Salman Khan वाला बूटकट जींस - Bootcut Jeans for Men 2024

आज के इस फैशन के दौर में बहुत सारी वैरायटी मार्केट में हैं लेकिन कुछ वैरायटी Old is Gold की श्रेणी में आती हैं। Bollywood से लेकर Hollywood तक Jeans का ट्रेंड बहुत पुराना है चाहे वह फटी जींस हो या हो Narrow Cut या फिर Bootcut Jeans यह सब समय समय पर ट्रेंड होता रहता है।

Bootcut Jeans Kaha Milega

नैरोकट के जमाने में बात करें Bootcut Jeans की तो यह 80 के दशक से लेकर अभी तक खासा ट्रेंडी साबित हुई है आइए जानते हैं कि कहां मिलेंगी यह ट्रेंडी जींस.

Salman, Sanjay Dutt, Sunil Shetty, Shahrukh Khan ये सब सितारों की पहली पसंद है Bootcut Jeans 2024

salman khan bootcut jeans
Source: Google

बात करें सलमान खान के Bootcut Jeans की तो भाई का Swag ही अलग है भारत में फटी जींस का ट्रेंड लाने का श्रेय सलमान खान को जाता है वहीं संजय दत्त की पर्सनैलिटी पर बुटकट जींस खासा फबती है, शाहरुख खान अक्सर कार्गो और Bootcut में अक्सर दिखते हैं सुनील शेट्टी समेत अरशद वारसी जैसे सितारे आज भी Bootcut के शौकीन है।

Bootcut Jeans Brands

1.अगर Budget Friendly Brands की बात की जाए तो सबसे ज्यादा जो मध्यम वर्गीय लोगों के पॉकेट के हिसाब से आप Levi's के Bootcut Jeans के ऑप्शन को चुन सकते हैं यह आपको 2500 से 4000 की Range तक मिल जाएगा।

2.अगर आप और कम बजट में देखना चाहते हैं तो एक शॉपिंग Application है जिसका नाम है Snitch. इस App पर ढेर सारी Bootcut Variety वाली जींस मिल जाएगी, प्राइस रेंज की बात करें तो यह 1500 से लेकर 2000 की रेंज में मिल जाएगी।

3. अगर आप Brand के शौकीन हैं तो Pepe Jeans का Bootcut Option देख सकते हैं इसकी प्राइस रेंज 2500 रुपए से 4500 रुपए तक है।

4.अगर आप बढ़िया बजट Bootcut Jeans देख रहें हैं तो Jack N Jones के Bootcut Variety को देख सकते हैं प्राइस रेंज की बात करें तो 2000 से लेकर 6500 रुपए तक की रेंज देखने को मिल जाएगी।

5. आप थोड़ा हटकर दिखना चाहते हैं तो Rare Rabbit की जींस ले सकते हैं इसकी प्राइस 4 हजार से स्टार्टिंग है. वैसे तो बड़े सितारे अधिकतर True Religion की जींस Prefer करते हैं लेकिन उनकी प्राइस काफी हाई होती है कई सारे Instagram में सरप्लस जींस कम पैसे में बेचते हैं आप वहां से ले सकते हैं.अब तो दिल्ली जैसी बाजारों में हर महंगे ब्रांड की कॉपी भी मौजूद है।

6. अगर आप डोर टू डोर शॉपिंग करना चाहते हैं तो Delhi में लोकल ब्रांड्स की बहुत सारी फैक्ट्रीज हैं जहां से आप अपनी साइज अनुसार सिलवा भी सकते हैं इन सबसे रिलेटेड पेज Instagram में मिल जाएंगे, कृपया जांच परख कर ही लेवें।

Read also:

निष्कर्ष

आज कल फैशन के दौर में कुछ चीजे आसानी से मिल जाती हैं कुछ को खोजना पड़ता है हमने Bootcut Jeans से सम्बन्धित जानकारी दी है अच्छी लगे तो शेयर कीजिए।

FAQ:

Salman Khan का Jeans Brand Name क्या है?

ज्यादातर True Religion.

क्या Bootcut Jeans महंगे मिलते हैं?

1500 से लेकर कई हजारों तक ब्रांड के अनुसार।

क्या Bootcut Jeans में बूट पहनना जरूरी है?

अगर आप बेहतर personality चाहते हैं तो जरूर पहने।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Sumit Mishra

By Sumit Mishra

A passionate digital creator with 13+ years of IT experience, I specialize in full-stack development, mobile apps, graphic design, writing, editing, content creation, and seo, along with advanced programming. My expertise includes frontend and backend frameworks, databases, cloud computing, cybersecurity, and emerging technologies like AI and machine learning. This versatile technical expertise enables me to deliver secure, scalable, and innovative digital solutions. Beyond technology, I enjoy creating music, combining creativity with logic in every aspect of life.

Related Posts

Post a Comment