ़ी और हाथ में टैटू और इसके साथ ही उनकी जब एंट्री होती है तो वह एक डायलॉग बोलते हैं वह “डैडी इज होम” जिसमें वह काफी जम भी रहे हैं। हालांकि पहले सोशल मीडिया पर खूब बाते चल रही थी कि उनका लुक KGF के लुक से मेल खाता है जो कि सही भी है लेकिन वाइब एकदम अलग है।

BGM और एक्टर हॉलीवुड लेवल

टीजर पूरी तरह से डार्क है जिसमें अंधेरे के साथ धुआं, आग, विस्फोट सब कुछ है यह सिनेमैटोग्राफी देखकर लगता है कि पूरी तरह हॉलीवुड की मूवी है, और बाकी कलाकार सब लगते भी हैं विदेशी फिल्मों की तरह एक प्रीमियम गैंगस्टर लुक में, टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक एकदम हाइ लेबल का है जिसे सुनकर गूजबंब फील होगा।

टीजर दमदार और पब्लिक के बीच ट्रेंड

KGF के बाद यश पैन इंडिया स्टार हैं और उनकी यह फिल्म रिलीज भी सारी भाषाओं में होगी ऐसे में बजट और VFx पर खूब पैसा खर्च हुआ है ओवरऑल बजट की बात करें तो लगभग ₹200 करोड़ में यह बनाकर तैयार होने वाली है, 19 मार्च 2026 को यह फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी इसी दिन इसके सामने इस साल की सबसे बड़ी फिल्म Dhurandhar का अगला पार्ट रिलीज होगा।

अब यह तो समय बताएगा कि बॉक्स ऑफिस में कौन जीतता है आप बताओ कैसा लगा आपको टीजर?

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment