तेरे नाम की Re-Release की डिमांड से सोशल मीडिया पर हलचल! फैंस क्यों कर रहे हैं इतना प्यार?

हाल ही में शाहरुख और सलमान स्टारर मूवी "करन अर्जुन" को 29 साल बाद फिर से सुनहरे पर्दे पर रिलीज किया गया था इसके बाद से एक नया ट्रेंड चल पड़ा है कि पुरानी फिल्मों को फिर बड़े पर उतारा जा रहा है। इस Valentine Week के मौके को भुनाने के लिए बॉलीवुड की एक और मूवी हर्षवर्धन राने की बहुचर्चित फिल्म Sanam Teri Kasam को फिर से Re Release किया गया है,

तेरे नाम की Re-Release की डिमांड से सोशल मीडिया पर हलचल! फैंस क्यों कर रहे हैं इतना प्यार?

जिसे दर्शकों और विशेषकर प्रेमी युगल ने जमकर सपोर्ट किया और फिल्म की कमाई ओरिजिनल डेट से ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है अब बात हो फिल्मों की और सलमान खान की बात न हो तो बातें अधूरी रह जाती है अब दर्शक सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म में सलमान खान की आइकॉनिक मूवी "Tere Naam" को Re Release करने की डिमांड कर रहे हैं आइए जानते हैं फिल्म से संबंधित कुछ तथ्य और क्या यह फिल्म दोबारा सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है जानेंगे सारे अपडेट्स।

Tere Naam फिल्म नहीं इमोशंस

बॉलीवुड में सलमान खान एक ऐसा नाम है जो हर किरदार को मंझे तरीके से निभाते हैं संस्कारी लड़के की बात हो तो "प्रेम" दबंगई की बात हो तो चुलबुल पांडेय और खतरनाक प्रेमी की बात हो तो "राधे मोहन" बनकर आते हैं।

चॉकलेटी बॉय से लेकर एक मस्कुलर मैन तक सारी खूबियां उनके अंदर हैं यही कारण है कि बच्चों से लेकर, वयस्क बुजुर्ग सब उनके फैन हैं सलमान की तेरे नाम मूवी 15 August 2003 में रिलीज हुई थी जो उस समय सिनेमा घरों में हलचल मचा दी थी यह सिर्फ मूवी नहीं उनके फैंस के लिए तोहफा था आइए जानते हैं क्या खास था इस मूवी में।

Tere Naam की स्टोरी और उसका जादू

लगभग 22 साल पहले सल्लू भाई ने कालेज के एक ऐसे स्टूडेंट का रोल किया था जिसे आजकल की जनरेशन अल्फा मेल कहकर संबोधित करती है उनका हेयर कट से लेकर उस फिल्म के गाने आज भी दिलों पर राज करते हैं राधे मोहन एक ऐसा किरदार जो विद्यार्थी कम एक हैंडसम हंक ज्यादा था उसे जब एक सीधी सादी लड़की निर्जरा से प्रेम होता है तो वह पूरी तरह बदल जाता है प्रेम के लिए तड़पता है लड़की को पाने के लिए किडनैप कर लेता है भगवान से अपने प्यार की भीख मांगता है लेकिन इसकी एंडिंग में निर्जरा यानी भूमिका चावला की डेथ हो जाती है यह दर्शकों को पसंद नहीं आया था यह फिल्म उन आशिकों के लिए सद्भावना थी जिनका प्यार असफल रहा और सलमान ने इस किरदार को भरपूर जिया और इसका जादू आज तक बरकरार है।

Tere Naam Box Office Collection और Star Cast

हालांकि किसी भी फिल्म में सलमान खान हों तो बाकी स्टार कास्ट की बात करना ही बेमानी है लेकिन इस फिल्म में उनके अलावा भूमिका चावला, रवि किशन और सचिन खेडेकर(बड़ा भाई) और असलम ने राधे के दोस्त का किरदार में जान डाल दी है। फिल्म 15 August 2003 को रिलीज हुई थी और पहले दिन ही उस समय 1 करोड़ 10 लाख से ओपनिंग हुई थी अब तक फिल्म ने कुल कमाई 24 करोड़ कर चुकी है इस फिल्म को डायरेक्ट किया था स्वर्गीय सतीश कौशिक साहब ने, उनके जीवित रहते Tere Naam पार्ट 2 बनाने की बात हो रही थी लेकिन फिलहाल वह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में है।

इस फिल्म के गाने आज तक गली नुक्कड़ों में सुनाई देते हैं, साजिद वाजिद और हिमेश रेशमिया के संगीत ने धूम मचा दी थी, सलमान खान का लुक और हेयर स्टाइल इतना फेमस हुआ कि आज भी उन पर रील बनाई जाती है।

क्या मेकर्स करेंगे Re Release पर विचार

Tere Naam फिल्म ने यह सिद्ध किया कि प्रेम कहानी कभी  पुरानी नहीं होती है यही कारण है कि आज भी लोग इसे थिएटर में पुनः लाने के लिए उनके फैंस #TereNaamReRelease #RadheIsBack जैसे हैशटैग चलाए जा रहे हैं हालांकि मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी है लेकिन अगर ऐसी डिमांड रही तो सलमान खान जरूर इस बात गौर करेंगे और अपने फैंस की यह मुराद जल्द ही पूरी करेंगे, और वैसे भी सुल्तान खान ने एक बार जो कमिटमेंट कर दी तो उसके बाद....आप समझ रहे हो न।

READ ALSO;

निष्कर्ष

इस फिल्म को रिलीज की मांग की मुख्य वजह नॉस्टेल्जिया फैक्टर है यानि कि जिन लोगों ने 1990 और 2000 का दौर देखा है वह इसे फिर से जीना चाहते हैं  ऊपर से OTT के दौर से बोर होकर सिनेमा घरों की तरफ जाकर पुरानी यादों को ताजा करना चाहते हैं, नाचूं ओढ़नी ओढ के, तेरे नाम हमने किया है जैसा संगीत का मजा फिर लेना चाहते हैं और Salman Khan के करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस का मजा दोबारा लेना चाहते हैं यदि आप भी सलमान खान के फैन हैं तो कमेंट में राय जरूर दें कि आप देखेंगे या नहीं इस फिल्म को।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment