Sallu भाई यानी सलमान खान बॉलीवुड के मेगास्टार होने के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के गॉडफादर कहे जाते हैं शुरूवात में बेहद शर्मीले सलमान की छवि आज "दबंग" के रूप में बदल चुकी है।
उन्होंने व्यक्तिगत जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखे हैं एक सवाल भाईजान का पीछा नहीं छोड़ता है वह यह है कि शादी कब कर रहें हैं हालांकि कई नामी हीरोइनों के साथ उनका अफेयर रहा है लेकिन शादी तक बात नही पहुंच पाई है आइए जानते हैं उनकी प्रेमिकाओं के बारे में।
Salman Khan And Sangeeta Bijlani Affair
साल था 1986 जब सलमान खान इंडस्ट्री में काम पाने के लिए संघर्षरत थे तब तक संगीता को बतौर एक्ट्रेस फेम मिल चुका था, आदित्य पंचोली और बिजलानी की फिल्म "कातिल" की शूटिंग चल रही थी तभी सल्लू भाई आदित्य से मिलने सेट पर पहुंचे थे यहीं से संगीता से मुलाकात हुई और 1989 में "मैने प्यार किया" और संगीता की "त्रिदेव" सुपर हिट रही तब तक दोनो का प्रेम परवान पर था।
27 May 1994 को दोनो की शादी की तारीख पक्की हुई, निमंत्रण कार्ड तक छप चुके थे लेकिन ऐन मौके में संगीता ने शादी तोड़ दी, खबरों के अनुसार सलमान की सोमी अली से नजदीकी के चलते ऐसे हुआ था।
Salman Affair's Actress Somy Ali
सोमी अली पाकिस्तान से भारत सलमान खान के लिए आई थीं वह अब फिल्मों में काम नहीं करती हैं और इस समय मियामी फ्लोरिडा में रहती हैं सन 1992 में वह खान को डेट कर रहीं थी फिर वह अपने मुल्क वापस चली गई थी 2023 में अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने "भाई" पर बहुत सारे आरोप लगाए, यौन उत्पीडन से लेकर और भी कई बातों का खुलासा करते हुए उस समय ब्रेकअप की वजह भी बताई।
Salman Affair with Aishwarya Rai
बात करें बॉलीवुड या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़े चर्चित लव अफेयर की तो यह दो नाम आपको अवश्य देखने को मिलेंगे, साल 1999 में फिल्म "हम दिल दे चुके सनम" की शूटिंग चल रही थी यह एक प्रेम कहानी थी जिसके मुख्य कलाकार सल्लू और ऐश थे और उसी के सेट पर इनका प्रेम परवान चढ़ा, साल 2002 में यह जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई, ऐश ने सलमान पर मार पीट और गाली गलौज के आरोप लगाए।
बाद में उनका नाम विवेक ओबेरॉय के साथ जुड़ा तभी से ओबेरॉय और खान के बीच आपसी रिश्ते खराब चल रहे हैं हालंकि आप सब जानते हैं कि ऐश्वर्या अब बच्चन घराने की बहु हैं।
Salman Katrina kaif Love Story
इन दोनो की पहली मुलाकात भाई के जन्मदिन के मौके पर 2002 में हुई थी तब कैटरीना महज 18 बरस की थी, कैट बहन अलवीरा की दोस्त थीं इसके बाद इनकी दोस्ती हुई और फिर अफेयर भी चले कई मौकों पर ऐसा लगा कि दोनो की शादी भी होगी लेकिन 2011-12 में इनका ब्रेकअप हो गया लेकिन दोस्ती अब भी बरकरार है कहा जाता है कि फिल्मों में कैट की सफलता के पीछे राधे भाई का हाथ है।
कई फिल्मों में इन्होंने साथ काम भी किया है भाईजान तो अब भी सिंगल है लेकिन कैट ने 2023 में एक्टर विकी कौशल से शादी कर ली।
- Salman Khan वाला बूटकट जींस - Bootcut Jeans for Men 2024
- खानों के खान 'दबंग' 'सुलतान' सलमान खान की कुछ दिलचस्प बातें - Salman Khan 10 Interesting Facts
- आ रही है मेगास्टार Salman Khan की 'The Bull'
Salman Affair Iulia Vantur
रोमानिया में जन्मी लूलिया की सलमान से मुलाकात "जय हो" फिल्म की शूटिंग के समय हुई थी इसके बाद इनकी नजदीकियां बढ़ीं और वह भारत आकर सलमान के सहारे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए 2010 में आ गईं, कहते हैं कि भाईजान से इनकी नजदीकियां की वजह से वंतुर का अपने प्रेमी से ब्रेकअप हो गया था, वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन असल माजरा समझ में नहीं आ सका कि आखिर सलमान और इनके भविष्य को किस तरह देखना चाहिए।
वैसे तो भाई जान का कई नई हीरोइनों के साथ नाम जुड़ जाता है लेकिन यह फिल्म इंडस्ट्री है यहां झूठ और चमक के बीच सच रास्ता बदल लेता है इसलिए यह कह पाना कि क्या सही क्या गलत मुश्किल है, जैकलीन लॉकडाउन के समय सलमान के फार्म हाउस पर ही रहीं थी इनका भी नाम खूब जुड़ा लेकिन सुकेश विवाद के बाद इनमे दूरियां हो गई वहीं जब वीर मूवी आई थी तब कैटरीना की हमशक्ल जरीन खान तो कभी वांटेड के समय आयशा टाकिया के साथ खूब उछला।