Home Made Onion Oil : बालों की अनेक समस्याओं का समाधान, दादी के नुस्खों द्वारा तैयार किया गया प्याज का तेल

बेहिसाब दिनचर्या खानपान ने आज इंसानी स्वास्थ्य को खोखला कर दिया है ऐसे में बहुत सारी बीमारियां शुरू होने लगती है वक्त की कमी एक मुख्य वजह है ऐसे हेल्थ से संबंधित कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन प्रोब्लम में एक है बालों की समस्या।

Homemade Onion Oil for Hair Problems

यह समस्या ऐसी है कि लगभग हर तीसरा व्यक्ति इसकी किसी न किसी दिक्कत से जूझ रहा है किसी के बाल झड़ते हैं किसी के पतले या दोमुहे हैं और बहुत सारे लोगों को डैंड्रफ जैसे अनेकों समस्याएं हैं इन सौ समस्याओं की एक दवा है प्याज का तेल वह भी घर पर बनाया हुआ (Pyaj Ka Tel Ghar Par Kaise Banaen) लेकिन इसको बनाना कैसे है और किन औषधियों का इस्तेमाल होगा यह सब हम आपको बताएंगे।

बालों को स्वस्थ बनाए प्याज का तेल

केमिकल युक्त पदार्थ जैसे शैंपू और तेल इनके इस्तेमाल से बालों की अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में क्यों न दादी और नानी की दी हुई टिप्स के द्वारा प्याज के तेल तैयार करके बालों को स्वस्थ बनाया जाए।

Onion Oil for Healthy Hair

प्याज एक ऐसा इंग्रेडिएंट है जो औषधि का काम करता है कैंसर और हृदय घात जैसी घातक बीमारियों में लाभकारी है प्याज का एंटी ऑक्सीडेंट गुण एलर्जी को दूर भगाता है साथ ही Sodium, पोटेशियम, Vitamin A, C, E, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, सल्फर और फास्फोरस जैसे तत्त्व सम्मिलित होते हैं इसीलिए यह बालों को मजबूत घने और चमकदार बनाता है। यह घर पर तैयार किया ओनियन आयल बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है जैसे कि

  • प्याज में मौजूद सल्फर स्कैल्प में स्थित रोम को खोलता है जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती है और बालों का झड़ना रुक जाता है।
  • आवश्यक मौजूद विटामिन और मिनरल बालों को बढ़ाने में मादा करते हैं।
  • एंटी फंगल और एंटी बैक्टिरियल गुणों से युक्त प्याज का तेल डैंड्रफ को खत्म करता है और स्कैल्प को हेल्दी करता है।
  • इस तेल के उपयोग से बालों में नेचुरल चमक बरकरार रहती है साथ ही सफेद हो रहे बालों को रोक देता है।

प्याज के तेल बनाने की विधि स्टेप बाई स्टेप

Onion Oil को बनाने के लिए उस पर क्या क्या उत्पाद और इस्तेमाल करेंगे यह जानना अनिवार्य है क्योंकि यह नुस्खा प्राचीन काल से इस्तेमाल होता चला आ रहा है तो मुख्य घटक इस प्रकार हैं:-

  • 2 सूखे लाल प्याज 
  • 200gm सरसो का तेल
  • 100gm नारियल का तेल
  • 30gm अरंडी का तेल
  • लहसुन 20 दाने
  • मीठी नीम(करी पत्ता)
  • 2 चम्मच मेथी दाने
  • लोहे की कड़ाही

Step-1 सबसे पहले दोनो प्याज को छोटे छोटे टुकड़े करेंगे फिर लहसुन के साथ मिक्सर में पीस लेंगे।

home made onion hair oil

Step-2 जब लहसुन प्याज का पेस्ट बन जाए तो पुनः करी पत्ता और भिगोया हुआ मेथी दाना साथ में 2 चम्मच सरसो का तेल डालकर मिक्सर में फिर से पीसेंगे।

home made onion oil method step 2

Step-3 जब पेस्ट बनकर तैयार हो जाए तो लोहे की कड़ाही में उसे निकाल लें उसके बाद ऊपर बताए हुए सरसो, कैस्टर और नारियल तेल मिला दें।

Step-4 एक बात का ध्यान देना है कि जब कड़ाही को गैस में चढ़ा देंगे तो शुरुआत में 2 मिनट तक आंच तेज हो और उसके बाद फ्लेम को एकदम स्लो कर देना है।

home made onion oil method step 3

Step-5 इसको धीरे धीरे चमचे से चलाते रहना है और लगभग 25 मिनट बाद सारे इंग्रीडिएंट भूरे हो जाएंगे तब गैस बंद कर देना है यह ध्यान रहे कि तेल जलना नही चाहिए।

home made onion oil method step 4

Step-6 तेल को ठंडा करें उसके बाद उसे किसी बढ़िया कपड़े से छान लें अब आप इसमें विटमिन E की तीन कैप्सूल मिला दें अब आपका तेल तैयार हो चुका है।

इस तेल को लगाने की विधि

यह हेयर ऑयल लगाने के बाद आपको किसी भी प्रकार के कंडीशन की जरूरत नहीं पड़ेगी और बालों से सम्बन्धित सभी रोगों को दूर करेगा इसके लगाने का तरीका कुछ इस प्रकार है।

  • ऑयल को लगाने के पहले गरम करें लेकिन सीधे तौर पर आग में नहीं बल्कि पानी गरम कर उस पर तेल वाला बर्तन रखें।
  • बालों की स्कैल्प में हल्के गरम तेल से कम से कम 20 से 25 मिनट उंगलियों द्वारा मालिश करें, सप्ताह में 2-3 बार लगाने से यह उत्तम परिणाम देगा।
  • जब भी लगाएं मिनिमम 2 घंटे तक लगाए रखें और हो पाए तो रात में लगाकर सो जाएं।
  • तेल को लगाने के बाद किसी अच्छे आयुर्वेदिक हर्बल शैंपू से बाल को वाश करें।

निष्कर्ष

बेहतर रिजल्ट पाना चाहते हैं तो इस तेल के उपयोग के साथ योगा या एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें और शीर्षाशन जैसी क्रियाओं को शामिल करें इससे खून का संचार बेहतर होगा और शरीर स्वस्थ होगा, खान पान का विशेष ध्यान दें।

पुराने समय में राजा महाराजा अपने वैद्यों से घरेलू जड़ी बूटियों को मिलकर बालों के लिए तेल निर्मित करवाते थे आप भी इसे बनाकर लगाएं, सरसो का तेल मशीन से अपने सामने निकलवाएं जिससे शुद्धता में किसी प्रकार का समझौता न हो इस तेल को इस्तेमाल करने के बाद हमे कमेंट में अवश्य बताएं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Editorial Staff

By Editorial Staff

We are Founder Of This Website

Related Posts

Post a Comment