Bigg Boss 18: सलमान की जगह अब रोहित शेट्टी और एकता कपूर करेंगे वीकेंड का वार!

 Bigg Boss Season 18 ने TRP के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं खास कर वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान जब आते हैं तब 'अनुपमा' और केबीसी जैसे टीवी शो की टीआरपी भी टक्कर नहीं दे पाती है।

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: Rohit Shetty and Ekta Kapoor Take Over as Hosts Instead of Salman Khan

हर साल की तरह बिग बॉस का यह सीजन अब तक काफी सफल रहा है और दर्शकों को खूब लुभा रहा है लेकिन इस बार वीकेंड के वार में दो नए होस्ट आने वाले हैं यह किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है लेकिन सलमान के फैंस के लिए यह खबर निराश करने वाली हो सकती है।

Bigg Boss Weekend के वार में बड़ा ट्विस्ट 

बिग बॉस में इस हफ्ते बहुत ही घमासान होने वाला है क्योंकि गलियों से लेकर धक्का मुक्की सब हो चुकी है ऐसे में दिलचस्प देखने वाली बात यह थी कि सलमान खान किसका साथ देंगे रजत का या फिर विवियन डिसेना का।बहरहाल खबर आ रही है कि इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान नहीं दिखेंगे उनकी जगह रोहित शेट्टी और एकता कपूर दिखेंगी, एकता अपनी फिल्म "साबरमती एक्सप्रेस" के प्रमोशन के लिए आ रही हैं।

क्यों होगा यह बदलाव

मीडिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि लगातार 22 October से सलमान खान अपने आने वाली फिल्म सिकन्दर की शूटिंग में व्यस्त थे और दिवाली में ब्रेक लेने के बाद पुनः फिल्म की शूटिंग चालू हो गई है ऐसे में बिग बॉस के लिए कुछ घंटों का समय निकाल सकते हैं अगर इस बार समय नहीं निकाल पाएं तो रोहित शेट्टी शो को होस्ट करेंगे।

रोहित शेट्टी और एकता कपूर की होस्टिंग से क्या होगा असर

रोहित शेट्टी अपनी दमदार और एक्शन फिल्म को बनाने के लिए जाने जाते हैं इसके अलावा वह कलर्स टीवी के लिए "खतरों के खिलाड़ी" शो को होस्ट कर चुके हैं तो अनुभव होने के साथ वह शो को अपने तरीके से एंटरटेनिंग बना सकते हैं वहीं एकता कपूर ड्रामेटिक सीरियल बनाने के लिए जानी जाती हैं और टीवी की दुनिया की क्वीन कहलाती हैं तो इन दोनो की जुगलबंदी देखना काफी दिलचस्प हो सकता है।

वीकेंड के वार में होगा तगड़ा ड्रामा

बिग बॉस के घर में रसोई से लेकर खाने तक का विवाद चल रहा है रजत और विवियन में तो काफी टक्कर चल रही है ऐसे में रोहित शेट्टी हो सकता है घर के सदस्यों को कुछ स्टंट टास्क दे सकते हैं यह चुनौतियां फिजिकल या मानसिक में से कोई भी हो सकती हैं।

वहीं एकता कपूर कंटेस्टेंट से इमोशनल ड्रामा करवा सकती हैं या आपसी रिश्त शो में लोगों के कैसे हैं उस पर चर्चाएं हो सकती हैं। रोहित शेट्टी अपने सख्त रवैए के लिए जाने जाते हैं हालांकि सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि बिना सलमान खान के कोई भी एलिमिनेट नहीं किया जाएगा।

सलमान खान अपनी नई फिल्म।सिकंदर की शूटिंग लगातार कर रहे हैं आगामी 30 मार्च 2025 को यह फिल्म रिलीज होगी ऐसे में सारा फोकस भाईजान अपनी फिल्म को पूरा करने में लगा रहे हैं, लेकिन दर्शकों को हो सकता है उतना मजे का तड़का न लगे लेकिन रोहित और एकता की जुगलबंदी कुछ नया कर सकती है बाकि आप बताओ कि बिग बॉस के इस सीजन में आपका चहेता कंटेस्टेंट कौन है?

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment