Amitabh Bachchan की जगह KBC में Salman Khan? जानिए क्या है सच्चाई

Sony TV का बहुचर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है इस शो के फैंस छोटे बच्चों से लेकर जवान और बुजुर्ग तक हैं कारण है इसके ज्ञान वर्धक सवाल जो लोगों को तार्किक बनाता है।

Amitabh Bachchan की जगह KBC में Salman Khan? जानिए क्या है सच्चाई

यह शो अगर इतना सफल हुआ है तो इसके पीछे है अमिताभ बच्चन की करिश्माई होस्टिंग जो इस शो को खास पहचान दिलाता है, सुनने में आ रहा है कि अमिताभ की जगह KBC (Kaun Banega Carorepati) में अब सुपरस्टार सलमान खान नए होस्ट होंगे, आइए जानते हैं इस मामले की पूरी सच्चाई क्या है।

अमिताभ को रिप्लेस करेंगे सलमान?

सुनने में आ रहा है कि अमिताभ बच्चन ने इस सीजन को अपने निजी कारणों से होस्ट करने से मना कर दिया है इसके बाद बॉलीवुड हंगामा के सौजन्य से खबर मिलती है कि अगले सीजन में बतौर होस्ट सलमान चैनल की पहली पसंद है और सलमान खान से इस विषय पर लगातार बात की जा रही है फीस वगैरह पर निगोशिएशन हो रहा है।

भाईजान अगले महीने बिगबॉस का प्रोमो शूट करेंगे इसके बाद गलवान घाटी पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग पर बीजी होंगे ऐसे में केबीसी की तैयारी करना भी उनके लिए एक गंभीर मुद्दा हो सकता है, दबंग खान पहले ही बिग बॉस में अपना जलवा बिखर चुके हैं उनके होस्टिंग का अंदाज एक दम जुदा है और केबीसी में पसंद की पहली वजह उनका टीवी ऑडियंस से एक बेहतरीन कनेक्शन हो सकता है, अभी तक खान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सलमान खान के लिए KBC एक चुनौती

केबीसी की सफलता का सीधा श्रेय सदी के महानायक को जाता है उनके बोलने का ढंग और मैच्योरिटी ने शो को अलग पहचान दी साथ में शो के फॉर्मेट के अनुकूल हो जाना अमिताभ बखूबी जानते थे, जिस तरह से वह ऑडियंस के बीच अपने आपको प्रेजेंट करते थे कहीं होस्ट लगते थे तो कहीं एक सयाना आदमी जो अपने से छोटों को एक सलाह मशविरा जैसे देने लगते थे।

सलमान खान अपनी दमदार पर्सनेलिटी और यूनीकनेस के लिए जाने जाते हैं उनके बोलने का ढंग अमिताभ से एकदम जुदा है और जनरल अवेयरनेस जैसे सवालों को ऑडियंस के सामने किस प्रकार सल्लू रखते हैं यह उनके लिए एक चुनौती होगी। लेकिन कुछ भी हो अगर भाईजान केबीसी के इस सीजन को होस्ट करते हैं तो एक बात तो तय है कि शो में कुछ अलग एड ऑन जरूर होगा।

क्या कहते हैं दर्शक

कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह खबर जबसे वायरल हुई है लोगों ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है कुछ का कहना है कि सलमान इस शो के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं लेकिन बिग बी का जादू अलग है।

एक यूजर ने कहा कि बच्चन जी को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता, किसी ने कहा कि यह शो प्रेरणा का है ऐसे में सलमान कहीं अपने बिग बॉस वाला अवतार बीच में ले आएंगे तो गड़बड़ हो जाएगा। दर्शकों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं है अब देखना यह है कि क्या कुछ नया देखने को मिलेगा इस बार के बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में।

निष्कर्ष

अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं है कि अगला होस्ट कौन होगा लेकिन अगर सलमान करते हैं तो वह अमिताभ के बाद दूसरे एक्टर हैं जिनकी पकड़ हर वर्ग के ऑडियंस में है ऐसे में यह बात तो पक्की है कि वह शो में कुछ नया तड़का जरूर लगाएंगे, लेकिन केबीसी का फॉर्मेट अभी तक उनके द्वारा किए गए सभी शोज से अलग है ऐसे में आप क्या सोचते हैं कि सलमान को KBC होस्ट करना चाहिए या नहीं!

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment