DR Ram Manohar Lohia Institute of Medical Science Lucknow ने विज्ञापन संख्या 39/Estb.-2/Rectt/Dr RMLIMS 2024 जारी करते हुए नर्सिंग विभाग के अधिकारियों के लिए कुल 665 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी किया है।
यह उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका हो सकता है जो मेडिकल सम्बन्धित वेकेंसी की तलाश कर रहे हैं शानदार वेतनमान के साथ महानगरीय सुविधाओं से युक्त इस नौकरी से सम्बंधित RML Vacancy Total Post, Eligibility Qualification, Salary, Exam Date Pattern, Selection Process Form Fees इत्यादि के बारे में जानेंगे।
Dr RML IMS Nursing Officer Vacancy 2024
यह एक सरकारी नौकरी है इसमें सेलेक्ट होने के बाद आपको राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ या दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पद में तैनाती मिलेगी, पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है।
Advt No. | 39/Estb.-2 /Rectt./Dr.RMLIMS/2024 |
Application Period | 21 मार्च से 21 अप्रैल 2024 |
Vacancies | कुल: 665 पद |
Eligibility | बी.एससी. नर्सिंग या डिप्लोमा इन नर्सिंग / मिडवाइफरी होना चाहिए |
आयु: 18 से 40 वर्ष | |
Application Fee | General/OBC/EWS - 1180/-
SC/ST - 708/- PH - 0 |
Selection Process | कंप्यूटर-आधारित परीक्षा जिसमें 100 अंक होंगे |
विषयों में नर्सिंग, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, रिजनिंग, गणित शामिल होंगे | |
नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटौती | |
लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन | |
Official Website | https://drrmlims.ac.in |
- कुल पद - 665
- UR - 252
- EWS - 81
- OBC - 177
- SC - 143
- ST - 12
Dr RMLIMS Nursing Officer Recruitment Eligibility Qualification
नर्सिंग अधिकारी के लिए संस्थान की ओर से जो मानक मापदंड नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ इस प्रकार हैं।
- शिक्षण योग्यता में उम्मीदवार को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc (Hons) Nursing या Post Basic B.Sc Nursing में बैचलर डिग्री का होना अनिवार्य है।
- General Nursing Midwifery(GNM) से डिप्लोमा के साथ 2 सालों का काम करने का अनुभव(50 बेड के अस्पताल में) जरूरी माना गया है।
- नर्सिंग काउंसिल में अभ्यर्थी का पंजीकरण अनिवार्य अर्हता है।
- RMLIMS Nursing Officer Age Limit में आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 बरस के मध्य होना चाहिए।
How to Apply RML Nursing Officer Recruitment, Form Last Date
संस्थान की तरफ से जारी विज्ञापन के अनुसार मेधावी प्रतियोगियों के लिए आवेदन करने की अवधि के लिए 4 हफ्तों का समय निर्धारित किया गया है आवेदन तिथि 21 March से 21 अप्रैल Last Date Form Submit की तिथि होगी।
- आवेदक इन स्टेप्स को फॉलो कर फार्म को फिल कर सकते हैं।
- आरएमएलआईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर विजिट करें।
- पहले ही पृष्ठ पर नर्सिंग "ऑफिसर अप्लाई ऑनलाइन" का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी अनिवार्य जानकारी को भरें, ध्यान रहे कि पंजीकरण करते समय मोबाइल नंबर और ई मेल को जांच कर ही भरें क्योंकि बाद में बदलाव संभव नहीं है।
- जैसे ही पंजीकरण Submit का बटन प्रेस करेंगे मोबाइल और ईमेल में लॉगिन आईडी प्राप्त हो जाएगी।
- इस "लॉगिन आईडी" को लॉगिन कर बाकी जानकारी जैसे DOB, Experience, भर कर नेक्स्ट स्टेप की ओर बढ़ें।
- अगले स्टेप में आपको फोटो और साइन मांगेगा, फोटो साइज 1 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए और ब्लैक इंक में किए हुए हस्ताक्षर ही मान्य होंगे, इन दोनो को अपलोड कर दें।
- कुछ दस्तावेज जैसे योग्यता प्रमाण पत्र और एक्सपीरियंस लेटर अपलोड करने होंगे।
- इतनी जानकारी भरने के बाद एक बार जांच अवश्य कर लें और अंत में आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें।
- फॉर्म की छाया प्रति या प्रिंटआउट अपने पास रखें जो कि भविष्य में जरूरी होगा।
RML IMS Lucknow Nursing Officer Salary And Pay Grade And Form Fees
आरएमएल नर्सिंग ऑफिसर के लिए निर्धारित वेतनमान Level- 7 सीपीसी Pay मैट्रिक्स किया गया है यह पद ग्रुप- बी(अराजपत्रित) है इसका वेतनमान (44900 - 142400) + अन्य भत्ते सम्मिलित हैं। इस पद के लिए संस्थान ने वर्गों के हिसाब से शुल्क अलग-अलग रुपए है।
- General - 1180/-
- OBC - 1180/-
- EWS - 1180/-
- SC/ST - 708/-
- PH(Divyang) - 0
फीस में जीएसटी इंक्लूडेड है शुल्क का भुगतान E- बैंक चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
- UKSSSC Forest Scaler Vacancy 2024 : उत्तराखण्ड वन विकास निगम में स्केलर के 200 पदों पर नौकरीका विज्ञापन व इससे सम्बन्धित संपूर्ण जानकारी का विवरण
- UKSSSC LT Grade Teacher Vacancy 2024 : उत्तराखंड सहायक शिक्षक भर्ती के 1544 पदों के लिए निकला है विज्ञापन
- Uttar Pradesh Metro Rail Vacancy 2024 : यूपी मेट्रो के आगरा और कानपुर जोन के लिए 439 पदों पर भर्ती
RMLIMS Nursing Officer Exam Pattern, Selection Process 2024
आरएमएलआईएमएस नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए चयन परीक्षा प्रक्रिया CRT यानी कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा द्वारा होगी।
- यह परीक्षा 2 भाषाओं Hindi, English में होगी।
- कुल पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी
- ऑब्जेक्टिव प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे।
- कुल पेपर का पूर्णांक 100 अंकों का होगा जिसमे विषय संबंधित 60 अंक, अंग्रेजी, General Knowledge, Reasoning और गणित से 10 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और गलत उत्तर होने पर 1/4 अंकों का दण्ड का प्रावधान है।
- उम्मीदवार का अंतिम सलेक्शन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इस वेकेंसी से सम्बंधित किसी अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पहले डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ना चाहिए।