पंजाब बाढ़ पीड़ितों की राहत में आगे आए बॉलीवुड सितारे, मुश्किल वक्त में थामा लोगों का हाथ

भारत का 'अन्न भंडार' कहे जाने वाला राज्य पंजाब इस समय भयंकर बाढ़ की मार झेल रहा है सामान्य से चार गुना बारिश की वजह से सतलज,व्यास, रावी और घग्गर जैसी नदियां उफान में हैं। केवल सतलुज के बांध टूटने से ही 100 से ज्यादा गांव डूब गए।

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की राहत में आगे आए बॉलीवुड सितारे, मुश्किल वक्त में थामा लोगों का हाथ

हजारों लोग इस आपदा की मार से बेघर हो चुके हैं 30 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है सरकारें लगातार बचाव राहत भेज रही हैं इसके अलावा पूरा देश पंजाब के साथ है ऐसे में बॉलीवुड के कुछ कलाकारों ने पंजाब के लिए दुआओं के साथ राहत सामग्री व फंड दिया है जाने कौन हैं वह सितारे!

Akshay Kumar ने दिए ₹5 करोड़

खिलाड़ी कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए 5 करोड़ रुपए दान देते हैं आगे कहते हैं कि यह दान नहीं बल्कि एक प्रकार की 'सेवा' है। उन्होंने किसी NGO या संस्थान का नाम नहीं लिया कि यह पैसा किसे देंगे, लेकिन यह जरूर कहा कि बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए भोजन, दवाएं और रहने की व्यवस्था के लिए है। इसके पहले कुमार ने कोरोना में PM रिलीफ में ₹25 करोड़ और केरल बाद में ₹5 करोड़ डोनेट किए थे।

Sonu Sood की टीम ग्राउंड पर

सोनू सूद ने कहा कि पंजाब मेरी आत्मा है और हम प्रत्येक परिवार की मदद करेंगे,आपको बता दे कि मूल रूप से सोनू सूद पंजाब के ही रहने वाले हैं उनकी टीम कई जिलों पर राहत सामग्री पहुंचा रही है जिनसे सोनू सूद लगातार सम्पर्क में हैं। उन्होंने सूद चैरिटी फाउंडेशन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी लॉन्च किया है।

Randeep Hooda पहुंचे पीड़ितों के बीच

मूल रूप से हरियाणा झज्जर के रहने वाले रणदीप हुडा गुरूदासपुर पहुंच कर ग्लोबल सिख NGO के लिए वालंटियर बनकर पीड़ित लोगों के घरों में राहत सामग्री पहुंचाई और उनसे बात की। गुरदासपुर जिले में लगभग 324 गांवों में बाढ़ ने तबाही मचाई है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में लोगों से बढ़ चढ़ कर मदद करने की अपील की है, इसके पहले रणदीप मणिपुर, कश्मीर और केरल में आपदा के समय मदद पहुंचा चुके हैं।

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने मदद पहुंचाई

दिलजीत समेत कई पंजाबी स्टार्स बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए.

पंजाबी हीरो दिलजीत दोसांज ने 10 गांवों, अम्मी विर्क ने 200 गांवों को गोद लिया और फिल्म की रिलीज डेट बदली। गिप्पी ग्रेवाल ने पशुओं के लिए चारे से भरे ट्रक भेजें, सोनम बाजवा,शहनाज गिल ने भी NGO को मदद की और इंस्टाग्राम पर लगातार जागरूकता फैला रहे हैं।

पंजाब के लिए दुआ और मदद की अपील

पंजाब हमारे देश का सरताज है इस समय थोड़ा मुश्किलों में है सिनेमा इंडस्ट्री वालों की मदद काबिले तारीफ है राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म की पहले दिन की कमाई दान देने के लिए कहा है वहीं सलमान खान का बीइंग ह्यूमन ने रेस्क्यू के लिए 5 नावों डोनेट की हैं और स्थित सामान्य होने पर सलमान की टीम ने कहा है कि वह हुसैनीवाला बॉर्डर के आसपास के गांव गोद लेंगे।

विक्की कौशल ने कहा कि वह एक NGO के संपर्क में हैं और बड़ी मदद के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान, आलिया भट्ट, संजय दत्त जैसे सितारों ने पंजाब के लिए प्रार्थना की है करण जौहर ने हेल्पलाइन नंबर शेयर किया है। अगर आप भी डोनेट करना चाहते हैं तो सूद फाउंडेशन में वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं इसके अलावा ईश्वर से दुआ(Pray For Punjab)कीजिए कि पंजाब फिर खिलखिला उठे।

Support Us

भारतवर्ष की परंपरा रही है कि कोई सामाजिक संस्थान रहा हो या गुरुकुल, हमेशा समाज ने प्रोत्साहित किया है, अगर आपको भी हमारा योगदान जानकारी के प्रति यथार्थ लग रहा हो तो छोटी सी राशि देकर प्रोत्साहन के रूप में योगदान दे सकते हैं।

Amit Mishra

By Amit Mishra

नमस्कार! यह हमारी टीम के खास मेंबर हैं इनके बारे में बात की जाए तो सोशल स्टडीज में मास्टर्स के साथ ही बिजनेस में भी मास्टर्स हैं सालों कई कोचिंग संस्थानों और अखबारी कार्यालयों से नाता रहा है। लेखक को ऐतिहासिक और राजनीतिक समझ के साथ अध्यात्म,दर्शन की गहरी समझ है इनके लेखों से जुड़कर पाठकों की रुचियां जागृत होंगी साथ ही हम वादा करते हैं कि लेखों के माध्यम से अद्वितीय अनुभव होगा।

Related Posts

Post a Comment