सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, 21 वर्ष में मिलेगा 70 लाख रुपए - Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

भारत की बढ़ती आबादी के बीच कई तरह की मूलभूत बुनियादी व्यवस्थाओं से एक वर्ग वंचित रह जाता है इसके कई कारण हो सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana

कई परिवारों को भरण पोषण में समस्याएं आती हैं जैसे स्वास्थ्य और पढ़ाई को लेकर,खासकर समस्या थोड़े तब जटिल हो जाती है जब घर पर बिटिया हो ऐसे में बच्ची की पढ़ाई और उसकी शादी में परिवार की आर्थिक सहायता के लिए सरकार ने एक योजना का शुभारंभ किया है उस योजना का नाम है "सुकन्या समृद्धि योजना" आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना - What is Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

इस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा 22 January 2015 में की गई थी।  इस योजना को बेहतर बनाने के लिए समय दर समय इस पर बदलाव किए गए हैं।

'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत सेंट्रल सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में जन्म लेने वाली बेटी की शादी और उसकी पढ़ाई के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है ताकि उसका भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल रहे।  

इस Scheme के अंतर्गत जन्म से लेकर 10 साल तक की बेटियों के लिए कानूनी मान्यता प्राप्त अभिभावकों द्वारा बैंक या डाकघर में खाता खोला जाएगा उस खाते में साल भर में कम से कम 250 रुपए की राशि से 1 लाख 50 हजार रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं यह रकम लगातार 14 साल तक जमा की जाएगी उसके बाद 7 साल तक आपको इंतजार करना पड़ेगा,मतलब की कुल समय 21 साल योजना को मैच्योर होने में लगेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खोलवाएं (Sukanya Scheme Account)

SSY के लिए खाता खुलवाना बहुत आसान है बेटी के अभिभावक किसी भी Post Office या Government Bank में जाकर अकाउंट ओपन करा सकते हैं खाता खोलने की न्यूनतम राशि 250 रुपए है जो कि आपकी योजना के तहत क्रेडिट हो जाएगी।

कुछ सम्बन्धित बैंक जहां आप खाता खुलवा सकते हैं:-

  • State Bank Of India
  • Bank of Baroda
  • Indian Bank
  • Punjab National Bank
  • Indian Bank

और नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा भी सकते हैं और जानकारी भी ले सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर (SSY Interest Rate)

इस स्कीम में ब्याज लगभग 8 टके से लेकर साढ़े आठ प्रतिशत तक मिलती है योजना मैच्योर होने तक चक्रब्रद्धि ब्याज(Compound Interest) लगाकर ब्याज जोड़ा जाता है। बैंक के नॉर्मल खाते लगभग 4.5 प्रतिशत औसतन इंट्रेस्ट प्रदान करते हैं लेकिन SSY बैंकों से लगभग दोगुना ब्याज दर देता है।

Sukanya Samriddhi Yojana के लिए महत्त्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents Of SSY)

यदि आप अपनी प्यारी बेटी के लिए इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप किसी भी सरकारी बैंक या डाकघर में जाकर खाता खुलवा सकते हैं खाता खुलवाने में निम्न दस्तावेज लगेंगे-

  • जिस बच्ची के नाम से खाता खोला जाएगा उसका बर्थ सर्टिफिकेट।
  • बच्ची के माता पिता का आधार(UID)और पैन कार्ड।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता (Eligibility of SSY 2023)

इस योजना के लाभार्थी बनने के लिए कुछ मुख्य बाते इस प्रकार हैं जैसे कि:-

  1. बेटी की उम्र 1 से 10 साल के बीच होनी तथा माता पिता को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियों को यह लाभ दिया जा सकता है।
  3. तीसरी बेटी का एक शर्त में लाभ दिया जा सकता है जैसे कि पहले एक बेटी हो और दोबारा में जुड़वा बेटियां पैदा हों ऐसे में तीसरी बेटी को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  4. अगर किसी दंपत्ति ने किसी बच्ची को गोद लिया है तो ऐसा परिवार भी लाभार्थी होगा।

Sukanya Smridhi yojana के लाभ (Benefits of SSY)

सबसे बड़ी बात कि यह केंद्र सरकार कि योजना है जिसपे किसी भी प्रकार का भविष्य में कोई रिस्क नहीं है,इसके कुछ डायरेक्ट लाभ इस प्रकार से हैं:-

  • इस स्कीम का सबसे महत्त्वपूर्ण बिंदु इसकी मिनिमम राशि 250 रुपए है आर्थिक कमजोर लोग भी यह राशि सहजता से भर पाएंगे।
  • इसकी निवेश अवधि 15 साल है जिससे परिवारों द्वारा आसानी से थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करा सकते हैं जो ज्यादा जमा कर सकते हैं वह साल में अधिकतम डेढ़ लाख तक जमा करा सकते हैं।
  • सबसे उपयुक्त SSY में है कि पैसा साल के पहले दिन से लेकर साल के अंत में कभी भी जमा करा सकते हैं कोई धनराशि निश्चित नही है आवेदनकर्ता अपनी सामर्थ्य अनुसार 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख तक साल की किसी भी तारीख में जमा कर सकते हैं।
  • इस स्कीम में पैसा आपको 21 साल बाद मिलेगा जबकि आपको जमा 15 साल तक ही करना है 21 साल में बेटी की शादी या पढ़ाई के लिए उपयुक्त समय है।
  • इस योजना के तहत आप साल में डेढ़ लाख तक का Income tax return बचा सकते हैं फार्म 80B के तहत आयकर में छूट का लाभ मिलेगा।
  • सबसे नपातुला सौदा SSY का यह है कि एक फिक्स्ड अमाउंट की गारंटी देता है और कम पैसे जमा कर लंबे समय तक एक हेल्थी ब्याज के साथ अपनी रकम पा सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana में 1000, 2000, 3000, 5000, 10000, 12000 प्रति माह जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या योजना में हर माह 250 रुपए से 12000रुपए की रकम हर महीने जमा करा सकते हैं आइए हर महीने के हिसाब से मैच्योरिटी के बाद कितनी रकम Sukanya Samriddhi yojana Calculator के माध्यम से जानते हैं।

1000 रुपए की राशि प्रतिमाह

1000×12=12000
12000×15=180000
कुल ब्याज 21 साल की लगभग 340000
21 साल में मेट्यूरिटी के बाद लभग 5 लाख 42000 की राशि प्राप्त होगी

2000 रुपए की राशि प्रतिमाह

2000×12=24000
24000×15=360000
कुल ब्याज 21 साल की लगभग 700000/-
21 साल में परिपक्वता के बाद लभग 10 लाख 79000 की राशि प्राप्त होगी।

3000 रुपए की राशि प्रतिमाह

3000×12=36000
36000×15=540000
कुल ब्याज 21 साल की लगभग 
108000/
21 साल में मेट्यूरिटी के बाद लभग 16 lakh 20000 की राशि मिलेगी।

  • ऐसे ही 4000 रुपए प्रतिमाह जमा करने पर लगभग 20 लाख 50000 की राशि मिलेगी।
  • 5000 की राशि पर 26 लाख 95000 की राशि।
  • 10000 की राशि पर लगभग 54 लाख रुपए मिलेंगे।
  • 12500 की राशि पर 70 लाख रुपए 21 साल बाद मिलेंगे।

यहां पर ब्याज की बात करें तो 8 प्रतिशत सालाना की दर से चक्रब्रद्धि ब्याज जोड़ी जाएगी।

सुकन्या स्कीम के कुछ और बिंदु

इस प्लान की खासियत यह है कि यह बहुत ही फ्लेक्सिबल स्कीम है जैसे कि:-

  • इसमें आप पैसा मासिक न जमा कर त्रैमासिक, द्विमासिक या छमाही या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं।
  • बेटी की 18 वर्ष की उम्र होने पर 50 प्रतिशत की रकम निकाली जा सकती है।
  • 18 वर्ष की उम्र के बाद शादी के समय भी कुछ रकम निकाल सकते हैं।

Sukanya Samridhi Yojana Toll free Number

केंद्र सरकार द्वारा आप जनमानस के लिए एक हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया गया है जिसपर फोन कर सम्पूर्ण जानकारी सुकन्या योजना से सम्बन्धित प्राप्त कर सकते हैं:- टोल फ्री नम्बर है- 1800 266 6868

Read Also,

निष्कर्ष

हमारे देश में बेटी को पराया धन और जिम्मेदारी के रूप में देखते हैं ऐसे में बेटी के भविष्य की चिंता जैसे उसकी शादी और पढ़ाई के खर्च को अभिभावक बोझ समझते हैं ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए यह स्कीम एक बेहतर सहारा है।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

Author: Amit Mishra

Related Posts

Leave a Comment