Bihar Panchayati Raj Accountant Cum IT Assistant Vacancy 2024 : पंचायती राज के अंतर्गत बिहार ग्राम स्वराज योजना द्वारा लेखापाल आईटी असिस्टेंट के 6570 पदों पर भर्तियां जारी

बिहार में शिक्षकों के बाद पंचायती राज विभाग के द्वारा "Bihar Gram Swaraj Yojna Society" के अंतर्गत लेखपाल आईटी के 6570 पदों पर वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Bihar gram swaraj yojna Lekhpal IT Sahayak vacancy

प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए यह बेहद ही सकारात्मक खबर है हाल ही में बिहार राज्य में शिक्षकों की बहाली देखने को मिली है यह वेकेंसी बिहार ग्राम स्वराज योजना के तहत आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरी जाएगी आइए जानते हैं इससे सम्बंधित समस्त जानकारी।

Bihar Panchayati Raj Lekhpal IT Sahayak Vacancy Detail 

दिए गए विज्ञापन के अनुसार Ref. No. 1092/2023/Part-II/198 तथा विज्ञापन संख्या PR 020166 (B & C) के अनुसार अकाउंटेंट कम असिस्टेंट के 6570 पदों का लेखा जोखा इस प्रकार है।

विज्ञापन संख्याPR 020166 (B & C)
पद नाम लेखापाल आईटी असिस्टेंट
पदों की संख्यापुरुष - 4270, महिला - 2300
परीक्षा का प्रकारकंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
आवेदन शुरू तथा अंतिम तिथि15 अप्रैल से 14 मई 2024 तक
आधिकारिक वेबसाइटstate.bihar.gov.in
आवेदन शुल्कजनरल पुरुष - 500/-, सभी महिला - 250, एससी/एसटी - 250 रुपए
संस्थान का नामबिहार ग्राम स्वराज योजना, पंचायती राज डिपार्टमेंट

  • कुल 6570 पदों में महिलाओं के लिए 2300 और पुरुषों के लिए 4270 पद खाली हैं।
  • अनारक्षित श्रेणी में पुरुष के लिए 1068 और महिलाओं के लिए 575 पद।
  • EWS श्रेणी में 427 पुरुष और महिलाओं के लिए 230 वेकेंसी।
  • एससी कैटेगरी के लिए M - 853 पद और W - 460 पोस्ट
  • ST श्रेणी वालों के लिए पुरुष - 85 और महिलाओं के 46 पद।
  • Extremely Backward class (EBC) Category के लिए पुरुषों के 1068 और महिला के 575 पदों को आरक्षित किया गया है।
  • Backward Class (BC) में मेल कैंडिडेट के 769 और वूमेन के 414 पोस्ट में आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Panchayati Raj Lekhpal IT Sahayak Vacancy Eligibility Criteria And Qualification 2024

पंचायती राज लेखापाल आईटी सहायक पद के लिए पात्रता और शैक्षणिक योग्यता इन बिंदुओं के आधार पर जांच  सकते हैं।

  • आवेदनकर्ता 1 मार्च 2024 से कम से कम 21 वर्ष पूरे कर चुका हो।
  • अनारक्षित श्रेणी में पुरुष की अधिकतम उम्र 45 वर्ष और महिलाओं की 48 साल होनी चाहिए।
  • BC और EBC कैटेगरी वाली महिला हो या पुरुष 48 वर्ष की उम्र पूरी तक हों।
  • एससी एसटी कैंडिडेट्स के लिए 50 वर्ष का प्रावधान है।
  • किसी भी प्रकार से फिजिकल हैंडिकैप्ड होने पर अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
  • कैंडिडेट किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कामर्स विषय में B.Com/M.Com अथवा चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटर का शैक्षणिक सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

बिहार पंचायती राज का फॉर्म कैसे भरें और आवेदन की तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि 30 अप्रैल (सुबह 11 बजे से) 2024 है जबकि नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को वेबसाइट पर जारी किया गया वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 29 मई को शाम 5 बजे तक है आइए बिंदूवार समझते हैं कि How to Apply For Bihar Panchayati Raj Accountant Cum IT Assistant Post के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  • विभागीय वेबसाइट state.bihar.gov.in पर विजिट करें।
  • न्यू वेकेंसी पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर बेसिक जानकारी भरकर Sumbit पर क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा।
  • इसके बाद फोटो व सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करने के बाद अन्य जानकारी भरें।
  • आखिरी स्टेप में एप्लीकेशन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से भरकर फाइनल सबमिशन कर उसका जेरॉक्स अपने पास रखें।

Bihar Panchayati Raj Lekhpal IT Sahayak Exam Fees, Salary, Selection Process

कैटेगरी वाइज शुल्क का निर्धारण किया गया है सामान्य पुरुषों के लिए शुल्क 500 और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 250 रुपए तथा एससी एसटी और विकलांग कोटे की श्रेणी के लिए ढाई सौ रुपए भरने होंगे।

  • इस पद के लिए सैलरी 20000/- रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
  • इसमें चयन ऑनलाइन CBT के द्वारा मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0265-6118149/6118150 या यहां पर bgsys@onlineregistrationforms.com मेल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह नौकरी 36 महीने के कांट्रेक्ट बेस पर है।

दूसरे राज्यों वाले कैंडिडेट जनरल में गिने जाएंगे और आरक्षित कैंडिडेट बिहार की आरक्षण पुस्तिका के आधार पर लागू किया जाएगा।

छात्र या कैंडिडेट को आयोग के विज्ञापन को भली भांति पढ़कर ही फॉर्म भरना चाहिए और अधिक जानकारी के लिए कमेंट में सवाल के माध्यम से पूछने पर जवाब दिया जाएगा।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment