Bigg Boss Season 18 ने TRP के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं खास कर वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान जब आते हैं तब 'अनुपमा' और केबीसी जैसे टीवी शो की टीआरपी भी टक्कर नहीं दे पाती है।
हर साल की तरह बिग बॉस का यह सीजन अब तक काफी सफल रहा है और दर्शकों को खूब लुभा रहा है लेकिन इस बार वीकेंड के वार में दो नए होस्ट आने वाले हैं यह किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है लेकिन सलमान के फैंस के लिए यह खबर निराश करने वाली हो सकती है।
Bigg Boss Weekend के वार में बड़ा ट्विस्ट
बिग बॉस में इस हफ्ते बहुत ही घमासान होने वाला है क्योंकि गलियों से लेकर धक्का मुक्की सब हो चुकी है ऐसे में दिलचस्प देखने वाली बात यह थी कि सलमान खान किसका साथ देंगे रजत का या फिर विवियन डिसेना का।बहरहाल खबर आ रही है कि इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान नहीं दिखेंगे उनकी जगह रोहित शेट्टी और एकता कपूर दिखेंगी, एकता अपनी फिल्म "साबरमती एक्सप्रेस" के प्रमोशन के लिए आ रही हैं।
क्यों होगा यह बदलाव
मीडिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि लगातार 22 October से सलमान खान अपने आने वाली फिल्म सिकन्दर की शूटिंग में व्यस्त थे और दिवाली में ब्रेक लेने के बाद पुनः फिल्म की शूटिंग चालू हो गई है ऐसे में बिग बॉस के लिए कुछ घंटों का समय निकाल सकते हैं अगर इस बार समय नहीं निकाल पाएं तो रोहित शेट्टी शो को होस्ट करेंगे।
रोहित शेट्टी और एकता कपूर की होस्टिंग से क्या होगा असर
रोहित शेट्टी अपनी दमदार और एक्शन फिल्म को बनाने के लिए जाने जाते हैं इसके अलावा वह कलर्स टीवी के लिए "खतरों के खिलाड़ी" शो को होस्ट कर चुके हैं तो अनुभव होने के साथ वह शो को अपने तरीके से एंटरटेनिंग बना सकते हैं वहीं एकता कपूर ड्रामेटिक सीरियल बनाने के लिए जानी जाती हैं और टीवी की दुनिया की क्वीन कहलाती हैं तो इन दोनो की जुगलबंदी देखना काफी दिलचस्प हो सकता है।
वीकेंड के वार में होगा तगड़ा ड्रामा
बिग बॉस के घर में रसोई से लेकर खाने तक का विवाद चल रहा है रजत और विवियन में तो काफी टक्कर चल रही है ऐसे में रोहित शेट्टी हो सकता है घर के सदस्यों को कुछ स्टंट टास्क दे सकते हैं यह चुनौतियां फिजिकल या मानसिक में से कोई भी हो सकती हैं।
वहीं एकता कपूर कंटेस्टेंट से इमोशनल ड्रामा करवा सकती हैं या आपसी रिश्त शो में लोगों के कैसे हैं उस पर चर्चाएं हो सकती हैं। रोहित शेट्टी अपने सख्त रवैए के लिए जाने जाते हैं हालांकि सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि बिना सलमान खान के कोई भी एलिमिनेट नहीं किया जाएगा।
सलमान खान अपनी नई फिल्म।सिकंदर की शूटिंग लगातार कर रहे हैं आगामी 30 मार्च 2025 को यह फिल्म रिलीज होगी ऐसे में सारा फोकस भाईजान अपनी फिल्म को पूरा करने में लगा रहे हैं, लेकिन दर्शकों को हो सकता है उतना मजे का तड़का न लगे लेकिन रोहित और एकता की जुगलबंदी कुछ नया कर सकती है बाकि आप बताओ कि बिग बॉस के इस सीजन में आपका चहेता कंटेस्टेंट कौन है?