Jharkhand High Court (JHC) Assistant/Clerk Vacancy 2024 : झारखंड उच्च न्यायालय में असिस्टेंट और क्लर्क के 410 पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी

 झारखंड राज्य के हाईकोर्ट ने अपनी वेबसाइट में एक विज्ञप्ति जारी कर क्लर्क और सहायक पदों की भर्ती के लिए सूचना जारी की है यह खबर उन छात्रों के लिए सुनहरा मौका बन सकता है 

JHC assistant clerk vacancy details in hindi

जो प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना समय खफाने के साथ ही सरकारी नौकरी का लक्ष्य बना कर रखा है आइए इस वेकेंसी की डिटेल पर नजर डालते हैं कि JHC Assistant Clerk Vacancy, Exam Date, Pattern, और फॉर्म भरने के तरीके के साथ पूरी जानकारी।

Jharkhand High Court Recruitment Assistant/Clerk Notification

उच्च न्यायालय की वेबसाइट ने 6 अप्रैल को अधिसूचना देते हुए जिसकी विज्ञानपन संख्या Advertisement No. 05/Admn. Misc./2024 है उक्त नोटिफिकेशन में असिस्टेंट और क्लर्क के लिए 410 पद दिए गए हैं जिसकी भर्ती के लिए फॉर्म की शुरुआत 10 अप्रैल और अन्तिम तिथि 09 May 2024 होगी, इन सभी वेकेंसी की नियुक्तियां झारखंड के विभिन्न जिलों में सिविल कोर्ट में होगी, पदों का विवरण इस प्रकार है।

Advt Advertisement No. 05/Admn. Misc./2024
Application Period10 अप्रैल से 09 अप्रैल 2024
Vacanciesकुल: 410 पद
Eligibilityबैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर की बेसिक स्किल और 20 शब्द पर मिनट की अंग्रेजी टाइपिंग
आयु: 21 से 35 वर्ष और Obc के लिए 37 और Sc/St 40 वर्ष
Application FeeGeneral/OBC/EWS - 500/-
SC/ST - 125/-
PH - 0
Selection Processलिखित परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग और इंटरव्यू के आधार पर मेरिट द्वारा चयन
विषयों में अंग्रेजी, रिजनिंग, गणित शामिल होंगे
नकारात्मक अंकन: के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी विज्ञापन नही दी हुई है
लिखित परीक्षा, अंग्रेजी टाइपिंग और साक्षात्कार के आधार पर मेरिट
Official Website _https://jharkhandhighcourt.nic.in_

  • UnReserved - 130 
  • Schedule Caste - 58
  • Schedule Tribe - 143
  • B.C-I - 38
  • B.C-II - 14
  • EWS - 27

इसके अलावा महिलाओं के 14 पदों को आरक्षित करने के साथ ही 13 पद फिजिकल हैंडिकैप्ड और 1 पद स्पोर्ट कोटे के लिए रखा गया है।

Eligibility Criteria of Jharkhand High Court Assistant/Clerk

jhc clerk category wise vacancy paygrade

झारखण्ड हाईकोर्ट के क्लर्क या असिस्टेंट पदों के लिए आवश्यक अर्हता का विवरण निम्नानुसार है।

  • आवेदनकर्ता के पास स्नातक(बैचलर) की डिग्री किसी भी विषय या इसके समकक्ष कोई उपाधि उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • बेसिक कंप्यूटर के ज्ञान के साथ 20 Wpm की टाइपिंग स्किल होना जरूरी है।
  • स्पोर्ट आरक्षित के तहत झारखंड राज्य के नियमानुसार लागू होगा।
  • 1 जनवरी 2024 से कैंडिडेट की उम्र 21 से 35 वर्ष जनरल और ईडब्ल्यूएस कटेगरी के लिए जबकि BC - 1 और 2 के लिए 37 वर्ष और आरक्षित महिलाओं के लिए 38 वर्ष, SC/ST के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 बरस निर्धारित की गई है।
  • दिव्यांग को 40 प्रतिशत विकलांगता और दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए अलग नियम बताए गए हैं अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन अवश्य पढ़ लें।

Exam Pattern, Syllabus And Date of Assistant/Clerk Jharkhand Highcourt Exam

परीक्षा 3 चरणों के आधार पर रखी जाएगी लेकिन परीक्षा की तिथि अभी तक कन्फर्म सूचना जारी नही की गई है लेकिन तैयारी करने वाले छात्रों को 3 से 4 माह का वक्त मानकर चलना चाहिए।

  • 90 अंक का पहले चरण में लिखित ऑब्जेक्टिव एग्जाम होगा जिसकी समय सीमा 2 घंटे की होगी और हर घंटे में 20 मिनट ज्यादा दिव्यांगों को दिया जाएगा।
  • दूसरे चरण में कंप्यूटर स्किल टेस्ट  में 20 वर्ड प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए, यह क्वालीफाइंग नेचर का होगा।
  • तीसरे चरण में 15 अंक का इंटरव्यू होगा।

सिलेबस की बात करें तो यह तीन विषय पहले चरण की लिखित परीक्षा में पूछे जाएंगे और प्रत्येक सेक्शन 30 अंक का होगा।

  • General English, Grammar and Essay Writing 
  • Objective General Knowledge 
  • Numerical Ability Basic Math's And Reasoning

How To Apply JHC Assistant/Clerk Post, Form Fees 

उम्मीदवार झारखंड राज्य के हाईकोर्ट,रांची की वेबसाइट में विजिट कर इन बिंदुओं को फॉलो कर आवेदन कर सकता है।

  • आधिकारिक वेबसाइट Jharkhandhighcourt.nic.in पर विजिट करें और अप्लाई पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन कर अपने बारे में जानकारी के साथ ईमेल और मोबाइल नंबर ध्यान पूर्वक भरें।
  • जरूरी दस्तावेजों की स्कैनर कलर्ड कापी के साथ अपनी एजुकेशनल जानकारी के साथ फोटो व हस्ताक्षर भरकर प्रोसीड करें।
  • अब कैंडिडेट Net banking, Debit or Credit Card के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म फाइनल सबमिशन कर सकता है जनरल/BC Fees 500/- Rupees और बाकी लोगों का 125 रूपए लगेंगे।

JHC Assistant Clerk Salary Pay Grade

नोटिफिकेशन में सैलरी का विवरण इस प्रकार दिया हुआ है, Pay matrix Level 4 in the 7th PRC, 25500 – 81100/- अर्थात 7th Pay Commission के साथ शुरुआती बेसिक वेतन साढ़े 25 हजार होगा और हाईकोर्ट की नियमावली अनुसार अन्य भत्ते मिलेंगे, हाईकोर्ट की सुविधाएं केंद्र सरकार की नौकरियों के समान है।

इस नौकरी का आवेदन करते समय सारी जानकारी को दोबारा जांच ले और परीक्षा तिथि घोषित होने तक सिलेबस की पढ़ाई करते रहें यह एक बेहतर मौका बन सकता है छात्रों के उज्जल भविष्य का, अधिक जानकारी के लिए कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment