Indian Premier league 2024 का 16th क्रिकेट मैच Delhi Capital vs Kolkata knight Riders के मध्य खेला गया कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी।

अगर पॉइंट टेबल की बात करें तो कलकत्ता अपने दोनो मैच जीत चुकी है और दूसरे स्थान पर काबिज है और ऋषभ पंत की दिल्ली ने अब तक 3 में से केवल एक पर ही विजय हासिल की है,IPL में हर साल नए रिकॉर्ड बनते हैं और नए नए खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है।
Sunil Narine 21 Balls 50 Run
आज का मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया जहां शाहरुख खान की केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया, टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए सुनील नारायण ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 7 छक्का और 7 चौके की मदद से 85 रन का अद्भुत योगदान दिया वही Angkrish Raghuvanshi ने भी 27 गेंदों में 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली,शुरूवात में ओपनर बैट्समैन Phil Salt ने आक्रामक रवैय्या दिखाते हुए 12 गेंदों में 18 रन बनाकर Anrich Nortje को अपना विकेट थमा बैठे। KKR ने पहले बैटिंग करते हुए
- Sunil Narine - 85(39)
- Angkrish Raghuvanshi - 54(27)
- Andre Russell - 41(19)
की बदौलत 272 रन का विशाल पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया है अब दिल्ली की तरफ से छोटे धोनी यानी कि ऋषभ पंत कौन सी स्ट्रेटजी को फॉलो करते हैं देखना दिलचस्प होगा।
Match 16. WICKET! 12.3: Sunil Narine 85(39) ct Rishabh Pant b Mitchell Marsh, Kolkata Knight Riders 164/2 https://t.co/SUY68b95dG #TATAIPL #IPL2024 #DCvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
Sunil Narine IPL Record
26 May 1988 को जन्मे नारायण शुरूवात में बॉलर के रूप में जाने जाते थे लेकिन उनकी बैटिंग को देखते हुए उनके सीनियर्स ने कई मौकों पर उन्हें ओपनर बनाकर भेजा गया वह अपनी ताबड़तोड़ आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं,नारायण ने IPL में खेलना 2012 से शुरू किया था अब तक वह 165 मैचों में 163 के स्ट्राइक रेट से 1180 रन बना चुके हैं।
सुनील की यह 85 रन अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है उन्होंने अब तक कुल 5 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है वहीं बॉलिंग में अब तक 165 विकेट चटका चुके हैं।
- Cricketer Mayank Yadav Fast Bowler : जानिए कौन हैं मयंक यादव जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही तहलका मचा दिया
- Anuj Rawat Cricketer : कौन है अनुज रावत जो बैटिंग में सहवाग और विकेटकीपिंग में धोनी को फॉलो करते हैं
Fastest 50 In IPL में KKR के ही यशस्वी जैसवाल का नाम आता है उन्होंने 13 गेंदों में यह आंकड़ा छुआ था वहीं पैट कमिंस और केएल राहुल ने 14 गेंदों में पूरा किया था, सुनील नारायण ने 21 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर वीरेंद्र सहवाग, इशांत किशन के साथ इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।