नव वर्ष पर शायरी - Happy New Year Shayari, Wishes, Quotes 2025

हर नया साल लोगों के लिए नई सोच और नई उमंग लाता है तथा नए साल में सभी लोगो की यही कामनाएं रहती हैं ये नया साल बहुत अच्छा गुजरे इसलिए लोग साल या वर्ष की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करते हैं।

happy new year shayari

साल के पहले दिन खुश रहना साल में सारी चीजे अच्छी होनी की संतुष्टि देता है तथा साल के पहले दिन सभी लोग एक दूसरे को बधाइयां देते हैं शुभकामनाएं देते हैं तथा हम भी चाहते हैं की आप का 2025 नया वर्ष बहुत खास जाए इसीलिए हम लेके आएं हैं Happy New Year 2025 Shayari, Wishes, Quotes, तथा नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां शायरी 2025 जिससे आपका पहला दिन जाएगा एक दम खास।

नए वर्ष की शायरी 2025 - Happy New Year Shayari 2025

नए वर्ष पर शायरी देना सकारात्मक ऊर्जा देता हैं क्योंकि नए वर्ष 2025 में जिसे भी शुभकामनाएं देंगे उतना ही उत्साह हमें भी मिलेगा इस नए वर्ष 2025 के साथ खुशहाल और सुख वर्ष के लिए अपने प्रिय जनों तथा संबंधियों को नए पर शायरी, Happy New Year 2025 Shayari, Wishes, Quotes और Message भेजिए।

नव वर्ष 2025 पर शायरी - Shayari, Wishes, Quotes and Message Happy New Year 2025

यहां कुछ उत्साह और खुश कर देने वाली हैप्पी न्यू ईयर 2025 की शायरी, विशेज, कोट्स हैं जिन्हे आप अपने मित्रों और आपसी लोगों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

(1)

पानी में सोड़ा सोड़े में बीयर

आप सबको विश यू हैप्पी न्यू ईयर।

(2)

नए साल का आगमन आया है

दिल में प्यार खुशियों का संदेश लाया है।

(3)

यह साल वह साल हर साल बदलेगा,

पर दोस्तों का साथ और हांथ कभी न बिछड़ेगा।।

Happy New Year Doston!

(4)

Happy New Year 2025

इस साल आपकी सभी मुरादें हों पूरी,कोई भी खुशी न रह जाए अधूरी

साल दर साल बरसे आप पर नियामत खुदा की,यही दुवा है हमारी।।

(5)

हमारी दुवाओं का यह असर हो

जिंदगी के आगे बढ़ने को अग्रसर हों

हमारी दोस्ती यूं ही बनी रहे चाहे दुनिया कितनी भी खुदगर्ज हो।

(6)

साल बदलेंगे,हाल बदलेंगे

जो कभी सूरत-ए-हाल बदले तो मुबारक बाद लेते जाना।

(7)

खुशियों के तख्त में नशीं हो मेरे दोस्त,

ऐसे ही मुस्कुराते रहो साल दर साल।

नए साल की ढेरों मुबारकबाद!!

(8)

जमाना बदलते देखा,साल बदलते देखा,

लोग बदलते देखा,हाल बदलते देखा

पर हमारे रिश्ते न बदले और न ही विश्वास बदले।।

(9)

अंजाम ए हाल क्या होगा दोस्तो

सालों साल क्या होगा दोस्तो

नए साल में हर बरस शुभकामनाएं देते रहेंगे जब तक जान रहेगी दोस्तो।।

Wish You Very Happy New Year

(10)

साल दर साल हमारी चाहतों का सिलसिला यूं चलता रहे

हर साल नए साल की किरण के साथ ताजगी और मिठास बढ़ती रहे।

नए वर्ष की शुभकामनाएं प्रिय!

इस हैप्पी न्यू ईयर पर अपनों को दें शुभकामनाएं New Year Wishes 2025

नए साल में नई शुरुवात तब तक फीकी है जब तक अपनो को मुबारक बाद न दी जाए आप अपने सगे संबंधी और दोस्तों यारों को इन संदेशों द्वारा विश कर सकते हैं।

(1)

इस जीवन में तुम दोस्त होना किसी वरदान से कम नहीं है साल दर साल बीतने के बाद भी तुम हमेशा मजबूती से साथ खड़े रहे।

एक साल और खत्म हो गया और इस नए साल मेरी ओर से खजाना भर के शुभकामनाएं दोस्त, ईश्वर तुम्हे बेहतरीन सेहत और तरक्की से नवाजे भाई।

(2)

जैसे तारों से जुड़ जुड़ कर इस आकाश का अस्तित्व है वैसे ही आप जैसे यारों से मिलकर इस बन्दे का अस्तित्व है दुवा है कि हर नूतन वर्ष अच्छा ही हाल हो और सर पर हम सबके हाथ महाकाल का हो।

(3)

हर अविरल वर्ष की भांति इस साल भी आप लगातार नए मुकाम को हासिल करते रहें,स्वस्थ और प्रसन्न रहें।

नए वर्ष की हृदय तल से बधाई!

(4)

इस नवजात साल पर आप जो भी सपने पूरा करना चाहें ईश्वर आपके समर्पण को कामयाब करें।

नव वर्ष के आगमन की ढेरों मुबारकबाद!

(5)

इस नवीनतम वर्ष आपको तरक्की और सेहत लाभ मिले,आपको ईश्वर दोहरी शक्ति और ऊर्जा दे ऐसी मेरी शुभकामना है इस प्रवर्तनशील वर्ष की ढेरों बधाइयां!

Read Also,

निष्कर्ष

साल की शुरुआत हमेशा अच्छी होनी चाहिए तथा साल के ही शुरुआत में सभी को पहले दिन से ही पूरे साल में क्या करना है यह पहले ही निश्चित कर लेना चाहिए।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Admin

By Admin

Hello World!

Related Posts

Post a Comment